अयोध्या विवाद पर SC में अगली सुनवाई 6 अप्रैल को, मुस्लिम पक्षकार ने की 1994 फैसले पर पुनर्विचार की मांग

सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्षकार की तरफ से वरिष्ठ वकील राजीव धवन ने 1994 के इस्माइल फारुखी फैसले पर दोबारा विचार करने की मांग की।

सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्षकार की तरफ से वरिष्ठ वकील राजीव धवन ने 1994 के इस्माइल फारुखी फैसले पर दोबारा विचार करने की मांग की।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
अयोध्या विवाद पर SC में अगली सुनवाई 6 अप्रैल को, मुस्लिम पक्षकार ने की 1994 फैसले पर पुनर्विचार की मांग

सुप्रीम कोर्ट

अयोध्या में विवादित ढांचे के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई जारी रही। सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्षकार की तरफ से वरिष्ठ वकील राजीव धवन ने 1994 के इस्माइल फारुखी फैसले पर दोबारा विचार करने की मांग की।

Advertisment

राजीव धवन ने अपनी दलील पेश करते हुए कहा कि 1994 का संविधान पीठ का फैसला अनुच्छेद 25 के तहत दिए आस्था के अधिकार को कम करता है।

धवन ने कहा, 'इस्लाम के तहत मस्ज़िद का बहुत महत्व होता है। एक बार मस्ज़िद बन जाए तो वो अल्लाह की संपत्ति मानी जाती है। उसे तोड़ा नहीं जा सकता।'

राजीव धवन ने कहा कि खुद पैग़ंबर मोहम्मद ने मदीना से 30 किमी दूर मस्ज़िद बनाई थी। इस्लाम में इसके अनुयायियों के लिए मस्ज़िद जाना अनिवार्य माना गया है।

यह भी पढें: अयोध्या विवाद: सुप्रीम कोर्ट ने कहा, समझौते के लिए नहीं बना सकते दबाव, 23 मार्च को अगली सुनवाई

उन्होंने कहा कि अयोध्या में विवादित ढांचे पर यह कह देना कि कोई जगह मस्ज़िद नहीं थी, उससे कुछ नहीं होता। किसने आदेश दिया कि वहां नमाज नहीं पढ़ी जाएगी।

आपको बता दें कि 1994 के इस्माइल फारुखी फैसले में मस्ज़िद को इस्लाम का अनिवार्य हिस्सा नहीं माना गया था।

इससे पहले अयोध्या मामले में 14 मार्च को दिए अपने अहम फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने तीसरे पक्ष द्वारा दायर हस्तक्षेप की सभी 32 याचिकाएं खारिज कर दीं थी।

अयोध्या मामले में अगली सुनवाई 6 अप्रैल को होगी।

यह भी पढें: मोहन भागवत ने फिर अलापा अयोध्या राग, कहा- राम मंदिर का निर्माण इच्छा नहीं संकल्प

Source : News Nation Bureau

Ayodhya ram-mandir babri-masjid Supreme Cour
      
Advertisment