अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर रविवार को विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने धर्म सभा का आयोजन किया. इस धर्म सभा में पूरे देश से लाखों राम भक्त अयोध्या में जमा हुए. शिवसेना और वीएचपी के कार्यक्रम को देखते हुए अयोध्या में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. धर्म सभा में वीएचपी की तरफ से कहा गया कि मंदिर के लिए पूरी जमीन मिलनी चाहिए. वीएचपी के अंतरराष्ट्रीय सचिव चंपत राय ने कहा कि जमीन बंटवारे को कोई फॉर्मूला मंजूर नहीं है. सुन्नी वक्फ बोर्ड अपना केस वापस ले. वहीं, धर्मसभा में स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि 11 दिसंबर के बाद मंदिर पर बड़ा फैसला होगा. आचार संहिता की वजह से नहीं हो रहा फैसला. फैसले से मंदिर बनकर ही रहेगा. एक बड़े मंत्री ने मुझे भरोसा दिया है.
इससे पहले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे शनिवार को अपनी पत्नी रश्मि और बेटे आदित्य के साथ भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या पहुंचे, जहां उन्होंने अपने परिवार के साथ पूजा-अर्चना की. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह जानना चाहते है कि वास्तव में राम मंदिर का निर्माण कब शुरू होगा?
उन्होंने आगे कहा, जब बीजेपी को केंद्र में बहुमत हासिल है और पार्टी किसी भी प्रकार की गठबंधन बाधाओं से बंधी हुई नहीं है. उन्होंने कहा, 'मंदिर वहीं बनाएंगे, पर डेट नहीं बताएंगे. पहले ये बताइए आप (बीजेपी) मंदिर का निर्माण कब करेंगे. तब हम बातचीत करेंगे.'
Source : News Nation Bureau