/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/22/p-chidambaram8-16.jpg)
पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी का अयोध्या कनेक्शन
सुप्रीम कोर्ट में पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी से बचने के लिए दायर याचिका पर सुनवाई नहीं हो पाई और बुधवार देर शाम पी चिदंबरम को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि एक दिन पहले ही मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने पी चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद से उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी. पी चिदंबरम की गिरफ्तारी के पीछे अयोध्या विवाद का कनेक्शन होने की बात कही जा रही है. आइए जानते हैं कैसे?
यह भी पढ़ें : गिरफ्तार न होते पी चिदंबरम तो कांग्रेस को पेश आती ये बड़ी मुसीबत
करीब एक साल पहले वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने अयोध्या मामले की रोजाना सुनवाई का विरोध किया था. कपिल सिब्बल का तर्क था कि अयोध्या मामले की रोजाना सुनवाई होने से किसी खास राजनीतिक दल को इसका लाभ मिल सकता है. इसलिए ऐसा नहीं होना चाहिए. कपिल सिब्बल ने यह भी कहा था कि राम मंदिर और अयोध्या प्रकरण पर सुनवाई लोकसभा चुनाव 2019 के बाद होना चाहिए.
यह भी पढ़ें : 1750000000 रुपये! गिनती कर जानिए पी चिदंबरम की संपत्ति
बुधवार को पी चिदंबरम को बचाने के लिए वहीं कपिल सिब्बल सुप्रीम कोर्ट में उतरे तो सुनवाई कर रहे जज जस्टिस रमन्ना ने मामला सुनने से इनकार करते हुए सीजेआई (मुख्य न्यायाधीश) रंजन गोगोई को रेफर कर दिया. इत्तेफाक देखिए कि चीफ जस्टिस अयोध्या विवाद की सुनवाई में व्यस्त थे और पी चिदंबरम की याचिका पर सुनवाई नहीं हो पाई और पी चिदंबरम को बुधवार देर शाम सीबीआई ने उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया.
HIGHLIGHTS
- अयोध्या मामले की रोजाना सुनवाई के विरोध में थे कपिल सिब्बल
- चिदंबरम की पैरवी करने उतरे तो अयोध्या केस की सुनवाई में थे सीजेआई