खुशखबरी: आसुस स्मार्टफोन की कीमत में 8000 रु तक की भारी कटौती

ताइवान मोबाइल निर्माता कंपनी आसुस ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन जैनफोन ZE552KL और ZE520KL के दाम में भारी कटौती करने का फैसला किया है

ताइवान मोबाइल निर्माता कंपनी आसुस ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन जैनफोन ZE552KL और ZE520KL के दाम में भारी कटौती करने का फैसला किया है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
खुशखबरी: आसुस स्मार्टफोन की कीमत में 8000 रु तक की भारी कटौती

अगर आप आसुस जैनफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। ताइवान मोबाइल निर्माता कंपनी आसुस ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन जैनफोन ZE552KL और ZE520KL के दाम में भारी कटौती करने का फैसला किया है।

Advertisment

जेनफोन 3 ZE552KL की कीमत जहां पहले 27999 रुपये का था वहीं अब ये फोन सिर्फ 19999 रुपये का मिलेगा। आसुस जेनफोन के दूसरे वेरिएंट ZE520KL की कीमत पहले 21999 रुपये थी अब यह फोन महज 17999 रुपये में मिलेगा।

गौरतलब है इन फोन्स कीमत में भारी कटौती का कारण आने वाले दिनों में आसुस जेनफोन के नए सीरीज की लॉन्चिंग हैं। इन फोन्स की कीमत में कटौती की घोषणा करते हुए कंपनी के एशिया हेड पीटर चांग ने कहा दुनियाभर में आसुस के फोन्स को पसंद किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने कहा ट्रिपल तलाक शादी को खत्म करने का सबसे 'अनचाहा और बुरा तरीका'

आसुस हमेशा क्वालिटी और बेहतर कैमरे पर फोकस करता है। गौरतलब है कि जैन फोन 3 ZE552K में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 4 जीबी रैम है। फोन के कैमरे की बात करें तो 16 मेगा पिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगा पिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है।

ये भी पढ़ें: ऐपल iPhone SE (2017) की तस्वीरें चीन में लीक, भारत में घटे आईफोन SE के दाम

Source : News Nation Bureau

ASUS ZENFONE Asus Zenfone 3 Asus zenfone price cut
      
Advertisment