AyodhyaVerdict : सुप्रीम कोर्ट के बाहर धारा 144 लागू, 500 पुलिसकर्मी और तीन कंपनी अर्धसैनिक बल तैनात

ayodhya supreme court verdict : देश के सबसे पुराने अयोध्या केस में सुप्रीम कोर्ट अब से कुछ ही देर बाद अपना फैसला सुनाने जा रहा है. पांच जजों की संवैधानिक पीठ इस फैसले को पढ़ेगी. जजों की पीठ सुबह 10.30 बजे कोर्ट में बैठेगी और इसके बाद फैसला सुनाएगी.

ayodhya supreme court verdict : देश के सबसे पुराने अयोध्या केस में सुप्रीम कोर्ट अब से कुछ ही देर बाद अपना फैसला सुनाने जा रहा है. पांच जजों की संवैधानिक पीठ इस फैसले को पढ़ेगी. जजों की पीठ सुबह 10.30 बजे कोर्ट में बैठेगी और इसके बाद फैसला सुनाएगी.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
AyodhyaVerdict : सुप्रीम कोर्ट के बाहर धारा 144 लागू, 500 पुलिसकर्मी और तीन कंपनी अर्धसैनिक बल तैनात

सुप्रीम कोर्ट के बाहर तैनात सुरक्षा बल( Photo Credit : एएनआई ट्वीटर)

ayodhya supreme court verdict : देश के सबसे पुराने अयोध्या केस में सुप्रीम कोर्ट अब से कुछ ही देर बाद अपना फैसला सुनाने जा रहा है. पांच जजों की संवैधानिक पीठ इस फैसले को पढ़ेगी. जजों की पीठ सुबह 10.30 बजे कोर्ट में बैठेगी और इसके बाद फैसला सुनाएगी. 40 दिन तक चली सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने 16 अक्टूबर को फैसला सुरक्षित रख लिया था. फैसला आने में अब कुछ ही देर बची है, इस बीच सुप्रीम कोर्ट के बाहर भारी संख्‍या में सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है. साथ ही पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें ः Ayodhya Verdict: आज SC सुनाएगा ऐतिहासिक फैसला, जानें, कब और कहां से शुरू हुआ था अयोध्या विवाद

प्रधान न्‍यायाधीश रंजन गोगोई (CJI Ranjan Gogoi) की अध्‍यक्षता में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की संविधान पीठ शनिवार को सुबह 10:30 बजे ऐतिहासिक और देश के सबसे पुराने मुकदमे में फैसला सुनाएगी. अयोध्‍या मामले पर फैसला सुनाने जा रहे सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ के पांचों जजों प्रधान न्‍यायाधीश रंजन गोगोई के साथ जस्टिस एसए बोबडे, डी वाई चंद्रचूड़, अशोक भूषण और एसए नज़ीर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. प्रधान न्‍यायाधीश रंजन गोगोई की अध्‍यक्षता वाली पांच जजों की संविधान पीठ आज अब से कुछ ही देर बाद फैसला सुनाने जा रही है. बताया जा रहा है कि मुख्य न्यायाधीश (CJI) रंजन गोगोई (Ranjan Gogoi) की सुरक्षा को जेड-प्लस कर दिया गया है. रंजन गोगोई इस मामले के पांच सदस्यीय संविधान पीठ का नेतृत्व कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें ः केंद्र सरकार अयोध्या मामले में आने वाले फैसले का श्रेय नहीं ले सकती : उद्धव

सीजेआई रंजन गोगोई ने शुक्रवार सुबह उत्‍तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी और पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह के साथ एक घंटे तक बैठक की और उत्‍तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की जानकारी ली. उत्‍तर प्रदेश के वरिष्‍ठ अफसरों ने उन्‍हें सुरक्षा तैयारियों से अवगत कराया. केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर योगी सरकार ने शु्क्रवार को ही पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू कर दिया है. अयोध्या को तो छावनी में बदल दिया गया है. चप्‍पे-चप्‍पे पर सुरक्षाबल गश्‍त कर रहे हैं. अयोध्‍या में बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिसमें पीएसी और अर्धसैनिक बलों की 60 कंपनियों (प्रत्येक में 90-125 कर्मियों) की तैनाती की गई है. हालात को काबू में रखने के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ली जा रही है.

यह भी पढ़ें ः अयोध्‍या पर फैसला : सोशल मीडिया पर पोस्‍ट करते समय आज यह बरतें सावधानी

सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर एक नोटिस के माध्यम से शुक्रवार शाम को जानकारी दी गई कि प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली संविधान पीठ शनिवार सुबह 10:30 बजे अयोध्‍या भूमि विवाद पर फैसला सुनाएगी. इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने 9 से 11 नवंबर तक प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने की घोषणा कर दी.

यह भी पढ़ें ः अयोध्‍या यानी जहां पर युद्ध न हो और अवध जहां किसी का वध न होता हो, जानें कुछ खास बातें

अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. आधी रात के बाद से ही सुप्रीम कोर्ट की तरफ जाने वाली भगवान दास रोड को बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया है साथ ही अत्याधुनिक हथियारों से लैस दिल्ली पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया. सुप्रीम कोर्ट के गेटों के बाहर दिल्ली पुलिस के 500 पुलिसकर्मी और तीन कंपनी अर्धसैनिक बलों को तैनात किया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट स्टाफ को भी उस ओर नहीं जाने दिया जा रहा. सुप्रीम कोर्ट के आसपास 3 लेयर सिक्योरिटी का इंतजाम किया गया है. दिल्ली के तमाम हिस्सों में सुरक्षा को बढ़ाते हुए पेट्रोलिंग में इजाफा किया.

Source : News Nation Bureau

Ayodhya Temple Supreme Court Ayodhya Case Verdict On Ayodhya Ayodhya Isuue High Alert In Ayodhya PM Modi On Ayodhya
      
Advertisment