शहर के पुलिस आयुक्त संजय बार्वे ने मुंबईवासियों से अयोध्या मामले में फैसला आने के बाद यहां शांति और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की बृहस्पतिवार को अपील की. बार्वे ने दक्षिण मुंबई में हज हाउस में एकत्र हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों से कहा, "हमें अपने शहर का ख्याल रखना चाहिये." दिसंबर 1992 में अयोध्या में बाबरी मस्जिद का विवादित ढांचा ढहाये जाने के बाद मुंबई दंगों का गवाह बना था. उच्चतम न्यायालय शीघ्र ही राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में फैसला सुना सकता है.
Source : भाषा