logo-image

अयोध्या : धर्म सभा में बोले रामभद्राचार्य, राम मंदिर पर 11 दिसंबर के बाद आएगा बड़ा फ़ैसला

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे शनिवार को अपनी पत्नी रश्मि और बेटे आदित्य के साथ भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या पहुंचे, जहां उन्होंने अपने परिवार के साथ पूजा-अर्चना की.

Updated on: 06 Dec 2018, 07:32 AM

नई दिल्ली:

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर रविवार को विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने धर्म सभा का आयोजन किया. इस धर्म सभा में पूरे देश से लाखों राम भक्त अयोध्या में जमा हुए. शिवसेना और वीएचपी के कार्यक्रम को देखते हुए अयोध्या में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. धर्म सभा में वीएचपी की तरफ से कहा गया कि मंदिर के लिए पूरी जमीन मिलनी चाहिए. वीएचपी के अंतरराष्ट्रीय सचिव चंपत राय ने कहा कि जमीन बंटवारे को कोई फॉर्मूला मंजूर नहीं है. सुन्नी वक्फ बोर्ड अपना केस वापस ले. वहीं, धर्मसभा में स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि 11 दिसंबर के बाद मंदिर पर बड़ा फैसला होगा. आचार संहिता की वजह से नहीं हो रहा फैसला. फैसले से मंदिर बनकर ही रहेगा. एक बड़े मंत्री ने मुझे भरोसा दिया है.

इससे पहले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे शनिवार को अपनी पत्नी रश्मि और बेटे आदित्य के साथ भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या पहुंचे, जहां उन्होंने अपने परिवार के साथ पूजा-अर्चना की. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह जानना चाहते है कि वास्तव में राम मंदिर का निर्माण कब शुरू होगा?

उन्होंने आगे कहा, जब बीजेपी को केंद्र में बहुमत हासिल है और पार्टी किसी भी प्रकार की गठबंधन बाधाओं से बंधी हुई नहीं है. उन्होंने कहा, 'मंदिर वहीं बनाएंगे, पर डेट नहीं बताएंगे. पहले ये बताइए आप (बीजेपी) मंदिर का निर्माण कब करेंगे. तब हम बातचीत करेंगे.'

calenderIcon 13:16 (IST)
shareIcon

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत राम मंदिर मुद्दे को लेकर नागपुर में धर्म सभा को करेंगे संबोधित.



calenderIcon 11:54 (IST)
shareIcon

रविवार सुबह राम लला के दर्शन के बाद उन्होंने कहा, 'अब हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए. अब चाहे कानून बनाओ, चाहे अध्यादेश लाओ लेकिन जल्द मंदिर बनाओ.'

calenderIcon 11:54 (IST)
shareIcon

उन्होंने कहा, 'शनिवार को जिन संतों ने मुझे आशीर्वाद दिया, मैंने उन्हें बताया कि जो काम हम शुरू करने वाले थे, वो उनके आशीर्वाद के बिना नहीं हो सकता. मंदिर कब बनेगा? उस तारीख का ऐलान होना चाहिए. हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए. चुनाव के समय सब लोग राम-राम करते हैं, चुनाव के बाद आराम करते हैं.'


 

calenderIcon 11:53 (IST)
shareIcon

उद्धव ने कहा, 'मंदिर नहीं बना सकते तो कहो कि नहीं हो पाएगा. चुनाव के समय मंदिर का मुद्दा नहीं उठाओ. अब हिंदू ताकतवर हो गया है, हिंदू मार नहीं खाएगा. यह सरकार मंदिर नहीं बनाएगी तो कौन बनाएगा? अगर मामला अदालत के पास ही जाना है तो चुनाव प्रचार के समय उसे इस्तेमाल न करें. बता दो कि भाइयो और बहनो हमें माफ करो, ये भी हमारा एक चुनावी जुमला था.'

calenderIcon 09:53 (IST)
shareIcon

अयोध्या: शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे राम लला के दर्शन कर अपने होटल में वापस पहुंचे, दोपहर 12 बजे मीडिया को संबोधित करेंगे.



calenderIcon 09:49 (IST)
shareIcon

डीआईजी अयोध्या ओमकार सिंह ने कहा, 'आज होने वाली धर्म सभा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के सभी इंतज़ाम किए गए है। हमने पार्किंग के लिए भी अलग से व्यवस्था की है ताकि ट्रैफिक की परेशानी न हो. बाईपास सुलभ रूप से चल रहा है और हमारी कोशिश होगी की यह ऐसे ही चलती रहे. 'दर्शन' आम रास्ते से ही होगी, हमलोग सब कुछ सुनियोजित तरीके से करेंगे.' 



calenderIcon 08:12 (IST)
shareIcon

उद्धव ठाकरे सुबह 9 बजे राम लला के दर्शन करेंगे, उसके बाद दोपहर 12 बजे मीडिया को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम 3 बजे उनका मुंबई वापस लौटने का कार्यक्रम है.

calenderIcon 08:04 (IST)
shareIcon

अयोध्या में सुरक्षा-व्यवस्था सख़्त कर दी गई है. अयोध्या में आज वीएचपी और शिवसेना अलग-अलग कार्यक्रम करने वाली है.