logo-image
Live

उलुबेरिया की चुनावी जनसभा के दौरान PM मोदी ने ममता बनर्जी पर बोला हमला

विधानसभा चुनाव 2021 (Assembly Elections 2021) : पश्चिम बंगाल और असम में आज दूसरे चरण की वोटिंग होनी है. सभी की निगाहें नंदीग्राम सीट पर टिकीं हैं. यहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सुवेंदु अधिकारी के बीच मुकाबला है.  

Updated on: 01 Apr 2021, 11:44 PM

कोलकाता:

विधानसभा चुनाव 2021 (Assembly Elections 2021) : पश्चिम बंगाल और असम में आज दूसरे चरण की वोटिंग होनी है. सभी की निगाहें नंदीग्राम सीट पर टिकीं हैं. यहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बीजेपी के सुवेंदु अधिकारी के बीच मुकाबला है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पश्चिम बंगाल में जॉयनगर और उलूबेरिया में रैली हैं. वहीं राहुल गांधी केरल में पांच जगहों पर बैठक रहेंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानि गुरुवार को केरल के कायमकुलम, अदूर और कझककोट्टम सभा को संबोधित करेंगे. वहीं कुरुमकुट्टी से परसल्ला तक उनका रोड शो भी होगा.  

calenderIcon 18:45 (IST)
shareIcon

बंगाल के लिए हमारा सपना बहुत बड़ा है, बंगाल के लिए हमारा संकल्प बहुत बड़ा है, ये हम सभी मिलकर पूरा करेंगेः पीएम मोदी

calenderIcon 18:44 (IST)
shareIcon

बीजेपी उस तिरंगे को कश्मीर से कन्याकुमारी तक, पूरे शान से फहरा रही है, हम तिरंगे की आन-बान-शान के लिए मर मिटने वाले लोग हैंः पीएम मोदी

calenderIcon 18:44 (IST)
shareIcon

बीजेपी वो पार्टी है जो बंगाल के सपूत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के संकल्पों से जुड़ी है, जिस तिरंगे के लिए उन्होंने अपना बलिदान दियाः पीएम मोदी

calenderIcon 18:44 (IST)
shareIcon

जिस बंगाल ने जय हिंद का नारा दिया, वंदे मातरम का उद्घोष किया, उस पवित्र धरती पर दीदी की इतनी संकीर्ण सोच हैः पीएम मोदी

calenderIcon 18:43 (IST)
shareIcon

जैसे-जैसे 2 मई का दिन करीब आ रहा है, दीदी की बौखलाहट बढ़ती जा रही है. उनका गुस्सा देखकर मैं कभी-कभी सोच में पड़ जाता हूंः पीएम मोदी

calenderIcon 18:43 (IST)
shareIcon

आज जब देश अपनी आजादी के 75 वर्ष का पर्व मना रहा है, तो बंगाल को ऐसी सरकार चाहिए, जो अगले 25 साल की प्लानिंग के साथ बंगाल को फिर से एक बार उसके स्वर्णिम काल में वापस ले जाएः पीएम मोदी

calenderIcon 18:43 (IST)
shareIcon

सोनार बांग्ला के संकल्प को सच करने के लिए एक विशाल लहर मैं मेरे सामने देख रहा हूंः पीएम मोदी

calenderIcon 18:42 (IST)
shareIcon

अब इसी धरती की संतानें बंगाल के उज्ज्वल भविष्य के लिए कमर कस चुकी हैंः पीएम मोदी


 

calenderIcon 18:42 (IST)
shareIcon

हावड़ा की ये धरती पश्चिम बंगाल के समृद्ध अतीत का प्रतीक हैंः पीएम मोदी

calenderIcon 18:42 (IST)
shareIcon

ये चुनाव पश्चिम बंगाल की आकांक्षाओं का है, नौजवानों के आकांक्षाओं का हैः पीएम मोदी


 

calenderIcon 18:42 (IST)
shareIcon

ये चुनाव सिर्फ सत्ता के परिवर्तन का नहीं है, बल्कि असल परिवर्तन लाने का महायज्ञ हैः पीएम मोदी


 

calenderIcon 18:41 (IST)
shareIcon

उलुबेरिया की चुनावी जनसभा के दौरान PM मोदी ने ममता बनर्जी पर बोला हमला

calenderIcon 15:14 (IST)
shareIcon

बंगाल के प्रत्येक किसान के बैंक खाते में 18,000 रू सीधे ट्रांसफर कर दिए जाएंगेः पीएम मोदी

calenderIcon 15:13 (IST)
shareIcon

जैसे ही 2 मई को बंगाल में बीजेपी की सरकार बनेगी, तुरंत ही पीएम किसान योजना का लाभ आप तक पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगीः पीएम मोदी

calenderIcon 15:13 (IST)
shareIcon

गंगासागर की महिमा को, गंगासागर मेले की भव्यता और दिव्यता को बंगाल की भाजपा सरकार नई ऊंचाई पर ले जाएगीः पीएम मोदी

calenderIcon 15:13 (IST)
shareIcon

दीदी की सरकार ने सुंदरबन जैसे पर्यटन समृद्ध क्षेत्र को, यहां के द्वीपों का, यहां के तटों का विकास नहीं कियाः पीएम मोदी

calenderIcon 15:12 (IST)
shareIcon

सोनार बांग्ला के लक्ष्य के साथ भाजपा की डबल इंजन सरकार यहां कनेक्टिविटी को प्राथमिकता देगीः पीएम मोदी

calenderIcon 15:12 (IST)
shareIcon

दीदी की मनमानी की वजह से बंगाल के लाखों किसान, पीएम किसान सम्मान निधि के लाभ से वंचित हैंः पीएम मोदी

calenderIcon 15:12 (IST)
shareIcon

टीएमसी सरकार की नीतियों का बहुत बड़ा नुकसान हमारे किसान भाई-बहनों ने उठाया हैः पीएम मोदी

calenderIcon 15:11 (IST)
shareIcon

कोरोना काल में भाजपा सरकार ने मुफ्त चावल भेजा, तो उसमें कटमनी. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूरे देश में करोड़ों घर बनेः पीएम मोदी

calenderIcon 15:11 (IST)
shareIcon

बंगाल में केंद्र सरकार ने 30 लाख से ज्यादा घर, गरीबों के लिए स्वीकृत किए हैं. लेकिन कटमनी के कारण यहां अनेक गरीबों के घर अधूरे पड़े हैंः पीएम मोदी

calenderIcon 15:10 (IST)
shareIcon

गरीबों, पिछड़ों को इस स्थिति ने सबसे ज्यादा परेशान किया हैः पीएम मोदी

calenderIcon 15:10 (IST)
shareIcon

बच्चों के एडमिशन, जॉब की एप्लीकेशन में कटमनी. होमलोन, एजुकेशन लोन, अस्पताल में एडमिशन, हर जगह कटमनीः पीएम मोदी

calenderIcon 15:10 (IST)
shareIcon

तृणमूल की टोलाबाजी ने गरीब, मध्यमवर्ग, उद्यमी, सभी का जीना दुश्वार किया है. घर बनता है, तो उसमें कटमनीः पीएम मोदी

calenderIcon 15:09 (IST)
shareIcon

यहां उन्नयन के नाम पर उन्होंने 10 साल में क्या किया, इसका ठोस जवाब दीदी के पास है नहींः पीएम मोदी

calenderIcon 15:08 (IST)
shareIcon

दीदी की समस्या क्या है, वो ये पूरा क्षेत्र जानता है, ये सुंदरबन का इलाका जानता है. घुसपैठियों को खुश करने के लिए दीदी बंगाल के लोगों को भूल गईंः पीएम मोदी

calenderIcon 15:06 (IST)
shareIcon

दीदी, ओ दीदी आप हमको जानती नहीं हो. हम सीजनल श्रद्धा वाले लोग नहीं हैं. हम अपनी आस्था और श्रद्धा पर हमेशा गर्व करने वाले लोग हैंः पीएम मोदी

calenderIcon 15:04 (IST)
shareIcon

आप बताइए साथियों, मां काली के मंदिर में जाना गलत है क्या? हॉरीचॉन्द ठाकुर जी को प्रणाम करना गलत है क्या? - पीएम मोदी

calenderIcon 15:03 (IST)
shareIcon

मैंने ओराकान्दी में हॉरीचॉन्द ठाकुर, गुरुचॉन्द ठाकुर जी की पुण्य भूमि में जाकर पूरे देश के लिए आशीर्वाद मांगा. ये देखकर भी दीदी का गुस्सा 7वें आसमान पर पहुंच गयाः पीएम मोदी

calenderIcon 15:02 (IST)
shareIcon

मैं हैरान हूं कि दीदी को क्या हो गया है. कुछ दिनों पहले मैं बांग्लादेश गया था. वहां मैंने 51 शक्तिपीठों में से एक जशोरेश्वरी काली माता मंदिर के दर्शन किए, पूजा अर्चना की. लेकिन दीदी को इस पर घोर आपत्ति हैः पीएम मोदी

calenderIcon 15:01 (IST)
shareIcon

दीदी, आप ये भूल रही हैं कि आपने सीएम के नाते संविधान की शपथ ली हुई है. भारत का संविधान, इसकी इजाजत नहीं देता कि आप दूसरे राज्यों का इस तरह अपमान करेंः पीएम मोदी

calenderIcon 15:01 (IST)
shareIcon

ममता दीदी जिस तरह यूपी और बिहार के लोगों के खिलाफ दुश्मनी की भाषा बोल रही हैं, वो उनकी राजनीतिक समझ पर सवाल पैदा कर रहा हैः पीएम मोदी

calenderIcon 15:01 (IST)
shareIcon

लेकिन अब दीदी को तिलक से दिक्कत है. अब दीदी को भगवावस्त्र से दिक्कत है. और तो और अब दीदी के लोग चोटी रखने वालों को राक्षस कहने लगे हैंः पीएम मोदी

calenderIcon 14:59 (IST)
shareIcon

ममता दीदी को दुर्गा जी की प्रतिमा के विसर्जन से दिक्कत रही है, ये भी पूरा बंगाल पहले से जानता हैः पीएम मोदी

calenderIcon 14:59 (IST)
shareIcon

ममता दीदी को जय श्रीराम के आह्वान से दिक्कत है, ये पूरा बंगाल पहले से जानता हैः पीएम मोदी

calenderIcon 14:59 (IST)
shareIcon

जो लोग दीदी की नजर में बाहरी हैं, टूरिस्ट हैं, जिन्हें वो कभी मिलने तक का समय नहीं देती थीं, अब उनसे समर्थन मांग रही हैंः पीएम मोदी

calenderIcon 14:58 (IST)
shareIcon

पहले चरण की वोटिंग होने के बाद उनकी बौखलाहट और बढ़ गई है. कल ही दीदी ने देश के कई नेताओं को संदेश भेजकर मदद की अपील की हैः पीएम मोदी

calenderIcon 14:58 (IST)
shareIcon

नंदीग्राम जाकर लगा उन्हें लगा कि यहां आकर गलती कर दी है। गुस्से में वो नंदीग्राम के लोगों के अपमान पर उतर आईंः पीएम मोदी

calenderIcon 14:58 (IST)
shareIcon

शुरुआती रुख पता चला तो तो दीदी भवानीपुर सीट छोड़कर नंदीग्राम पहुंच गईंः पीएम मोदी

calenderIcon 14:58 (IST)
shareIcon

दीदी का हर एक्शन देख लीजिए, सब स्पष्ट नजर आता हैः पीएम मोदी

calenderIcon 14:57 (IST)
shareIcon

बीते कुछ समय में दीदी के फैसले बंगाल की राजनीति का ओपिनियन पोल भी बन गया है और एग्जिट पोल भी बन गया हैः पीएम मोदी

calenderIcon 14:57 (IST)
shareIcon

बंगाल के साथ अन्याय करने वाला शूल है तृणमूलः पीएम मोदी

calenderIcon 14:56 (IST)
shareIcon

बंगाल को रक्तरंजित करने वाला शूल है तृणमूलः पीएम मोदी

calenderIcon 14:56 (IST)
shareIcon

बंगाल को असहनीय पीड़ा देने वाला शूल है तृणमूलः पीएम मोदी

calenderIcon 14:56 (IST)
shareIcon

तृणमूल, कूल नहीं, बंगाल के लोगों के लिए शूल हैः पीएम मोदी

calenderIcon 14:55 (IST)
shareIcon

धमकी और गालियां देने वाली दीदी कह रही हैं- Cool Cool! दीदीः पीएम मोदी

calenderIcon 14:55 (IST)
shareIcon

शोवा जी, बंगाल की उन अनगिनत माताओं, उन अनगिनत बहनों का चेहरा थीं जिन पर तृणमूल के लोगों ने अत्याचार किया. शोवा जी का वो चेहरा मेरी आंखों से उतरता नहीं हैः पीएम मोदी

calenderIcon 14:55 (IST)
shareIcon

मैं बंगाल की बेटी शोवा मजूमदार जी को श्रद्धांजलि देना चाहता हूंः पीएम मोदी

calenderIcon 14:54 (IST)
shareIcon

आज दूसरे चरण में भी लोग भारी संख्या में पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं. हर तरफ भाजपा ही भाजपा है भाजपा की लहर हैः पीएम मोदी

calenderIcon 14:54 (IST)
shareIcon

ममता को जयश्री राम से भी दिक्कत हैः पीएम मोदी

calenderIcon 14:54 (IST)
shareIcon

लेकिन पहले चरण जिस तरह की दमदार शुरुआत भाजपा ने की है, उससे ये साफ है कि जनता की आवाज को ईश्वर का भी आशीर्वाद मिल गया है. बंगाल में भाजपा की जीत का आंकड़ा 200 के भी पार जाएगाः पीएम मोदी

calenderIcon 14:53 (IST)
shareIcon

पहले चरण में बंगाल में हुए शांतिपूर्ण और रिकॉर्ड मतदान में लोगों ने भाजपा को भारी समर्थन दिया है. कुछ हफ्ते पहले तक बंगाल के लोग कह रहे थे कि भाजपा इस बार 200 सीटें पार कर जाएगी. - पीएम मोदी

calenderIcon 14:51 (IST)
shareIcon

जॉय नगर बंगाल से पीएम मोदी का टीएमसी पर हमला

calenderIcon 13:14 (IST)
shareIcon

केरल में सीएम योगी का रोड शो शुरू

केरल में विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रोड शो 


calenderIcon 11:47 (IST)
shareIcon

असम के निरंतर विकास के लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी है. केंद्र में भी एनडीए सरकार, राज्य में भी एनडीए सरकार. जब दोनों की ताकत लगती है, तो और तेजी से काम होते हैं - पीएम मोदी

calenderIcon 11:47 (IST)
shareIcon

कांग्रेस के नेता बार-बार कहते हैं कि ये ताला-चाबी वाले असम की पहचान हैं. कांग्रेस के झूठ, उसकी साजिश को समझिए. सत्ता में वापसी के लिए कांग्रेस इन लोगों के सामने समर्पण कर चुकी है. इस अपमान की सजा कांग्रेस को तो मिलेगी ही, इस पूरे महाझूठ को मिलेगी - पीएम मोदी

calenderIcon 11:46 (IST)
shareIcon

कल एक वीडियो में पूरे असम ने देखा है कि कैसे असम की पहचान, असम की बहनों के श्रम के प्रतीक, गमोसा का सरेआम अपमान किया गया. असम को प्यार करने वाला हर व्यक्ति, इन तस्वीरों को देखकर बहुत आहत है, बहुत गुस्से में है - पीएम मोदी

calenderIcon 11:46 (IST)
shareIcon

जिस दल के नेताओं ने कोकराझार को हिंसा की आग में झोंका था, आज कांग्रेस ने अपना हाथ और अपना भाग्य उन लोगों को थमा दिया है - पीएम मोदी

calenderIcon 11:45 (IST)
shareIcon

उस दौर में दिल्ली से लेकर गोवाहाटी तक कांग्रेस की सरकारें चुपचाप तमाशा देखती रहीं. आज हिम्मत देखिए, कांग्रेस एक महाझूठ बनाकर, एक बार फिर कोकराझार सहित पूरे बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन को छलने निकली है - पीएम मोदी

calenderIcon 11:45 (IST)
shareIcon

कांग्रेस के कुशासन ने कैसे कोकराझार को सालों साल झुलसने दिया ये आप और हम कभी भी भूल नहीं सकते हैं. कोकराझार के युवा, बहनें और यहां का हर नागरिक हिंसा का वो दौर भूला नहीं है - पीएम मोदी

calenderIcon 11:44 (IST)
shareIcon

कांग्रेस एक महाझूठ बनाकर, एक बार फिर कोकराझार सहित पूरे बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन को छलने निकली है. जिस दल के नेताओं ने कोकराझार को हिंसा की आग में झोंका था, आज कांग्रेस ने अपना हाथ और अपना भाग्य उन लोगों को थमा दिया है - पीएम मोदी

calenderIcon 11:42 (IST)
shareIcon

लंबे समय के बाद असम में शांति लौटी है. जो साथी बंदूक छोड़कर लौटे हैं, उनकी हर संभव सहायता के लिए एनडीए सरकार प्रतिबद्ध है. अभी भी जो साथी नहीं लौटे हैं, उनसे भी मेरा आग्रह है कि शांति और विकास के इस मिशन से आप आप भी जुड़ जाइए - पीएम मोदी

calenderIcon 11:42 (IST)
shareIcon

बोडो भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में डालने का काम भी किया जा चुका है. बोडो समाज की पहचान को सुरक्षित रखने के लिए और समृद्ध करने के लिए एनडीए सरकार प्रतिबद्ध है - पीएम मोदी

calenderIcon 11:41 (IST)
shareIcon

शांति और विकास के इसी विश्वास के कारण BTR चुनावों में आपने भाजपा को भरपूर समर्थन दिया.  यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल के साथ हमारे गठबंधन को सेवा का अवसर दिया. जो प्यार आपने काउंसिल चुनावों में दिया है उससे भी अधिक आशीर्वाद विधानसभा के चुनावों में मिलेगा - पीएम मोदी

calenderIcon 11:39 (IST)
shareIcon

आज बीटीआर का विस्तार भी हुआ है और विकास की नई शुरुआत भी हुई है. बोडोलैंड के स्थायी विकास के लिए हमारा मंत्र है- Peace, Progress और Protection यानी, शांति, समृद्धि और सुरक्षा - पीएम मोदी

calenderIcon 11:38 (IST)
shareIcon

ये अटल जी की ही एनडीए सरकार थी, जिसने Bodoland Territorial council का अधिकार आपको दिया. ये NDA की वर्तमान केंद्र सरकार है, जिसने स्थाई शांति के लिए ऐतिहासिक बोडो अकॉर्ड पर मुहर लगाई - पीएम मोदी

calenderIcon 11:38 (IST)
shareIcon

हमारी कोशिश है कि हर जनजाति को उसकी परंपरा, उसकी भाषा, उसके रोजगार के लिए सुरक्षा भी मिले, सम्मान भी मिले, इस दिशा में निरंतर काम जारी है - पीएम मोदी

calenderIcon 11:38 (IST)
shareIcon

मुझे संतोष है कि 2016 में बीटीआर में शांति और विकास का जो वादा हमने किया था, उसे लेकर हमने बहुत ईमानदार प्रयास किया है. कांग्रेस के लंबे शासन ने असम को बम, बंदूक और ब्लॉकेड में झोंक दिया था. NDA ने असम को शांति और सम्मान की सौगात दी है - पीएम मोदी

calenderIcon 11:36 (IST)
shareIcon

ऐसी कोई जनजाति नहीं जिससे कांग्रेस ने विश्वासघात नहीं किया. वहीं NDA सरकार, कोच, राजबोन्शी, मोरान, मोटोक, सूतिया, सभी जनजातियों के हित में कदम उठा रही है. इसके लिए नई डेवलपमेंट काउंसिल बनाने का काम यहां तेज़ी से चल रहा है - पीएम मोदी

calenderIcon 11:35 (IST)
shareIcon

कांग्रेस ने टी गार्डन में काम करने वाले साथियों को कभी पूछा तक नहीं. ये NDA की ही सरकार है जिसने टी गार्डन्स में काम करने वाले मजदूर भाई-बहनों की हर चिंता के समाधान का प्रयास किया - पीएम मोदी

calenderIcon 11:35 (IST)
shareIcon

ये चुनाव महाजोत के महाझूठ और डबल इंजन के महाविकास के बीच है. कांग्रेस ने हमारे सत्रों, हमारे नामघरों को अवैध कब्जा गिरोहों के हवाले किया, एनडीए ने उनको मुक्त किया. कांग्रेस ने बराक, ब्रह्मपुत्र, पहाड़, मैदान- सबको भड़काया, NDA ने इनको विकास के सेतु से जोड़ा है - पीएम मोदी

calenderIcon 11:34 (IST)
shareIcon

असम के विकास के लिए असम के लोगों का विश्वास एनडीए पर है. असम में शांति और सुरक्षा के लिए असम के लोगों का विश्वास एनडीए पर है- पीएम मोदी

calenderIcon 11:33 (IST)
shareIcon

पूरा हिंदुस्तान जानता है कि यहां के नौजवानों में फुटबॉल बहुत फेमस है. उन्हीं की भाषा में कहूं तो कांग्रेस और उसके महाझूठ को फिर ‘रेड कार्ड’ दिखा दिया गया है - पीएम मोदी

calenderIcon 11:33 (IST)
shareIcon

असम में पहले चरण की वोटिंग में असम के लोगों ने NDA को भरपूर आशीर्वाद दिया है. पहले चरण की वोटिंग में असम ने डबल इंजन की सरकार की भव्य विजय पर मोहर लगा दी है - PM मोदी

calenderIcon 11:31 (IST)
shareIcon

आपके परिवार की तरह, मुझपर आपका अधिकार- पीएम मोदी

कोकराझार रैली में बोले पीएम मोदी- मैं आपके घर के सदस्य की तरह हूं, इसलिए आपका मुझपर पूरा अधिकार है. हम मिलकर इस विश्वास को दिनों दिन और मजबूत करेंगे. हम मिलकर इस क्षेत्र का विकास करेंगे. हम मिलकर यहां की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाएंगे.

calenderIcon 11:14 (IST)
shareIcon

असम में पीएम मोदी की रैली

असम के कोकराझार पहुंचे पीएम नरेन्द्र मोदी, थोड़ी देर में करेंगे संबोधित


calenderIcon 11:12 (IST)
shareIcon

पुडुचेरी में चुनाव प्रचार के दौरान सीतानंदा मंदिर में पूजा करते गृहमंत्री अमित शाह


calenderIcon 11:06 (IST)
shareIcon

बंगाल-असम में दूसरे चरण की वोटिंग, पुडुचेरी में अमित शाह का रोड शो

गृहमंत्री अमित शाह का पुडुचेरी में रोड शो शुरू


calenderIcon 09:30 (IST)
shareIcon

UDF प्रत्याशी कोरोना पॉजिटिव

केरल में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) के कोच्चि से प्रत्याशी टोनी चामन्य कोरोना संक्रमित हुए.


calenderIcon 08:28 (IST)
shareIcon

तमिलनाडु पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार के लिए तमिलनाडु पहुंचे हैं. 


calenderIcon 07:42 (IST)
shareIcon

योगी आदित्यनाथ का केरल दौरा

- मुख्यमंत्री योगी की पहली जनसभा हरिपद विधानसभा, कायमकुलम में- 11.20 बजे


- मुख्यमंत्री योगी का रोडशो- 12.45 बजे से 1.30 बजे तक , अदूर में


- 2.45 बजे त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट पर उतरेंगे सीएम, 3 बजे से सीएम का रोड शो- कझककोट्टम में 3.45 बजे तक


- सीएम का अगला रोड शो- कुरुमकुट्टी से परसल्ला तक- 4.20 बजे से 5.20 बजे तक


- सीएम की सभा- शाम 6 बजे से शाम 6.45 बजे तक - कट्टाकडा में

calenderIcon 07:40 (IST)
shareIcon

राहुल गांधी का केरल दौरा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज केरल में चुनाव प्रचार करेंगे. वह ईरानड,  वनडूर और नीलांबर आदि जगहों पर रैली करेंगे. 

calenderIcon 07:35 (IST)
shareIcon

पीएम नरेन्द्र मोदी का बंगाल दौरा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के जॉयनगर और उलूबेरिया में रैली करेंगे. 

calenderIcon 07:33 (IST)
shareIcon

पश्चिम बंगाल और असम में आज दूसरे चरण की वोटिंग है. पश्चिम बंगाल की 30 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे, वहीं असम की 39 सीटों पर भी मतदान होगा.