पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी (फाइल फोटो)
केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी समेत 9 आरोपियों के खिलाफ दिल्ली की अदालत में शुक्रवार को चार्जशीट दाखिल किया।
सीबीआई ने एसपी त्यागी के चचेरे भाई संजीव त्यागी और वकील गौतम खेतान के खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल की है।
पूर्व वायुसेना प्रमुख को 9 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन 26 दिसंबर को उन्हें जमानत दे दी गई थी।
सीबीआई का आरोप है कि त्यागी और दूसरे आरोपियों ने अगस्तावेस्टलैंड मामले में रिश्वत ली थी। इन लोगों ने हेलीकॉप्टर की खरीद में निर्माता को 53 करोड़ डॉलर का ठेका पाने में मदद की थी।
CBI files chargesheet against 9, including former IAF chief #SPTyagi in #AgustaWestland VVIP Chopper case.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 1, 2017
भारतीय वायुसेना के संचार बेड़े में इन 12 हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और दूसरे विशिष्ट व्यक्तियों की सवारी के तौर पर होना था।
जांच एजेंसी ने कहा कि कंपनी को रिश्वत लेकर फायदा पहुंचाया गया। यह रिश्वत कई कंपनियों से परामर्श सेवा के नाम पर लिया गया।
मामले में आरोपियों पर आपराधिक साजिश रचने, धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत 12 मार्च, 2013 को एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।
और पढ़ें: दार्जिलिंग हिंसा मामले में 'भगोड़ा' जीजेएम प्रमुख गुरुंग के खिलाफ लुक-आउट नोटिस जारी
HIGHLIGHTS
- अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी समेत 9 के खिलाफ चार्जशीट
- संजीव त्यागी और वकील गौतम खेतान के खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल
- जांच एजेंसी ने कहा, आरोपियों ने कंपनी से रिश्वत लेकर उसे फायदा पहुंचाया
Source : News Nation Bureau