देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी हमारे बीच नहीं रहे। एक शानदार जीवन जीने के बाद अटल बिहारी वाजपेयी दुनिया को अलविदा कह गए। लेकिन यादों, तस्वीरों और वीडियो के जरिए वे हमेशा हमारे बीच जिंदा रहेंगे।
अटल बिहारी वाजपेयी एक जिंदादिल शख्सियत में शुमार थे। अटल जी का एक वीडियो उनकी इसी जिंदादिली को दिखाता है जिसमें वो डांस करते नजर आते हैं। वीडियो होली का है जिसमें वो लोगों के साथ ठुमके लगा रहे हैं।
2003 में राष्ट्रीय बहादुरी पुरस्कार समारोह में पूर्व प्रधामंत्री अटल जी एक बच्चे को गोद में उठाते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को देखकर ऐसा नहीं लगता कि वो अब हमारे बीच नहीं हैं।
एक वीडियो में अटल बिहारी वाजपेयी पीएम मोदी को गले लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं जब वो बीजेपी के कार्यकर्ता हुआ करते थे।
बता दें कि आज यानी 16 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का एम्स में निधन हो गया। 93 साल के अटल जी 11 जून से एम्स में भर्ती थे।
और पढ़ें : अटल बिहारी के निधन पर सात दिन का राष्ट्रीय शोक, जानें क्या हैं नियम
Source : News Nation Bureau