राम मंदिर को लेकर संतों को थोड़ा धैर्य रखना चाहिए, कांग्रेस ने दिखाया दोहरापन: योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि राम मंदिर निर्माण को लेकर संत समाज को धैर्य रखने की जरूरत है। इसका समाधान जल्द ही आएगा।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि राम मंदिर निर्माण को लेकर संत समाज को धैर्य रखने की जरूरत है। इसका समाधान जल्द ही आएगा।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
राम मंदिर को लेकर संतों को थोड़ा धैर्य रखना चाहिए, कांग्रेस ने दिखाया दोहरापन: योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फोटो: IANS)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि राम मंदिर निर्माण को लेकर संत समाज को धैर्य रखने की जरूरत है। इसका समाधान जल्द ही आएगा। इसके लिए सामाजिक तनाव को कम किए जाने की जरूरत है।

Advertisment

महंत नृत्य गोपाल दास के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे योगी ने संतों द्वारा राम मंदिर का मुद्दा बार-बार उठाए जाने पर कहा, 'संतों को इस मुद्दे पर कुछ समय और धैर्य रखने की जरूरत है।'

उन्होंने कहा, 'हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में निवास करते हैं। यहां न्यायपालिका की अपनी भूमिका है। हमें उसकी मर्यादा को ध्यान में रखना होगा। संतों की भावना देश के बहुसंख्य लोगों की भी भावना है। इसका समाधान जरूर आएगा, लेकिन उसके लिए सामाजिक तनाव को बढ़ाने के बजाय खत्म करने की जरूरत है।'

गौरतलब है कि पूर्व सांसद व राम जन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य राम विलास दास वेदांती समेत कई संत राम मंदिर निर्माण को लेकर हो रही लेटलतीफी पर बीजेपी सरकार से नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, 'आज राम जन्मभूमि की बात वे लोग कर रहे हैं, जिन्होंने राम भक्तों पर गोलियां चलवाई थीं। भगवान राम की जन्मभूमि की पिछली सरकारों में जो उपेक्षा हुई है, वह किसी से छिपी नहीं है। पिछले एक साल में सरकार ने अयोध्या को वैश्विक पहचान दिलाने का काम किया है।'

इसके अलावा योगी ने अयोध्या के लिए बनी कई नई योजनाओं को संतों के समक्ष प्रस्तुत किया।

और पढ़ें: आपातकाल के 43 साल: अरुण जेटली ने इंदिरा गांधी की तुलना हिटलर से की

Source : IANS

BJP Yogi Adityanath Ayodhya Uttar Pradesh Ram Temple Ayodhya Dispute
      
Advertisment