बस पांच रुपये को लेकर हुए विवाद में ऑटो चालक की हत्या

बोरिवली में सीएनजी स्टेशन के कर्मचारियों ने पांच रुपये को लेकर हुए विवाद में 68 वर्षीय एक ऑटो चालक की जान ले ली.

बोरिवली में सीएनजी स्टेशन के कर्मचारियों ने पांच रुपये को लेकर हुए विवाद में 68 वर्षीय एक ऑटो चालक की जान ले ली.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
Murder

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो।)

बोरिवली में सीएनजी स्टेशन के कर्मचारियों ने पांच रुपये को लेकर हुए विवाद में 68 वर्षीय एक ऑटो चालक की जान ले ली. पुलिस ने बुधवार को बताया कि रामदुलार सरजू यादव मंगलवार शाम सीएनजी स्टेशन पर अपनी ऑटोरिक्शा में गैस भराने गए थे और वहां उन्होंने फोन कर अपने बेटे संतोष को भी मिलने के लिए बुलाया था.

Advertisment

यह भी पढ़ें- दिल्‍ली हाई कोर्ट ने कहा- एक और 1984 नहीं होने देंगे, अदालत में चला कपिल मिश्रा का वीडियो

उन्होंने बताया कि 205 रुपये की गैस भराने के बाद यादव ने कर्मचारी को 500 रुपये का नोट थमाया और बाकी 295 रुपये लौटाने को कहा. हालांकि, कर्मचारी ने पांच रुपये कम दिए. यादव ने जब पांच रुपये की मांग की तो गैस स्टेशन पर तैनात संतोष जाधव ने दोनों से बदसलूकी की और फिर अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर मारपीट की.

यह भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा पर राजनीति नहीं करे कांग्रेस, कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद का बड़ा बयान

अधिकारी ने बताया कि मारपीट से यादव अचेत हो गए और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित किया गया. कस्तूरबा मार्ग पुलिस स्टेशन के निरीक्षक निरीक्षक नामदेव शिंदे ने बताया, ‘‘हमने गैस स्टेशन के पांच कर्मचारियों को भारतीय दंड संहिता की धारा 302 और अन्य संबंधित प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया है.’’

Crime Murder Auto Driver Murder
      
Advertisment