राम मंदिर निर्माण पर संत समाज की अयोध्या में बैठक सोमवार को, हो सकता है बड़ा फैसला

मणिराम दास छावनी में होने वाली इस बैठक की अध्‍यक्षता रामजन्मभूमि न्यास अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास करेंगे. माना जा रहा है कि इस बैठक में संत समाज श्रीराम मंदिर निर्माण से जुड़ा कोई बड़ा फैसला ले सकता है.

मणिराम दास छावनी में होने वाली इस बैठक की अध्‍यक्षता रामजन्मभूमि न्यास अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास करेंगे. माना जा रहा है कि इस बैठक में संत समाज श्रीराम मंदिर निर्माण से जुड़ा कोई बड़ा फैसला ले सकता है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
राम मंदिर निर्माण पर संत समाज की अयोध्या में बैठक सोमवार को, हो सकता है बड़ा फैसला

सांकेतिक चित्र

नरेंद्र मोदी के दूसरी बार प्रधानमंत्री बनते ही राम मंदिर निर्माण पर चर्चा फिर से शुरू हो गई है. अयोध्या में मंदिर निर्णाण को लेकर संत समाज एक बार फिर मोर्चा खोलने जा रहा है. इस क्रम में अयोध्‍या में राम मंदिर निर्माण को लेकर संत सोमवार को बड़ी बैठक करने जा रहे हैं. मणिराम दास छावनी में होने वाली इस बैठक की अध्‍यक्षता रामजन्मभूमि न्यास अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास करेंगे. माना जा रहा है कि इस बैठक में संत समाज श्रीराम मंदिर निर्माण से जुड़ा कोई बड़ा फैसला ले सकता है.

Advertisment

विहिप भी होगी शामिल
सोमवार को होने वाली इस बैठक में अयोध्या के संत महंत शामिल होंगे. इसके अलावा विश्‍व हिंदू परिषद के नेता भी शामिल होंगे. संत समिति के अध्यक्ष महंत कन्हैया दास, रामजन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य डॉ रामविलास दास वेदांती, रामवल्लभा कुंज के अधिकारी राजकुमार दास, दशरथ महल के बिंदुगद्दाचार्य, रंगमहल के महंत रामशरण दास, लक्ष्मणकिलाधीश महंत मैथिली शरण दास, बड़ा भक्तमाल के महंत अवधेश दास भी इस बैठक में शामिल होंगे.

सुप्रीम कोर्ट में अटकी है सुनवाई
विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष चंपत राय, केंद्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह भी बैठक में शामिल होंगे. 7 जून से 15 जून तक न्यास अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के जन्मोत्सव पर राम मंदिर निर्माण पर महत्वपूर्ण चर्चा होगी. इसके पहले सर्वोच्च न्यायालय में राम मंदिर को लेकर अहम मामले की सुनवाई लगातार तारीख पर तारीख के कारण अटकी हुई है.

HIGHLIGHTS

बैठक में संत समाज श्रीराम मंदिर से जुड़ा कोई बड़ा फैसला ले सकता है.
सोमवार को होने वाली बैठक में अयोध्या के संत महंत शामिल होंगे.
सर्वोच्च न्यायालय में अटकी है राम मंदिर पर सुनवाई.

Source : News Nation Bureau

PM modi Ayodhya Saint Ram Temple Meeting Ramjanm Bhoomi Nyas
      
Advertisment