अयोध्या में राम मंदिर को लेकर सियासी घमासान जारी है. इस चर्चित मुद्दे पर साक्षी महाराज का बड़ा बयान सामने आया है. बीजेपी सांसद का कहना है कि राम मंदिर निर्माण के लिए 6 दिसंबर तिथि हो सकती है. देश के धर्माचार्यों ने साधु संतों ने सरकार को धर्म आदेश दिया है. संतों ने सरकार को अध्यादेश लाने का आदेश दिया है. इसमें आगे कहा गया है कि कुंभ आ गया है अब कोई रास्ता भी नहीं है. अभी नहीं तो कभी नहीं. अगर अयोध्या में मंदिर नहीं बना तो कभी भी मंदिर न बन सकता. संतों का कहना है कि चाहे तो सरकार अध्यादेश लेकर आये या कानून बनाये. राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए.
ऐसे में साक्षी महाराज का बड़ा बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है 2019 चुनाव के प्रारंभ से पहले अयोध्या में राम का भव्य मंदिर का निर्माण प्रारंभ हो जाएगा.'
साक्षी महाराज ने कमलनाथ पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा, 'कमलनाथ जैसे जाने कैसे कैसे पैदा हुए निपटने की बात करने लगे वो ही निपट गए. उन्होंने कहा, 'अब कमलनाथ की ही निपटने वाली है वो ही खत्म होने वाली है.'
और पढ़ें: Madhya Pradesh Election: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह बोले- हम सब चाहते हैं राम मंदिर बने, लेकिन...
साक्षी महाराज ने नेहरू पर भी विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा, 'नेहरू का अस्तित्व नहीं था. नेहरू से लेकर आज तक 60 साल देश को डकैतों की तरह लूटा गया है. नरेंद्र भाई मोदी ने कांग्रेस मुक्त का नारा दिया है आने वाले समय मे भारत कांग्रेस मुक्त होने वाला है.' साक्षी महाराज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी तीखा प्रहार करने से भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी पप्पू है कोई उन्हें मंदबुद्धि कहता है. राजनीति उनके बस की न है उन्हें अपनी ननिहाल इटली चला जाना चाहिए.'
VIDEO: अयोध्या में मांस मदिरा बैन करने की तैयारी
साक्षी महाराज ने ओमप्रकाश को भी आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा, 'आदमी को जब ज्यादा खाने को मिल जाता है तो अपच हो जाती है. मुझे लगता है ओमप्रकाश राजभर को अपच हो गई है. पार्टी में ज्यादा सम्मान मिल गया है.'
Source : News Nation Bureau