निजी क्षेत्र के बैंक एक्सिस बैंक ने सेविंग एकाउंट पर ब्याज दरों में कटौती की घोषणा की है। बैंक ने 50 लाख रुपये तक की रकम पर 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है। इस फैसले के बाद अब ब्याज दर 3.5 फीसदी हो गई है।
बैंक ने साफ किया है कि पांच लाख से ऊपर की जमा राशि पर चार फीसद की ब्याज दर जारी रहेगी। जानकारी के मुताबिक बैंक ने नई दरों को आठ अगस्त से लागू कर दिया है।
इससे पहले एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक ने भी सेविंग्स बैंक से मिलने वाली ब्याज दरों में कटौती की थी। एसबीआई ने घटी ब्याज दरें 31 जुलाई से लागू हो की हैं।
एसबीआई ने सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज दरों को 0.5 फीसदी घटाया गया। बैंक ने बताया कि नई व्यवस्था के तहत बचत खाते में 1 करोड़ रुपए तक की जमा पर राशि पर एसबीआई 3.5 फीसदी ब्याज देगी।
और पढ़ें: शिया वक्फ बोर्ड ने SC में दिया हलफनामा, कहा-अयोध्या में विवादित भूमि पर बने राम मंदिर
इससे पहले ब्याज दर 4 फीसदी थी। हालांकि अगर बचत खाते में बैलेंस 1 करोड़ रुपए से ऊपर होगा तो आपको उसपर 4 फीसद का सालाना ब्याज ही मिलेगा। वहीं एसबीआई ने हाल ही में कुछ मैच्योरिटी के लिए टर्म डिपॉजिट रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती की थी।
और पढ़ें: JDU ने किसको दिया वोट? पार्टी बोली BJP, विधायक बोले कांग्रेस
Source : News Nation Bureau