/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/26/36-ATM.jpg)
नोटबंदी के 18वें दिन भी देश भर में लोगों को नकदी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार और रविवार को बैंक बंद होने के बाद लोगों के पास नकदी की जरूरतों को पूरा करने के लिए एटीएम ही एकमात्र सहारा है।
एटीएम से पैसे निकालने में लोगों को दो तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पहली समस्या सभी एटीएम का काम नहीं कर पाना है क्योंकि 2000 और 500 रुपये के नए नोटों के साइज में किए गए बदलाव के मुताबिक एटीएम की ट्रे में बदलाव नहीं किए गए हैं।
बेंगलुरू में रियलिटी चेक
एटीएम से नकदी निकालने की सीमा 2500 से घटाकर 2000 रुपये कर दी गई है। हालांकि पिछले एक हफ्ते में एटीएम और बैंकों के आगे लगी कतारों में कमी आई है लेकिन इसके बावजूद लोगों को नकदी की तंगी का सामना करना पड़ रहा है।
और पढ़ें: शनिवार और रविवार 2 दिन बंद रहेंगे बैंक, एटीएम के बाहर मचेगी अफरा-तफरी
दिल्ली में न्यूज नेशन की टीम
नोटबंदी के 18वें दिन न्यूज नेशन ने देश भर के एटीएम की जमीनी हकीकत की पड़ताल की। पड़ताल में कई एटीएम काम करते नहीं दिखे तो कई एटीएम के बाहर लोगों की लंबी कतारें दिखीं।
गुवाहटी में न्यूज नेशन ने किया रियलिटी टेस्ट
सरकार का कहना है कि कुछ दिनों की भीतर ही देश के सभी एटीएम से नए नोट निकलने लगेंगे। लेकिन अभी लोगों को एटीएम से पैसे निकालने के लिए जूझना पड़ रहा है।
जम्मू-कश्मीर में एटीएम की पड़ताल
और पढ़ें: 500 के नए नोट में सामने आयी खामियां, आरबीआई ने कहा प्रिंटिंग में हुई है गड़बड़ी
HIGHLIGHTS
- नोटबंदी के 18वें दिन न्यूज नेशन ने देश भर के एटीएम की जमीनी हकीकत की पड़ताल की
- नोटबंदी के 18वें दिन भी देश भर में लोगों को नकदी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है
Source : News Nation Bureau