स्कारफेस के एक्टर 83 वर्षीय अल पैचीनो जल्द ही पिता बनने जा रहे है। उनकी गर्लफ्रेंड नूर अल्फल्लाह आठ महीने की गर्भवती हैं।
वह 29 साल की नूर अल्फल्लाह को अप्रैल 2022 से डेट कर रहे हैं। उनके रोमांस के बारे में खुलासा तब हुआ, जब वह कैलिफोर्निया में फेलिक्स रेस्तरां से एक साथ निकलते दिखाई दिए।
इससे पहले, अल्फल्लाह फेमस सिंगर मिक जैगर को डेट कर चुकी हैं, उनका 2018 मेंब्रेकअप हो गया था। वहीं पेचीनो का एक्स गर्लफ्रेंड मीतल दोहान के साथ 2020 में ब्रेकअप हुआ था।
इ न्यूज के मुताबिक, पेचीनो एक्स गर्लफ्रेंड जेन टैरंट के साथ 33 वर्षीय बेटी जूली मैरी के पिता भी हैं। इसके अलावा, वह एक और एक्स गर्लफ्रेंड बेवर्ली डीएंजेलो के साथ 22 वर्षीय जुड़वां एंटोन और ओलिविया के पिता भी हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS