VIDEO: जब अटल बिहारी वाजपेयी ने गुजरात के तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी को पढ़ाया था 'राजधर्म' का पाठ

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री रहे नरेंद्र मोदी को राजधर्म का पाठ पढ़ाया था।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री रहे नरेंद्र मोदी को राजधर्म का पाठ पढ़ाया था।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
VIDEO: जब अटल बिहारी वाजपेयी ने गुजरात के तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी को पढ़ाया था 'राजधर्म' का पाठ

अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी (फोटो: @IndiaHistorypic)

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सिर्फ नेताओं के ही नहीं, बल्कि पूरे देशवासियों के दिलों में बसते हैं। उन्होंने राजनीति को कभी मानवता पर हावी नहीं होने दिया। सही को सही और गलत को हमेशा गलत बताया। यही वजह है विरोधी भी उनके शब्दों को तवज्जो देते थे। उन्हें आदर्श मानते थे। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब भी गुजरात दंगों का जिक्र होता है तो अटल बिहारी वाजपेयी के 'राजधर्म' की चर्चा जरूर होती है।

Advertisment

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री रहे नरेंद्र मोदी को राजधर्म का पाठ पढ़ाया था।

ये भी पढ़ें: जब अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा 'ठन गई! मौत से ठन गई!', पढ़ें जन्‍म से पीएम बनने तक का सफर

यह वाक्या तब का है, जब गुजरात में हिंसा के बाद हर तरफ मोदी के इस्तीफे की मांग होने लगी थी। इसी वक्त अटल जी ने गुजरात का दौरा किया था। जब वह मीडिया के सामने आए तो एक पत्रकार ने उनसे सवाल किया कि आप मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कोई संदेश लेकर आए हैं?

इस पर वाजपेयी जी ने अपने उसी चिर-परिचित अंदाज में जवाब दिया, 'मैं इतना ही कहूंगा, वह राजधर्म का पालन करें। ये शब्द काफी सार्थक हैं। मैं उसी का पालन कर रहा हूं और पालन करने का प्रयास कर रहा हूं। एक राजा या शासक के लिए प्रजा-प्रजा में भेद नहीं हो सकता है, न जन्म के आधार पर, न जाति और संप्रदाय के आधार पर...।'

ये भी पढ़ें: जब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने नरेंद्र मोदी को लगाया था गले और थपथपाई थी पीठ!

अटल बिहारी वाजपेयी जी जब राजधर्म का संदेश दे रहे थे, तब तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी वहीं पर मौजूद थे। उन्होंने बीच में ही कहा- 'हम भी वही कर रहे हैं साहब।' इसके बाद वाजपेयी जी ने आगे कहा- 'मुझे विश्वास है कि नरेंद्र भाई यही कर रहे हैं।'

यहां देखें वीडियो:

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi Atal Bihari Vajpayee Gujarat riots
Advertisment