Advertisment

संसद भवन में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए आपदा प्रबंधन को लेकर आयोजित हुआ जागरूकता सत्र

संसद भवन में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए आपदा प्रबंधन को लेकर आयोजित हुआ जागरूकता सत्र

author-image
IANS
New Update
Awarene eion

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

आपदा प्रबंधन को लेकर बुधवार को संसद भवन परिसर में जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन संसद भवन परिसर में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए किया गया था।

एनडीएमए, एनडीआरएफ और संसद सुरक्षा सेवा द्वारा आपदा प्रबंधन पर आयोजित कार्यक्रम के तहत संसद भवन परिसर में एनडीआरएफ द्वारा एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। इसके दौरे के दौरान एनडीआरएफ के डीजी अतुल करवाल ने लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला को आपदा प्रबंधन में उपयोग में लाए जाने वाले विभिन्न उपकरणों के विषय में जानकारी दी। बिरला ने तुर्की और सीरिया में हाल ही में आयोजित ऑपरेशन दोस्त में भाग लेने वाले एनडीआरएफ कर्मियों को सम्मानित भी किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोक सभा अध्यक्ष ने एनडीएमए और एनडीआरएफ के जवानो एवं अधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि भारत की भौगोलिक, सामाजिक, आर्थिक विविधता के कारण आपदा प्रबंधन देश के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

बिरला ने एनडीआरएफ को आपदा प्रबंधन में आमजन के लिए जीवन रेखा बताते हुए कहा कि यह पूरे विश्व में आपदा प्रबंधन दस्ते के रूप में ख्याति प्राप्त संस्था है। त्वरित कार्यवाही को एनडीआरएफ की विशेषता बताते हुए उन्होंने आगे कहा कि सभी अत्याधुनिक उपकरणों तथा परंपरागत उपायों की सहायता से एनडीआरएफ के जवान अपना कार्य उत्कृष्टता और सम्पूर्ण समर्पण के साथ करते हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment