Video अयोध्या विवाद: श्री श्री की कोशिशों पर बोले सीएम योगी- सबको पता है बातचीत का क्या होगा हश्र

राममंदिर विवाद सुलझाने में श्री श्री रविशंकर की कोशिशों पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सबको मालूम है कि इस कोशिश का क्या हश्र होगा।

राममंदिर विवाद सुलझाने में श्री श्री रविशंकर की कोशिशों पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सबको मालूम है कि इस कोशिश का क्या हश्र होगा।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
Video अयोध्या विवाद: श्री श्री की कोशिशों पर बोले सीएम योगी- सबको पता है बातचीत का क्या होगा हश्र

श्री श्री रविशंकर और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

राममंदिर विवाद सुलझाने में श्री श्री रविशंकर की कोशिशों पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सबको मालूम है कि इस बातचीत का क्या हश्र होगा।

Advertisment

सीएम योगी ने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई रोज़ करने वाला है ऐसे में इस तरह की कोशिश किस दिशा में जाएगी ये सबको पता है।

उन्होंने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई 5 दिसंबर से रोज करने जा रहा है। सबकों मालूम है कि इस बातचीत का क्या हश्र होगा... अगर कोई हल (विवाद का) संभव होता तो उस पर पहले ही सहमति बन गई होती।'

उन्होंने कहा, 'अगर इसके बाद भी कोई बातचीत करता है तो कोई बुराई नहीं है। सरकार इसमें शामिल नहीं है। अयोध्या यात्रा के दौरान मैंने कहा था कि अगर दोनों पक्ष एक समझौते पर पहुंचते हैं तो सरकार इस पर विचार कर सकती है। सरकार इस पर कोई भी कदम नहीं उठा सकती है क्योंकि मामला सुप्रीम कोर्ट में है।'

श्री श्री के साथ बुधवार को हुई मुलाकात पर उन्होंने कहा, 'हमारी अयोध्या मामले पर कोई बातचीत नहीं हुई। ये एक औपचारिक मुलाकात थी और वो लखनऊ में थे इसलिये मिलने आए थे।'

और पढ़े: अयोध्या यात्रा पर श्री श्री, कहा- 'ज्यादातर मुस्लिम राम मंदिर के विरोधी नहीं'

गुरुवार को उत्तर प्रदेश में राम मंदिर विवाद को सुलझाने की पहल में जुटे आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री ने अयोध्या यात्रा के दौरान कहा कि वह सौदे और संघर्ष की नहीं बल्कि सौहार्द की बात करने आए हैं।

श्री श्री ने कहा है, 'मुझे पता है कि कुछ लोग इससे सहमत नहीं होंगे लेकिन ज़्यादातर मुस्लिम राम मंदिर का विरोध नहीं कर रहे है।'

अयोध्या मसले का बातचीत से हल निकालने को लेकर मध्यस्थता कर रहे श्री श्री रविशंकर गुरुवार को राम जन्मभूमि के सभी दावेदारों से मुलाकात करने अयोध्या में थे। 

और पढ़े: केंद्र ने एंटी प्रॉफीटियरिंग अथॉरिटी के गठन को दी मंजूरी

Source : News Nation Bureau

Supreme Court CM Yogi Sri Sri Ravi Shankar Ayodhya Dispute
      
Advertisment