लता मंगेशकर से चार साल बड़े थे अटल बिहारी वाजपेयी, फिर भी मानती थीं पिता

लता जी का जन्म 28 सितंबर 1929 को हुआ था. इसके बावजूद लता मंगेशकर उन्हें पिता जैसा मानती थीं.

author-image
Pradeep Singh
New Update
Lata   Atal

अटल बिहारी वाजपेयी और लता मंगेशकर( Photo Credit : News Nation)

लता मंगेशकर और अटल बिहारी वाजपेयी की उम्र में महज चार साल का अंतर था. अटल जी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को हुआ था. वहीं, लता जी का जन्म 28 सितंबर 1929 को हुआ था. इसके बावजूद लता मंगेशकर उन्हें पिता जैसा मानती थीं. अटलजी के निधन पर लता मंगेशकर ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा था- ऋषितुल्य पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के स्वर्गवास की बात सुनकर मुझे ऐसा लगा जैसा मेरे सिर पर पहाड़ टूटा है, क्योंकि मैं उनको पिता समान मानती थी और उन्होंने मुझे बेटी बनाया था. मुझे इतने प्रिय थे कि मैं उनको दादा कहके बुलाती थी. आज मुझे वैसा ही दुख हो रहा है जैसे, मेरे पिता के स्वर्गवास के समय हुआ था.

Advertisment

लता मंगेशकर ने इस तरह कविता के जरिए दी थी श्रद्धांजलि

''मेरे दद्दा अटलजी एक साधुपुरुष थे. हिमालय जैसे ऊंचे थे और गंगा जैसे पवित्र थे. मैंने उनकी कुछ कविताएं जब रेकॉर्ड की थी तब ये एक कविता अल्बम में नहीं थी. वो कविता मैं आज उनकी याद को अर्पण करती हूं.''

यह भी पढ़ें: लताजी के पिता दीनानाथ मंगेशकर से भी था सावरकर का नजदीकी रिश्ता

लता मंगेशकर का मुंबई में रविवार को हुआ निधन  

स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का मुंबई (Mumbai) में आज (रविवार को) निधन हो गया. लता मंगेशकर की याद में केंद्र सरकार ने दो दिन का राष्ट्रीय शोक (Two Day National Mourning) घोषित किया है. 6 और 7 फरवरी 2022 को देश में राष्ट्रीय शोक रहेगा. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह घोषणा की है. इस दौरान देश का तिरंगा झंडा लता मंगेशकर की याद में आधा झुका रहेगा. आज शाम 6.30 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. स्वर कोकिला लता मंगेशकर की अंतिम विदाई राजकीय सम्मान के साथ की जाएगी. उनके निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सहित कई दिग्गज नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है. 

HIGHLIGHTS

  • लता जी का जन्म 28 सितंबर 1929 को हुआ था
  • लता मंगेशकर अटल बिहारी वाजपेयी को पिता जैसा मानती थीं
  • लता मंगेशकर का मुंबई में रविवार को निधन हो गया
yet believed in father Atal Bihari Vajpayee lata mangeshkar death news Lata Mangeshkar Vajpayee was four years older than Lata
      
Advertisment