राजौरी के डांगरी इलाके में हुए आतंकी हमले में आतंकियों की तलाश में जुटी राजौरी पुलिस ने एक ऑडियो जारी किया है. इस ऑडियो में राजौरी पुलिस कह रही है, हमले करने वाले आतंकी अभी भी राजौरी के पहाड़ी इलाके में छुपे हुए हैं. पुलिस को जानकारी मिली की कुछ लोग इनकी मदद कर रहे है और उन्हें सुरक्षाबलों की मूवमेंट की जानकारी भी दे रहे हैं. ऐसा करने वाले लोगों पर पुलिस की नजर है और जल्द ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: PM Modi ने शायरी से लेकर रिसर्च तक कांग्रेस को दिया मुंहतोड़ जवाब, जानें भाषण की 10 बड़ी बातें
पुलिस ने एक बार फिर ऐलान किया है की जो भी शख्स इन आतंकियों की जानकारी पुलिस को मुहैया करवाएगा तो उन्हें 10 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा. वहीं अगर राजौरी पुलिस की बात करें तो उन्होंने डांगरी हमले में शामिल आतंकियों को लेकर एक बड़ा अभियान जारी रखा है. इस तरह की खबरे हैं कि पुलिस ने आतंकियों को घेरा हुआ है. उनका बच पाना आसान नहीं है. लेकिन पुलिस को सूचना मिली है कि कुछ लोग आतंकियों की मदद कर रहे हैं.
इसको लेकर एक एडवाइजरी जारी की गई है. बरहाल डांगरी हमले के बाद राजौरी पुलिस ने लश्कर के तीन आतंकियो के एक बड़े मॉड्यूल को पकड़ने में सफलता हासिल की है. ये राजौरी में प्रेशर IED लगाकर बड़े हमले की साजिश रच रहा था.
HIGHLIGHTS
- आतंकी अभी भी राजौरी के पहाड़ी इलाके में छुपे हुए हैं
- इसको लेकर एक एडवाइजरी जारी की गई है
Source : News Nation Bureau