जवाब हम जरूर देंगे, जगह और वक्त भी हम तय करेंगे - DGMO रणबीर सिंह

जवाब हम जरूर देंगे, जगह और वक्त भी हम तय करेंगे - DGMO रणबीर सिंह

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
जवाब हम जरूर देंगे, जगह और वक्त भी हम तय करेंगे - DGMO रणबीर सिंह

रनवीर सिंह, DGMO

रविवार को उरी में हुए आतंकी हमले पर भारत सरकार बेहद सख्त नजर आ रही है। एक तरफ जहां सरकार पाकिस्तान से व्यापारिक रिश्ते खत्म करने और उसे अंतर्राष्ट्रीय मंच पर घेरने की कोशिश में जुटी हुई है वहीं दूसरी तरफ भारतीय सेना के डीजीएमओ यानि की डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन रणबीर सिंह ने साफ शब्दों में कह दिया है कि वक्त आने पर हम इस आतंकी हमले का माकूल जवाब देगें साथ ही जगह और वक्त भी हम तय करेंगे।

Advertisment

ये भी पढ़ें, पीएम के घर मीटिंग में पाक को विश्व पटल पर अलग-थलग करने की तैयारी

सेना के मुख्यालय पर हमला होने के बाद विपक्षी पार्टियों की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई थी और सभी पार्टियों ने एक स्वर में भारत सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की मांग की थी जिसके बाद सोमवार को पूरे दिन गृह मंत्री और प्रधानमंत्री के आवास पर हाई लेवल बैठकों का दौरा चलता रहा।

गौरतलब है कि उरी के सेना मुख्यालय पर हुए आतंकी हमले में 18 जवान शहीद हो गए है जबकि 20 से ज्यादा जवान बुरी तरह घायल हैं। सेना पर हुए इस हमले से पूरे देश में बेहद गुस्सा है और लोग जगह-जगह पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं

Source : News Nation Bureau

DGMO Ranbir singh Uri Attack
      
Advertisment