राम जन्मभूमि विवाद: नदवी पर घूस का आरोप लगाने वाले अमरनाथ मिश्रा निलंबित

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के सदस्य मौलान सलमान हसनी नदवी के खिलाफ बयान देने पर अयोध्या सदभावन समन्वय महासमिति के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा को पद से निलंबित कर दिया गया है।

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के सदस्य मौलान सलमान हसनी नदवी के खिलाफ बयान देने पर अयोध्या सदभावन समन्वय महासमिति के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा को पद से निलंबित कर दिया गया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
राम जन्मभूमि विवाद: नदवी पर घूस का आरोप लगाने वाले अमरनाथ मिश्रा निलंबित

अमरनाथ मिश्रा (फोटो - ANI)

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के सदस्य मौलान सलमान हसनी नदवी के खिलाफ बयान देने पर अयोध्या सदभावन समन्वय महासमिति के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा को पद से निलंबित कर दिया गया है।

Advertisment

अमरनाथ मिश्रा पर यह कार्रवाई राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण व्यास की तरफ से किया गया है। बीते दिनों अमरनाथ मिश्रा ने आरोप लगाया था कि नदवी ने अयोध्या में मस्जिद के लिए जमीन, पैसा और पद की मांग की थी।

मिश्रा ने कहा, 'मैं इस मसले पर किसी मोल भाव के पक्ष में नहीं हूं, आखिर मैंने क्या गैर कानूनी किया है? क्या राम मंदिर निर्माण की बात करना गैर कानूनी है लेकिन एक आदमी बगदादी को प्रोफिट और अयोध्या को मक्का की तरह बनना चाहता है तो क्या यह जायज और कानूनी है?'

और पढ़ें- PNB घोटाला: CVC ने वित्त मंत्रालय और बैंक के अधिकारियों को किया तलब

अमरनाथ मिश्रा ने साफ किया कि वो बीते 30 साल से राम मंदिर के लिए काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि 14 मार्च से राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट में शुरू हो रही सुनवाई में वो वरिष्ठ वकीलों की मदद करते रहेंगे।

मिश्रा ने आरोप लगाया कि अयोध्या को मक्का बनाने की साजिश रची जा रही है। पांच फरवरी को मिश्रा ने कहा था कि वो नदवी से मिले थे और बाबरी मस्जिद और राम जन्मभूमि को लेकर बातचीत हुई थी जिसके बाद उनकी चिट्ठी आई थी और उसमें कई मांगे थी।

और पढ़ें: कांग्रेस का PM पर तंज, 'चौकीदार सो रहा था, चोर भाग गया'

Source : News Nation Bureau

Ayodhya Dispute Amarnath Mishra Ayodhya Sadbhavna Samnvyay
      
Advertisment