अयोध्या विवादः कार सेवकों ने तालिबानियों की तरह बाबरी मस्जिद पर किया था हमला

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्षकारों की ओर से पेश वकील राजीव धवन ने कहा कि कार सेवकों ने तालिबानियों की तरह मस्जिद पर अटैक किया था।

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्षकारों की ओर से पेश वकील राजीव धवन ने कहा कि कार सेवकों ने तालिबानियों की तरह मस्जिद पर अटैक किया था।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
अयोध्या विवादः कार सेवकों ने तालिबानियों की तरह बाबरी मस्जिद पर किया था हमला

सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)

अयोध्या विवाद को लेकर जारी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सुन्नी वक्फ बोर्ड और मुस्लिम पक्षकारों की ओर से पेश वकील राजीव धवन ने कहा कि छह दिसंबर को कार सेवकों ने तालिबानियों की तरह बाबरी मस्जिद पर हमला किया था।

Advertisment

सुनवाई के दौरान राजीव धवन ने कहा, 'हिंदुओं ने तालिबानियों की तरह मस्जिद पर हमला किया था। छह दिसंबर को कार सेवकों की ओर से किया गया हमला आतंकी हमले की तरह था।'

बता दें कि अयोध्या विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। हालांकि शिया वक्फ बोर्ड ने कोर्ट में कहा कि वह इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा मुसलमानों को दी गई एक तिहाई भूमि दान करना चाहते हैं जिससे कि वहां राम मंदिर बनाया जा सके।

और पढ़ेंः शिया वक्फ बोर्ड ने कहा, मुसलमानों के हिस्से की जमीन राम मंदिर के लिए दान की जाए

शिया बोर्ड ने कहा, 'देश में एकता, शांति और सद्भावना के लिए वो विवादित जमीन के मुस्लिम वाले हिस्से को राम मंदिर निर्माण के लिए हिंदुओं को देने के लिए तैयार है।'

बता दें कि राम मंदिर भूमि विवाद पर जारी सुनवाई में अब तक सुप्रीम कोर्ट में मुस्लिम पक्षों की दलीलें सुनी है। मुस्लिम पक्ष से पहले चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एस ए नजीर की विशेष पीठ ने 17 मई को हिंदू संगठनों की तरफ से पेश दलीलें सुनी थीं।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Supreme Court Ayodhya Case Hindus Rajiv Dhawan acted like Taliban
Advertisment