अयोध्या विवाद सुलझाने में श्री श्री रविशंकर का प्रयास सराहनीय, करेंगे मदद: हाजी महबूब

महबूब ने श्री श्री रविशंकर को ख़त लिखखर अपना समर्थन जताया और रविशंकर के प्रयास की सराहना की।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
अयोध्या विवाद सुलझाने में श्री श्री रविशंकर का प्रयास सराहनीय, करेंगे मदद: हाजी महबूब

हाजी महबूब ने श्री श्री रविशंकर से की मुलाक़ात (एएनआई)

अयोध्या में रामजन्मभूमि विवाद को सुलझाने के उद्देशय से बाबरी मस्जिद के पक्षकार हाजी महबूब ने शनिवार को आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर से मुलाक़ात की।

Advertisment

इस मौके पर महबूब ने श्री श्री रविशंकर को ख़त लिखकर अपना समर्थन जताया और रविशंकर के प्रयास की सराहना की।

महबूब ने श्री श्री रविशंकर को दिए अपने ख़त में लिखा, 'मैं आपके इस अनूठे प्रयास की सराहना करता हूं और इस विषय में आपको जब भी किसी तरह की मदद की ज़रूरत होगी तो मैं सदा आपके लिए उपस्थित रहूंगा।'

हाजी महबूब ने लिखा, 'मैं ये जानकर काफी ख़ुश हूं कि आप हिंदू-मुस्लिम के बीच कौमी एकता और अमन को कायम रखते हुए मैत्रीपूर्ण वातावरण में इस मुद्दे को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।'

राहुल का पीएम पर हमला, कहा- झूठे सपने दिखाते हैं मोदी

इससे पहले शुक्रवार को हाजी महबूब ने कहा था कि 'विवादित 277 एकड़ क्षेत्र को छोड़कर राम चबूतरे तक मंदिर बने इसमें हमे कोई ऐतराज नहीं है, लेकिन विवादित क्षेत्र पर आने वाले फैसले का दोनों पक्षों को इंतजार करना चाहिए। साथ ही जो फैसला कोर्ट सुनाए उसका पालन भी करना चाहिए।'

हाजी महबूब ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट ही इसका सर्वमान्य निर्णय कर सकेगा। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने यह साफ कर दिया है कि सुनवाई जमीन को लेकर ही होगी। यह अच्छी पहल होगी।'

फिलिस्तीन के राष्ट्रपति अब्बास ने पीएम मोदी को दिया 'ग्रैंड कॉलर' सम्मान

Source : News Nation Bureau

Haji Mehboob Ayodhya Issue Sri Sri Ravi Shankar
      
Advertisment