Advertisment

Live: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 समझौतों पर हस्ताक्षर, आतंकवाद और संगठित अपराध पर साथ काम को लेकर बनी सहमति

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल भारत दौरे पर आए हुए हैं। सोमवार को राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत भी किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया इसके बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
Live: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 समझौतों पर हस्ताक्षर, आतंकवाद और संगठित अपराध पर साथ काम को लेकर बनी सहमति

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री भारत पहुंचे, पीएम नरेंद्र मोदी ने किया स्वागत

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल भारत दौरे पर आए हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके साथ साझा बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ मिल कर शिक्षा क्षेत्र में आगे काम करेगा।

भारत-ऑस्ट्रेलिया ने 6 समझौतों पर साइन किए। इनमें आतंकवाद और संगठित अपराध जैसे 6 मुद्दों पर दोनों देशों के बीच सहमति बनी है। 

अन्य ख़ास बातें - 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 

# आतंकवाद और साइबर सुरक्षा जैसे मुद्दों के लिए विश्व की भागीदारी ज़रुरी- पीएम मोदी

# भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच आपसी सहयोग आगे बढ़ रहा है - पीएम मोदी 

# क्रिकेट का ज़िक्र कर प्रधानमंत्री ने साझा बयान की शुरुआत की - पीएम मोदी

# उम्मीद है ऑस्ट्रेलिया के साथ हमारे रिश्ते और मज़बूत होंगे - पीएम मोदी

# समाज के विकास के लिए शिक्षा का क्या महत्व है हम जानते हैं - पीएम मोदी

# शिक्षा के क्षेत्र में दोनों देशों का सहयोग आगे और बढ़ेगा - पीएम मोदी

# हम रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए भी मिलकर काम करेंगे - पीएम मोदी

# विज्ञान और तकनीक क्षेत्र में भी आगे कदम बढ़ाए जाएंगे - पीएम मोदी

# आपके भारत दौरे ने हमारे रिश्तों को नया आयाम दिया है- पीएम मोदी

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल

# हम यह सुनिश्चित करना जारी रखेंगे कि भारतीय छात्रों के लिए पढ़ाई के बेहतर अवसर मिले- मैल्कम टर्नबुल

सोमवार को राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत भी किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया इसके बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। गौरतलब है कि सितंबर 2015 में प्रधानमंत्री का पदभार संभालने के बाद टर्नबुल का पहला द्विपक्षीय भारत दौरा है।

इससे पहले उनके पूर्ववर्ती टोनी एबॉट सितंबर 2014 में भारत दौरे पर आए थे। टोनी एबॉट की भारत यात्रा के बाद नवंबर 2014 में प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था।

भारत की तारीफ करते हुए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की उपलब्धियां दुनिया के लिए मिसाल है। इसके अलावा उन्होंने भारत के साथ मिलकर काम करने की भी प्रतिबद्धता जताई है। 

मोदी की टर्नबुल के साथ दिन में द्विपक्षीय शिखर वार्ता होने की उम्मीद है। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर होना संभव है।

IPL से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi australia
Advertisment
Advertisment
Advertisment