logo-image

शिवसेना ने संसद में राम मंदिर का मुद्दा उठाया, 'मोदी-योगी सत्ता में, राम खड़े हैं तंबू में' के लगाए नारे

शिवसेना सदस्यों ने बुधवार को अयोध्या में जल्द से जल्द भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर संसद के अंदर और बाहर प्रदर्शन किया.

Updated on: 12 Dec 2018, 04:50 PM

नई दिल्ली:

शिवसेना सदस्यों ने बुधवार को अयोध्या में जल्द से जल्द भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर संसद के अंदर और बाहर प्रदर्शन किया. शिवसेना सदस्य संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने एकत्रित हो गए. अपने हाथों में तख्तियां लिए इन सदस्यों ने 'हर हिंदू की यही पुकार, पहेल मंदिर फिर सरकार' का नारा लगाया. लोकसभा के अंदर भी, इन लोगों ने यह मुद्दा उठाया और विधानसभा अध्यक्ष के आसन के समक्ष एकत्रित हो गए.

शिवसेना सदस्यों ने यहां 'मोदी-योगी सत्ता में, राम खड़े हैं तंबू में' का नारा लगाया.

और पढ़ें: पूर्व यूपी सीएम अखिलेश यादव ने कहा, बीजेपी के खिलाफ जो भी सरकार बनेगी उसको समर्थन देगी सपा

शिवसेना सदस्य अरविंद सावंत ने यहां पत्रकारों से कहा, 'बीजेपी ने 2014 में राम मंदिर निर्माण का वादा किया था और अब समय आ गया है कि भाजपा अपना वादा पूरा करे.' उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर केंद्र को इस संबंध में अध्यादेश लाना चाहिए.