अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां को उनके पैतृक गांव बटेश्वर में सीएम योगी ने किया विसर्जित

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री यआदित्यनाथ ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां आगरा में उनके पैतृक गांव बटेश्वर में यमुना नदी में विसर्जित की।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री यआदित्यनाथ ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां आगरा में उनके पैतृक गांव बटेश्वर में यमुना नदी में विसर्जित की।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां को उनके पैतृक गांव बटेश्वर में सीएम योगी ने किया विसर्जित

योगी आदित्यनाथ (फोटो - ट्विटर)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां आगरा में उनके पैतृक गांव बटेश्वर में यमुना नदी में विसर्जित की। आदित्यनाथ हैलीकॉप्टर से बटेश्वर पहुंचे और बाद में रानी घाट गए, जहां जिला प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए थे।

Advertisment

उन्होंने पहले नदी किनारे मंदिर में पूजा की और फिर अस्थियां प्रवाहित की। वाजपेयी के दामाद रंजन भट्टाचार्य भी राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन के साथ मौजूद थे।

और पढ़ें: कढ़ी-चावल और खीर के शौकीन थे अटल बिहारी वाजपेयी, जानें क्यों जाते थे वो गोरखपुर

जिला अधिकारी ने कहा, 'आदित्यनाथ उस घर में भी गए, जहां वाजपेयी ने अपना बचपन बिताया था। 60 स्क्वायर यार्ड के उनके घर को स्मारक और संग्रहालय बनाया जाएगा।

और पढ़ें: अटल बिहारी वाजपेयी, माधुरी दीक्षित और गुलाब जामुन का मजेदार कनेक्शन, आप भी पढ़ें..

अधिकारी ने कहा, 'यहां एक छोटा पर्यटक सर्किट बनाया जाएगा, जिसके तहत यज्ञशाला, पार्क और कई मंदिर बनाए जाएंगे।'

Source : News Nation Bureau

Atal Bihari Vajpayee Yogi Aditaynath Bateshwar
Advertisment