अयोध्या विवाद: रिज़वी ने मस्जिद निर्माण की बात करने वाली एआईएमपीएलबी को बताया आतंकी संगठन

शिया वक़्फ बोर्ड के चेयरमेन वसीम रिज़वी ने कहा कि एआईएमपीएलबी पाक और सऊदी अरब के आतंकी संगठनों के इशारे पर काम करती है।

शिया वक़्फ बोर्ड के चेयरमेन वसीम रिज़वी ने कहा कि एआईएमपीएलबी पाक और सऊदी अरब के आतंकी संगठनों के इशारे पर काम करती है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
अयोध्या विवाद: रिज़वी ने मस्जिद निर्माण की बात करने वाली एआईएमपीएलबी को बताया आतंकी संगठन

वसीम रिज़वी, शिया वक़्फ बोर्ड के चेयरमेन

अयोध्या विवाद को लेकर अब मुस्लिम संगठनों के बीच ही मतभेद दिखने लगा है।

एक तरफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) का कहना है कि वो इस बारे में किसी तरह के समझौते के लिए तैयार नहीं है तो वहीं शिया वक़्फ बोर्ड के चेयरमेन वसीम रिज़वी ने एआईएमपीएलबी को आतंकी संगठन बता दिया है।

Advertisment

वसीम रिज़वी ने एआईएमपीएलबी पर निशाना साधते हुए कहा, 'भारत के मुसलमानों से जुड़े ज़्यादातर मसले पाक और सऊदी अरब के आतंकी संगठन तय करते हैं। एआईएमपीएलबी भी इन्हीं संगठनों की एक शाखा के तौर पर काम कर रही है। वह जानबूझकर उन आतंकी संगठनों के इशारे पर देश के अंदर का माहोल ख़राब करने की कोशिश कर रहे हैं।'

और पढ़ें- अयोध्या विवाद: मस्जिद का निर्माण मुसलमानों के लिए आस्था का विषय, समझौते का सवाल नहीं- AIMPLB

इससे पहले एआईएमपीएलबी ने अयोध्या विवाद पर सुलह की सलाह देने वाले बोर्ड के कार्यकारी सदस्य मौलाना सैयद सलमान हुसैन नदवी को संगठन से बाहर निकालते हुए कहा था कि बाबरी मस्जिद जैसे संजीदा मामले में जहां करोंड़ो मुसलमानों की इससे आस्था जुड़ी है, ऐसे में मुस्लिम समुदाय किसी भी तरह से त्याग या ज़मीन दान करने की बात सोच भी नहीं सकता।

वहीं इस मामले में एआईएमपीएलबी से बर्ख़ास्त सदस्य नदवी का कहना है, 'शरीयत में मस्जिद के स्थानांतरण को लेकर रास्ता बताया गया है। मैं हिंदू-मुस्लिम एकता को बरकरार रखते हुए इस मुद्दे को सुलझाने की बात कर रहा हूं। मैं अयोध्या में साधु-संतो से मुलाक़ात करुंगा इसके अलावा पूरे भारत के हिंदू भाइयों से इस बारे में चर्चा करूंगा।'

और पढ़ें- राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद: AIMPLB ने सलमान नदवी को निकाला, कहा- हम पुराने रुख पर कायम

Source : News Nation Bureau

Ayodhya pakistan AIMPLB wasim rizvi
Advertisment