एटीएम से पैसे निकालने के लिए हाथों में लिखवाई जा रही है क्रम संख्या

शनिवार ,रविवार और सोमवार तीन दिन बैंक बंद होने के कारण लोग के पास नोट निकालने का एकमात्र जरिया एटीएम ही बचा है।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
एटीएम से पैसे निकालने के लिए हाथों में लिखवाई जा रही है क्रम संख्या

ATM queue opt for the use of serial numbers in Moradabad (ANI)

शनिवार, रविवार और सोमवार तीन दिन बैंक बंद होने के कारण लोग के पास नोट निकालने का एकमात्र जरिया एटीएम ही बचा है। ऐसे में चारों तरफ अफरातफरी का माहौल है। हर कोई 3 दिन बैंक बंद होने की सूचना मिलते ही एटीएम की तरफ दौड़ रहा है। ऐसे में मुरादाबाद में एक अनोखा नजारा देखने को मिला।

Advertisment

यह भी पढ़ें- नोटबंदी: आज से 3 दिन बंद रहेंगे बैंक, बढ़ेंगी नकदी की किल्लत

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शहर में लंबी लंबी लाइन में लगे लोगों के हाथों पर क्रम संख्या लिखी गई ताकि किसी तरह की भगदड़ व अफरातफरी को रोका जा सके। लोगों ने अपने अपने क्रम संख्या के अनुसार लाइन में लगकर पैसे निकाले। हालांकि कि लोगों को इससे कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है पर वह फिर भी पीएम मोदी के इस फैसले की सरहाना कर रहे हैं।

बता दें कि नोटबंदी के बीच कैश के लिए चल रही मारामारी के बीच आज से 3 दिन तक बैंक बंद रहेंगे। महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से आज बैंक में छुट्टी रहेगी। इसके बाद 11 तारीख को रविवार को बैंक वैसे ही बंद रहेंगे। 12 दिसंबर को तीसरे दिन ईद-ए-मिलाद की छुट्टी रहेगी। यानी आपको अगले तीन दिन तक के लिए कैश के लिए सिर्फ एटीएम ही एकमात्र सहारा बनेंगे।

यह भी पढ़ें- नोटबंदी के बाद अब प्लास्टिक के नोट छापने की तैयारी में सरकार, लोकसभा में वित्त राज्यमंत्री ने दी जानकारी

Source : News Nation Bureau

banks ATM Holiday ATM queue
      
Advertisment