Road Accident: सड़क दुर्घटना का दर्दनाक Video, लॉरी ने ऑटो को मारी टक्कर दूर छिटक सड़क पर गिरे बच्चे 

Road Accident: आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में यह हादसा हुआ. यहां पर एक ऑटो और लॉरी की टक्कर में आठ बच्चे घायल हो गए

Road Accident: आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में यह हादसा हुआ. यहां पर एक ऑटो और लॉरी की टक्कर में आठ बच्चे घायल हो गए

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
road accident

road accident ( Photo Credit : social media )

Road Accident:  विशाखापत्तनम में एक सड़क दुर्घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यहां पर ऑटो और लॉरी में​ टक्कर के बाद करीब आठ स्कूली बच्चे घायल हो गए. यह घटना विशाखापत्तनम स्थित संगम शरत थिएटर के नजदीक हुई. इस दुर्घटना को अब तक सोशल मीडिया पर 20 हजार बार देखा जा चुका है. वीडियो में दिख रहा है कि एक लॉरी तेजी से एक चौराहे को क्रॉस कर रही है. लॉरी ने जैसे ही चौराहे को क्रॉस किया एक ऑटो उससे जा टकराया. इस ऑटो में आठ बच्चे स्कूल निकल रहे थे. सुबह सात से आठ के बीच यह घटना हुई. टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो टकराकर दूर जाकर पलट गया. इसमें से कई बच्चे भी छिटक कर बाहर सड़क पर गिर पड़े. दुघर्टना को देखकर यहां से गुजर रहे आम राहगीर बच्चों की मदद करने के लिए पहुंचे. उन्होंने सभी बच्चों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया. 

Advertisment

ये भी पढ़ें: Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में एक फिर हवा हुई जहरीली, जानें अपनी जगह का AQI लेवल    

आठ स्कूली बच्चे घायल हो गए

यहां के डीसीपी श्रीनिवास राव ने बताया कि विशाखापत्तनम के संगम शरत थिएटर जंक्शन पर एक ऑटो और ट्रक से टक्कर हो गई. इसमें आठ स्कूली बच्चे घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. इनमें से चार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. तीन छात्रों का इलाज जारी है. 

दोनों वाहनों के बीच भयानक टक्कर हो गई

वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार लॉरी की गति अनियंत्रित थी. ड्राइवर ने चौराहे पर अपनी स्पीड को कम नहीं किया. वहीं दूसरी ओर आठ बच्चों को स्कूल ले जा रहा ऑटो भी काफी तेज रफ्तार से आ रहा था. उसके ड्राइवर ने तेजी से सड़क पर टर्न लेना चाहा. मगर उस समय वह लॉरी की जद में आ गया और दोनों वाहनों के बीच भयानक टक्कर हो गई.  सड़क दुर्घटना में इस तरह के मामले ज्यादा लापरवाही के कारण होते हैं. अक्सर ज्यादा रफ्तार इसके लिए जिम्मेदार होती है. इस मामले में दोनों ओर से तेज रफ्तार वाहन की टक्कर देखी गई. अगर समय रहते रफ्तार को धीमा कर दिया जाता तो यह दुर्घटना नहीं होती. इस मामले में पुलिस ने ये वीडियों एक शॉप से रिकवर किया है. यह शॉप इस सड़क के बिल्कुल नजदीक थी.   

Source : News Nation Bureau

Visakhapatnam news today Visakhapatnam latest news Visakhapatnam road accident newsnation Road Accident newsnationtv
Advertisment