यूपी के बिजनौर में 3 मजारों में तोड़-फोड़ कर माहौल खराब करने का प्रयास, 2 लोग गिरफ्तार

यूपी के बिजनौर में 3 मजारों में तोड़-फोड़ कर माहौल खराब करने का प्रयास, 2 लोग गिरफ्तार

यूपी के बिजनौर में 3 मजारों में तोड़-फोड़ कर माहौल खराब करने का प्रयास, 2 लोग गिरफ्तार

author-image
IANS
New Update
Attempt to

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के शेरकोट थाना क्षेत्र में रविवार की शाम असामाजिक तत्वों ने चार अलग-अलग स्थानों पर मजारों पर तोड़फोड़ कर सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने का प्रयास किया। पुलिस ने घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

Advertisment

पुलिस अधीक्षक (बिजनौर) दिनेश सिंह ने बताया कि रविवार शाम को पीआरवी सूचना प्राप्त हुई। शेरकोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुतुब शाह थाने के पास स्थित एक मजार, हरेवली में जलाल शाह, घोसियावाला गांव की भूरे शाह मजार व एक अन्य मजार पर तोड़फोड़ की। मजार पर पड़ी चादर को भी जलाया गया।

एसपी ने कहा कि पुलिस ने आरोपी मोहम्मद कमाल और मोहम्मद आदिल गिरफ्तार किया, जिन्होंने भगवा रंग के कपड़े पहन रखे थे। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि शेरकोट में एक बड़ी सांप्रदायिक साजिश को रोका गया है। धार्मिक स्थलों में तोड़फोड़ करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। फील्ड अधिकारियों को और सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं और लगातार सोशल मीडिया की निगरानी भी चल रही है।

-

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment