नहीं लड़ पाएंगे दागी उम्मीदवार चुनाव, सुप्रीम कोर्ट ने जनहित याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग मानी

सुप्रीम कोर्ट दागी उम्मीदवारों के चुनाव लड़ने संबंधी दायर जनहित याचिका पर जल्द करेगा सुनवाई। गंभीर अपराधों में आरोपी उम्मीदवार नहीं लड़ पाएंगे चुनाव।

सुप्रीम कोर्ट दागी उम्मीदवारों के चुनाव लड़ने संबंधी दायर जनहित याचिका पर जल्द करेगा सुनवाई। गंभीर अपराधों में आरोपी उम्मीदवार नहीं लड़ पाएंगे चुनाव।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
नहीं लड़ पाएंगे दागी उम्मीदवार चुनाव, सुप्रीम कोर्ट ने जनहित याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग मानी

फाइल फोटो

सुप्रीम कोर्ट दागी उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने संबंधी दायर जनहित याचिका पर जल्द सुनवाई करने के लिए तैयार हो गया है। इस याचिका में गुहार लगाई गई थी कि ऐसे उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने से रोका जाए जिन पर गंभीर अपराधों में आरोप तय हुए हों और कोर्ट से इन मामले पर तुंरत सुनवाई करने की मांग की गई थी। 

Advertisment

और पढ़ें -आधार कार्ड से जुड़ी निजता हनन संबंधी जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का तत्काल सुनवाई से इनकार

अदालत ने इस याचिका पर सुनवाई को मंज़ूरी देते हुए कहा कि इस पर जल्द सुनवाई की जरुरत है। इसीलिए न्‍यायालय जल्द इस मामले में पांच सदस्यीय संवैधानिक पीठ का गठन करेगी। वकील अश्वनी उपाध्याय द्वारा दायर याचिका में आरोप लगाया गया था कि देश में 33 प्रतिशत ऐसे नेता हैं जिन पर गंभीर अपराध के आरोप कोर्ट में तय हो चुके हैं।

यह याचिका 2015 में दायर की गई थी, जबकि गुरुवार को याचिकाकर्ता ने इस मामले पर कोर्ट से जल्द सुनवाई की मांग की थी। कोर्ट ने 2016 में यह मामला संविधान पीठ को भेजा था तब से मामला सुनवाई के लिए नही आया है।

और पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ का फैसला, चुनाव में धर्म, जाति, संप्रदाय के नाम पर वोट मांगना गैरकानूनी

Source : News Nation Bureau

Supreme Court assembly-elections
      
Advertisment