अमरनाथ 'मिशन' पर अमित शाह, दिल्ली में करेंगे हाई लेवल मीटिंग

विश्व प्रसिद्ध अमरनाथ यात्रा की तैयारियों को लेकर गृहमंत्री अमित शाह रिव्यू मीटिंग करेंगे. ये रिव्यू मीटिंग नॉर्थ ब्लॉक में होगी. इस हाईलेवल मीटिंग में जम्मू-कश्मीर केंद्रशासित प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Amit Shah

Amit Shah ( Photo Credit : फाइल)

विश्व प्रसिद्ध अमरनाथ यात्रा की तैयारियों को लेकर गृहमंत्री अमित शाह रिव्यू मीटिंग करेंगे. ये रिव्यू मीटिंग नॉर्थ ब्लॉक में होगी. इस हाईलेवल मीटिंग में जम्मू-कश्मीर केंद्रशासित प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्र सरकार की एजेंसियों के प्रमुख और सीआरपीएफ, बीएसएफ, एसएसबी, आईटीबीपी और एनआईए के टॉप बॉस शामिल हो रहे हैं. बता दें कि अमरनाथ यात्रा, जिसे कोविड-19 महामारी के कारण 2020 और 2021 में निलंबित कर दिया गया था, 30 जून से शुरू होगी और 11 अगस्त को समाप्त होगी. इस वर्ष तीर्थयात्रा में बड़ी संख्या में भक्तों के शामिल होने की उम्मीद है.

Advertisment

अमरनाथ यात्रा पर पहली बार बैठक कर रहे अमित शाह

अमरनाथ यात्रा पर गृहमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली यह पहली बैठक है. मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि दिलबाग सिंह वार्षिक तीर्थयात्रा के लिए सुरक्षा तैयारियों के बारे में बैठक में एक प्रस्तुति देंगे, जबकि अन्य जम्मू-कश्मीर अधिकारी यात्रा के दौरान भक्तों को प्रदान की जाने वाली नागरिक सुविधाओं का विवरण देंगे. अधिकारियों ने कहा कि बैठक के दौरान सुरक्षा बलों की तैनाती पर भी फैसला लिया जाएगा और पता चला है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के अलावा लगभग 35,000 केंद्रीय सुरक्षाकर्मियों को बालटाल और पहलगाम के आधार शिविर से पवित्र गुफा तक सुरक्षा मुहैया कराने के लिए तैनात किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन को तीर्थयात्रियों के लिए विस्तृत व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है, जो इस साल लगभग सात लाख तक जा सकता है.

ये भी पढ़ें: ज्ञानवापी मामला: SC में सुनवाई आज, वाराणसी कोर्ट में रखी जाएगी सर्वे रिपोर्ट

कुंभ मेले की तर्ज पर सुविधाएं देगी सरकार

बैठक में अमित शाह इस बार तीर्थयात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं की तैयारियों की भी समीक्षा करेंगे। पता चला है कि जम्मू-कश्मीर सरकार, प्रयागराज में कुंभ मेले की तर्ज पर दो अस्थायी अस्पतालों जैसी चिकित्सा सुविधाओं के साथ, पवित्र गुफा के मार्ग में दो स्थानों पर पहली बार टेंट टाउनशिप स्थापित करेगी. इससे पहले, 12 मई को गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने भी अमरनाथ यात्रा की तैयारियों को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की थी और अब तक की गई तैयारियों पर चर्चा की थी.

अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का खाका पेश करेगी जम्मू-कश्मीर सरकार

सूत्रों के अनुसार, अल्पसंख्यकों की हालिया हत्याओं के मद्देनजर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता शाह और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा करेंगे. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आगामी अमरनाथ यात्रा की तैयारियों पर समीक्षा बैठक के बाद केंद्रीय गृहमंत्री इस मुद्दे पर अलग से चर्चा कर सकते हैं. जम्मू-कश्मीर के एल-जी सिन्हा के अलावा, पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह और विशेष महानिदेशक, सीआईडी, रश्मि रंजन स्वैन और प्रशासन के शीर्ष अधिकारी इस संबंध में केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन द्वारा किए गए उपायों का विवरण प्रस्तुत करेंगे. कश्मीर घाटी में हाल ही में लक्षित हत्याओं ने साबित कर दिया है कि अल्पसंख्यकों की रक्षा की योजना को संशोधित करने की जरूरत है. अधिकारियों ने कहा, कश्मीरी पंडितों को सुरक्षित तहसील या जिला मुख्यालय में स्थानांतरित करने की योजना है. मनोज सिन्हा ने कश्मीरी पंडित कर्मचारियों की शिकायतों को देखने के लिए सचिवालय में एक विशेष प्रकोष्ठ का गठन किया है.

HIGHLIGHTS

  • अमित शाह करेंगे हाई-लेवल रिव्यू मीटिंग
  • अमरनाथ यात्रा की तैयारियों को लेकर मीटिंग
  • जम्मू-कश्मीर में खास तैयारियां कर रही सरकार

Source : News Nation Bureau

अमित शाह jammu-kashmir AmarNatha Yatra अमरनाथ यात्रा मनोज सिन्हा amit shah
      
Advertisment