अयोध्या विवाद में कांग्रेस ने कानून की दी दुहाई, कही ये बड़ी बात

कांग्रेस कार्यकारिणी समिति के सदस्य जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) ने विवादित स्थल पर राम मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण करने की वकालत की है.

author-image
Vikas Kumar
New Update
अयोध्या विवाद में कांग्रेस ने कानून की दी दुहाई, कही ये बड़ी बात

अयोध्या विवाद में कांग्रेस ने कानून की दी दुहाई( Photo Credit : फाइल फोटो)

अयोध्या विवाद (Ayodhya Case) मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का फैसला आने से पहले कांग्रेस (Congress) ने कानून की दुहाई देते हुए कहा कि सभी को शीर्ष अदालत के फैसले का सम्मान करना चाहिए. पार्टी के नेता फैसला आने पर पड़ने वाले असर को लेकर सतर्क हैं.

Advertisment

कांग्रेस कार्यकारिणी समिति के सदस्य जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) ने विवादित स्थल पर राम मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण करने की वकालत की है, लेकिन उनका कहना है कि कानून का पालन होना चाहिए.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने एक मीडिया एजेंसी से बातचीत में कहा कि एक हिंदू के तौर पर मैं चाहता हूं कि वहां मंदिर होना चाहिए, लेकिन देश का कानून भी है. सुप्रीम कोर्ट का जो भी आदेश हो वह सबको स्वीकार्य होना चाहिए.

यह भी पढ़ें: 50-50 फॉर्मूले पर अटकी BJP- शिवसेना, आज सीएम फडणवीस करेंगे राज्यपाल से मुलाकात

आदेश जल्द से जल्द आना चाहिए और इस मसले पर सारी बहस को विराम देना चाहिए. यह उस दिशा में बढ़ने का समय है जिससे सभी समुदाय सौहार्द से एकजुट होकर रहें.

कांग्रेस इस रुख पर कायम है कि आदेश जो भी आए उसे सभी पक्षों को स्वीकार करना चाहिए. हाल ही में बरेली में हुई उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) कांग्रेस समिति की कार्यशाला में भी राम मंदिर का मसला उठाया गया. एक सूत्र ने बताया कि इस मसले पर कुछ देर विचार-विमर्श किया गया.

यह भी पढ़ें: 'कुत्ते की तरह' हुई बगदादी की मौत, IS सरगना ने ऐसा अंत कभी सोचा भी नहीं होगा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अयोध्या विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है. प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई अगले महीने सेवानिवृत्त होने वाले हैं और उम्मीद की जाती है कि उनकी सेवानिवृत्ति से पहले इस मामले में फैसला आ सकता है.

HIGHLIGHTS

  • अयोध्या राम मंदिर का फैसला आने से पहले कांग्रेस ने की मंदिर बनने की वकालत. 
  • कांग्रेस पार्टी के नेता फैसला आने पर पड़ने वाले असर को लेकर सतर्क हैं.
  • कांग्रेस के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट का जो भी आदेश हो वह सबको स्वीकार्य होना चाहिए.

Source : IANS

Ayodhya Case Supreme Court Jitin Prasad congress Uttar Pradesh
      
Advertisment