औरंगाबाद हिंसा: पुलिस ने 25 लोगों को किया गिरफ्तार

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में दो समुदाय के बीच नल के कनेक्शन तोड़ने को लेकर हुए झड़प के मामले में पुलिस ने 25 लोगों को गिरफ्तार किया है।

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में दो समुदाय के बीच नल के कनेक्शन तोड़ने को लेकर हुए झड़प के मामले में पुलिस ने 25 लोगों को गिरफ्तार किया है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
औरंगाबाद हिंसा: पुलिस ने 25 लोगों को किया गिरफ्तार

औरंगाबाद हिंसा (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में दो समुदाय के बीच नल के कनेक्शन तोड़ने को लेकर हुए झड़प के मामले में पुलिस ने 25 लोगों को गिरफ्तार किया है। 24 आरोपियों को पुलिस कस्टडी में और 1 को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

सभी आरोपियों को रविवार को निचली अदालत में पेश किया गया।

औरंगाबाद हिंसा में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 40 से लोग घायल हो गए थे।

Advertisment

गौरतलब है कि 11 मई को औरंगाबाद में देर रात दो समुदायों में नल के कनेक्शन तोड़ने की वजह से विवाद हो गया था। इस विवाद के कुछ देर बाद ही जिले में तनाव बन गया जिसके बाद दो समुदाय के लोग सड़कों पर उतर आए और एक दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान भीड़ में शामिल कुछ उपद्रवियों ने सड़क पर मौजूद वाहनों में तोड़फोड़ करने के बाद इसमें आग लगा दी।

और पढ़ें: दिल्ली: आंधी-तूफान के कारण 70 फ्लाइट्स के रूट को बदला गया, मेट्रो भी प्रभावित

Source : News Nation Bureau

Aurangabad Aurangabad clashe
Advertisment