Corona से हर रोज औसत 2 हजार मौत, दूसरी लहर ने ली देश में 2 लाख जान

कोरोना की शुरुआत से फिलवक्त तक देश में 3,63,029 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Corona Deaths

कोरोना से सबसे ज्यादा लोग मरे अमेरिका में.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण की जानलेवा दूसरी लहर ने देश में जमकर तबाही मचाई. अगर आंकड़ों में इसे देखें तो दूसरी लहर में भारत (India) में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2 लाख के पार पहुंच चुकी है. इस तरह देखें तो 2020 में महामारी शुरू होने के बाद से हर 5 में 3 मौतें कोरोना संक्रमण से हुई हैं. दूसरी लहर की शुरुआत के बाद एक मार्च से अब तक देश में कोरोना ने रोजाना औसतन करीब 2000 लोगों की जान ली है. दूसरी लहर में होने वाली मौतें अबतक देश में हुई सभी कोविड मौतों का लगभग 57 फीसदी है. इस तरह देखें तो कोरोना की शुरुआत से फिलवक्त तक देश में 3,63,029 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई.

Advertisment

भारत में सुधर रहे हालात
हालांकि भारत के मामले में राहत की बात यह है कि बीते 3 हफ्तों से कोरोना के रोजाना आने वाले मामलों में कमी देखी जा रही है. हालांकि मौतों का आंकड़ा जरूर चिंता का सबब बना हुआ है. जून के पहले हफ्ते में करीब 16,300 लोगों की मौत हुई है. कुल मौतों के आंकड़ों में सुधार भी किया गया जिसमें महाराष्ट्र में 11,583, बिहार में 3951 और उत्तराखंड में 779 मौतें शामिल हैं. पिछले दो दिनों में ही 5,873 मौतें जोड़ी गई हैं जिनमें से बिहार की 3,951 और बाकी महाराष्ट्र से हैं. बिहार से मिले मौतों के नए आंकड़ों के कारण ही देश में बुधवार को कुल मौतों का आंकड़ा 6 हजार पार कर गया था. हालांकि विशेषज्ञों ने मौत के सही आंकड़े उपलब्ध कराने का स्वागत भी किया और कहा कि इससे सटीक जानकारी मिलने में मदद होगी.

यह भी पढ़ेंः पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी चीफ जेपी नड्डा से सीएम योगी आदित्यनाथ आज कर सकते हैं मुलाकात

दूसरी लहर में सबसे ज्यादा संक्रमण भारत में
अगर हम कुल मामलों की बात करें तो देश में महामारी की शुरुआत के बाद करीब 62 फीसदी कोरोना मामले दूसरी लहर में सामने आए हैं. देश में 1 मार्च 2021 से अब तक 1.8 करोड़ मामले सामने आए, जबकि महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 2.9 करोड़ संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं, वहीं एक मार्च से अबतक ब्राजील में 65.7 लाख केस और अमेरिका में 48.7 लाख केस सामने आए हैं. अगर वैश्विक स्तर पर देखें तो कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा मौतें ब्राजील में हुईं. ब्राजील में बीते 102 दिनों के दौरान 2.25 लाख मौतें कोविड-19 संक्रमण से हुई हैं, जबकि अमेरिका में 1 मार्च से अब तक 82,738 मौतें हुई हैं. अमेरिका में कोरोना से अब तक कुल 6.1 लाख लोगों की जान जा चुकी है जो कि पूरी दुनिया में सबसे अधिक है.

HIGHLIGHTS

  • महामारी शुरू होने के बाद हर 5 में से 3 मौतें कोरोना संक्रमण से
  • कोरोना की शुरुआत से अब तक देश में 3,63,029 लोगों की मौत
  • अमेरिका में कोरोना से अब तक कुल 6.1 लाख लोगों की जान गई
covid-19 भारत INDIA Corona Deaths corona-virus America कोरोना संक्रमण कोविड-19 मृत्यु दर अमेरिका
      
Advertisment