logo-image

नागपुर में इस सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज

नागपुर में इस सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज

Updated on: 20 Dec 2021, 04:00 PM

नागपुर:

महाराष्ट्र की दूसरी राजधानी नागपुर में सोमवार को न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान है।

क्षेत्रीय मौसम विज्ञान कार्यालय के अनुसार, पश्चिमी विदर्भ में अमरावती में 8 डिग्री सेल्सियस और आसपास के वर्धा जिले में 9 डिग्री सेल्सियस के साथ शीत लहर की स्थिति का अनुभव हुआ।

8.2 डिग्री सेल्सियस के साथ गोंदिया में भी इसी तरह के ठंडे मौसम का सामना करना पड़ रहा है। अकोला 11.3, चंद्रपुर 11.4, गढ़चिरौली 11.6 और यवतमाल 12.5 नागपुर, अमरावती और गोंदिया से थोड़ा बेहतर है।

हालांकि शहर में कोहरा नहीं था, लेकिन तापमान जो पहले 13.4 डिग्री सेल्सियस था, सुबह अचानक गिर गया।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.