logo-image
Live

Assembly Election Live Updates : पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की

विधानसभा चुनाव 2021 (Assembly Elections 2021) : 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक दलों का प्रचार अभियान जोरों पर हैं.

Updated on: 18 Mar 2021, 05:06 PM

नई दिल्ली:

विधानसभा चुनाव 2021 (Assembly Elections 2021) : 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक दलों का प्रचार अभियान जोरों पर हैं. चुनावी राज्यों में राजनीतिक दलों (Political Parties) के नेताओं का जमावड़ा लगा है. साथ ही पार्टियां मतदाताओं को लुभाने के लिए बड़े बड़े वादे कर रही हैं. ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की पार्टी टीएमसी ने बुधवार को बंगाल में घोषणापत्र जारी करते हुए जनता के लिए वादों की झड़ी लगा दी. उधर, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) खुद पश्चिम बंगाल और असम के दौरे पर पहुंचे हैं. उन्होंने बंगाल के पुरुलिया में रैली को संबोधित किया है.

calenderIcon 17:06 (IST)
shareIcon

पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की

पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने बचे बाकी के चरणों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में बीजेपी ने 144 उम्मीदवारों का ऐलान किया है.

calenderIcon 16:50 (IST)
shareIcon

भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल बीजेपी में शामिल

रामायण धारावाहिक में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. 


calenderIcon 16:36 (IST)
shareIcon

भाजपा की सरकार के लिए हमेशा देशहित सर्वोपरि- मोदी

भाजपा की सरकार के लिए हमेशा देशहित सर्वोपरि रहा है, देश का विकास सर्वोपरि रहा है. दशकों से नॉर्थईस्ट को जिस तरह विकास में नजरअंदाज किया गया, भाजपा सरकारें, उसे मिलकर सुधार रही हैं. हम नॉर्थईस्ट को देश के विकास का प्रमुख केंद्र बना रहे हैं - मोदी

calenderIcon 16:34 (IST)
shareIcon

असम में देखिए, कांग्रेस किसके भरोसे मैदान में है? जिन लोगों की राजनीति से यहां के कांग्रेस कार्यकर्ता दशकों से लड़ रहे हैं, जूझ़ रहे हैं, आज कांग्रेस का हाथ उसी ताला-चाबी को लेकर घूम रहा है - मोदी

calenderIcon 16:33 (IST)
shareIcon

कांग्रेस पर मोदी ने बड़ा हमला बोला

एक राज्य में जिसे गाली देते हैं, दूसरे राज्य में उसे गले लगाते हैं. जिस पार्टी की सोच ही स्थिर न हो, वो क्या असम में स्थिर सरकार दे पाएगी - पीएम

calenderIcon 16:32 (IST)
shareIcon

कांग्रेस आज किसी भी हद तक जा सकती है- मोदी

आज कांग्रेस आज इतनी कमजोर हो गई है कि किसी भी हद तक जा सकती है, किसी के साथ भी हाथ मिला सकती है. ये विचित्र स्थिति आज पूरा देश देख रहा है. पश्चिम बंगाल में जिन वामपंथियों के साथ वो लाल-सलाम कर रहे हैं, उन्हीं के साथ केरल में नूरा-कुश्ती चल रही है - मोदी

calenderIcon 16:31 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी का वार- कांग्रेस के पास ना नेता और ना ही विचारधारा

आज एक तरफ भाजपा की नीति है, भाजपा का नेतृत्व है और भाजपा की नेक नीयत है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस है- जिसके पास ना तो नेता है, ना ही नीति है और ना ही विचारधारा है - पीएम

calenderIcon 16:27 (IST)
shareIcon

केंद्र में अलग से मत्स्य मंत्रालय बनाया है - मोदी

बराक वैली में मछली पालन की अनेक संभावनाएं हैं. हमारी डबल इंजन की सरकार मछली पालन से जुड़े कारोबार को बहुत प्रोत्साहन दे रही है. इसलिए केंद्र में अलग से मत्स्य मंत्रालय बनाया है - मोदी

calenderIcon 16:25 (IST)
shareIcon

असम की बीजेपी सरकार ने लाखों भूमिहीनों को पट्टे दिए- मोदी

यहां जो चाय बागान में काम करने वाले साथी हैं, उनके विकास के लिए असम की सरकार विशेष प्रयास कर रही है. असम की बीजेपी सरकार ने लाखों भूमिहीन साथियों को पट्टे दिए हैं, बच्चों की पढ़ाई के लिए नए स्कूल खोले हैं और ये काम लगातार चल रहा है - पीएम

calenderIcon 16:23 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी का वार- कांग्रेस ने असम को हर प्रकार से बांटकर रखा

कांग्रेस ने असम को हर प्रकार से बांटकर रखा, भाजपा ने असम को हर प्रकार से कनेक्ट करने का प्रयास किया. बराक-ब्रह्मपुत्र, पहाड़-भैयाम- हर क्षेत्र का एक समान विकास. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास- यही भाजपा का विकास मंत्र है - मोदी

calenderIcon 16:21 (IST)
shareIcon

भाजपा की सरकार ने देश का सबसे लंबा रिवर रोपवे असम को दिया

भाजपा की सरकार ने देश का सबसे लंबा रिवर रोपवे असम को दिया. वर्षों से अधूरे पड़े भारत के सबसे लंबे रेल-रोड ब्रिज- बोगीबील ब्रिज का काम पूरा करवाया - मोदी

calenderIcon 16:20 (IST)
shareIcon

असम को मेघालय से जोड़ने के लिए इससे भी बड़े धुबरी-फूलबारी ब्रिज का निर्माण कौन करवा रहा है? भाजपा की सरकार करवा रही है- मोदी

calenderIcon 16:19 (IST)
shareIcon

कांग्रेस की सरकारें बराक वैली के लिए डिविजनल कमिश्नर गुवाहाटी से चलाती रहीं, ये कितना बड़ा अन्याय था. एनडीए सरकार ने इस अन्याय को दूर किया- मोदी

calenderIcon 16:19 (IST)
shareIcon

कांग्रेस पर मोदी ने हमला बोला

कांग्रेस सरकारों और उनकी नीतियों ने असम को सामाजिक, सांस्कृतिक, भौगोलिक और राजनीतिक, हर तरह से नुकसान पहुंचाया- पीएम मोदी

calenderIcon 16:19 (IST)
shareIcon

आज असम में विकास की लहर है, विश्वास की लहर है- मोदी

आज असम में विकास की लहर है, विश्वास की लहर है. आज असम में शांति का विश्वास है, समृद्धि का विश्वास है. आज असम में एक ही मुद्दा है- विकास, तेज विकास, निरंतर विकास, सबका विकास - पीएम

calenderIcon 16:18 (IST)
shareIcon

भाजपा लोगों की आवाज बनती रही है- पीएम मोदी

ये सुखद संयोग ही है कि आज असम में अपनी चुनावी सभाओं का आरंभ में बराक वैली से कर रहा हूं. तीन दशक पहले जब देश में भाजपा का उतना विस्तार नहीं हुआ था, तब भी बराक वैली ने भाजपा को 15 में से 9 सीटें भाजपा को दी थीं. इन वर्षों में भाजपा आपके बीच रहकर आपकी आवाज बनती रही है- पीएम मोदी

calenderIcon 16:15 (IST)
shareIcon

असम के करीमगंज में PM मोदी की रैली

असम के करीमगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली शुरू हो गई है. पीएम मोदी फिलहाल रैली को संबोधित कर रहे हैं.

calenderIcon 15:41 (IST)
shareIcon

त्रिशूर से बीजेपी के उम्मीदवार सुरेश गोपी ने नामांकन दाखिल किया

केरल: त्रिशूर से बीजेपी के उम्मीदवार सुरेश गोपी ने आगामी चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया.


calenderIcon 14:35 (IST)
shareIcon

पलानीस्वामी ने नागपट्टिनम के वेदारण्यम में चुनाव प्रचार किया

तमिलनाडु: आगामी चुनाव के लिए मुख्यमंत्री एडाप्पडी के. पलानीस्वामी ने नागपट्टिनम के वेदारण्यम में चुनाव प्रचार किया.


calenderIcon 13:43 (IST)
shareIcon

नंदीग्राम में बीजेपी की युवा मोर्चा की अध्यक्ष पर हमला

नंदीग्राम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि ममता दीदी को लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव लड़ना चाहिए. आज सुबह शुवेन्दु अधिकारी की पदयात्रा शुरू होने के बाद मेरे सामने ही हमारी युवा मोर्चा की अध्यक्ष पर हमला हुआ. हम चुनाव आयोग से अपील करते हैं कि यहां अर्धसैनिक बल तैनात किया जाए.


calenderIcon 13:40 (IST)
shareIcon

भाजपा, टीएमसी के लिए 'हॉट केक' बने बंगाल के सेलिब्रिटीज

पश्चिम बंगाल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में जीत के लिए भाजपा और टीएमसी हर संभव पैंतरा आजमा आ रही हैं. वहीं चुनावी जुअे के बीच टेलीविजन और बड़े पर्दे के टॉलीवुड सेलिब्रिटीज दोनों ही पार्टियों के लिए हॉट केक की तरह बन गए हैं. जनता को लुभाने के लिए वे इनका भरपूर इस्तेमाल करना चाहते हैं.

calenderIcon 13:22 (IST)
shareIcon

सांप को घर में घुसने मत दो- ममता बनर्जी

मेदनीपुर में ममता बनर्जी ने रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सांप को घर में घुसने मत दो. वोट लूटने के साथ नेता सपने दिखा रहे हैं.

calenderIcon 13:17 (IST)
shareIcon

पश्चिमी मिदनापुर में ममता बनर्जी की रैली

पश्चिमी मिदनापुर में ममता बनर्जी रैली को संबोधित कर रही हैं. उन्होंने कहा कि हम किसानों और गरीबों की मदद में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि बाहरी नेता सपने दिखा रहे हैं.

calenderIcon 12:51 (IST)
shareIcon

ये दमनकारी और अत्याचारी शासन से बंगाल को मुक्त करने का समय

बंगाल के एक-एक व्यक्ति को याद रखना है. ये समय अपनी मातृभूमि के लिए कुछ कर गुजरने का है. ये दमनकारी और अत्याचारी शासन से बंगाल को मुक्त करने का समय है. ये अपने आदर्शों और विचारों के लिए पूरी ताकत लगा देने का समय है- पीएम मोदी

calenderIcon 12:48 (IST)
shareIcon

वो सोनार बांग्ला जहाँ हर गरीब, मजदूर, आदिवासी, किसान भाई-बंधु एक सम्मानित जीवन जिए. वो सोनार बांग्ला जहां की मां-बहन-बेटी सब सुरक्षित और भयमुक्त रहें. वो सोनार बांग्ला जहां के युवाओं के पास शिक्षा और रोजगार के भरपूर अवसर हों- मोदी

calenderIcon 12:47 (IST)
shareIcon

सोनार बांग्ला का फिर से निर्माण करना है- मोदी

हम सब को मिलकर गुरुदेव रवीन्द्रनाथ ठाकुर, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, स्वामी विवेकानंद जैसे महान व्यक्तित्वों के सपनों के सोनार बांग्ला का फिर से निर्माण करना है. वो सोनार बांग्ला, जहां बंगाल के स्वर्णिम गौरव का समावेश होगा और आत्मनिर्भर का सामर्थ्य होगा- मोदी

calenderIcon 12:43 (IST)
shareIcon

हमारे लिए जनता जर्नादन ही भगवान का रूप - मोदी

हमारे लिए जनता जर्नादन ही भगवान का रूप है. उनकी सेवा के लिए हम जी जान से जुटे हैं- मोदी

calenderIcon 12:42 (IST)
shareIcon

बंगाल में बीजेपी सरकार बनने पर अपराधियों पर कार्रवाई होगी- मोदी

बंगाल में बीजेपी सरकार बनने पर अपराधियों पर कार्रवाई होगी. फिर से यहां कानून राज स्थापित किया जाएगा. क्रिमिनल, भ्रष्टाचारियों को जेल में भेजा जाएगा - मोदी

calenderIcon 12:41 (IST)
shareIcon

बंगाल में गुंडागर्दी, माफियाराज अब और नहीं चलेगा - मोदी

बंगाल में गुंडागर्दी, माफियाराज अब और नहीं चलेगा. बंगाल की पुलिस से भी आग्रह है कि संविधान को ही सर्वोपरि रखें. लोकतंत्र को सर्वोपरि रखें- मोदी

calenderIcon 12:40 (IST)
shareIcon

दीदी सरकार की दुर्नीति है- TMC- यानि 'ट्रांसफर माय कमीशन- मोदी

भाजपा की केंद्र सरकार की नीति है- DBT- यानि 'डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर'. पश्चिम बंगाल में दीदी सरकार की दुर्नीति है- TMC- यानि 'ट्रांसफर माय कमीशन- मोदी

calenderIcon 12:39 (IST)
shareIcon

ममता दीदी की सरकार जाने का काउंटडाउन शुरू हो गया है- मोदी

ममता दीदी की सरकार जाने का काउंटडाउन शुरू हो गया है. बंगाल में कुशासन से मुक्त होने का समय आ गया है. 

calenderIcon 12:38 (IST)
shareIcon

आदिवासी हितों के लिए केंद्र सरकार ने अलग बजट बनाया, अनेक योजनाएं शुरू की गई है- मोदी

ये अटल जी की ही सरकार थी जिसने आदिवासी हितों की रक्षा और उनके कल्याण के लिए अलग से एक मंत्रालय बनाया था. आदिवासी हितों के लिए केंद्र सरकार ने अलग बजट बनाया, अनेक योजनाएं शुरू की गई है- मोदी

calenderIcon 12:37 (IST)
shareIcon

जब अम्फान साइक्लोन आया तो दीदी ने क्या किया था?

जब अम्फान साइक्लोन आया तो दीदी ने क्या किया था? अगर सहायता राशि चाहिए तो एक हिस्सा पार्टी ऑफिस में जमा करवाइए. नुकसान न भी हुआ हो तो भी आपको सहायता राशि मिल सकती है, बस एक ही शर्त है पार्टी ऑफिस में पैसा जमा कर दीजिए- मोदी

calenderIcon 12:36 (IST)
shareIcon

युवाओं को रोजगार हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता- मोदी

युवाओं को रोजगार हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता. टीएमसी सरकार ने जो खेल खेला उसे बंद किया जाएगा. राज्य के कर्मचारियों की सारी विसंगतियां दूर की जाएंगी- मोदी

calenderIcon 12:32 (IST)
shareIcon

तुष्टिकरण के लिए आपकी हर कार्रवाई जनता को याद है- मोदी

दीदी, ये मत भूलिए की बंगाल के लोगों की याददाश्त बहुत तेज होती है. बंगाल की जनता को याद है कि गाड़ी से उतरकर आपने कितने लोगों को डांटा और पुलिस से उन्हें पकड़ने को कहा. तुष्टिकरण के लिए आपकी हर कार्रवाई जनता को याद है- मोदी

calenderIcon 12:29 (IST)
shareIcon

ममता दीदी को चोट लगी तो हमें भी दुख हुआ- मोदी

ममता दीदी को चोट लगी तो हमें भी दुख हुआ. भगवान से प्रार्थना है कि उनकी चोट जल्द ठीक हो- मोदी

calenderIcon 12:28 (IST)
shareIcon

लोगों का इरादा देख ममता दीदी अपनी खींझ हम पर निकाल रही हैं- मोदी

लोगों का इरादा देख ममता दीदी अपनी खींझ हम पर निकाल रही हैं. वो बीजेपी कार्यकर्ताओं पर भड़की हुई हैं- मोदी

calenderIcon 12:27 (IST)
shareIcon

लोकसभा में टीएमसी हाफ, इस बार पूरी साफ- मोदी

बंगाल के लोग बहुत पहले से मन बना चुके हैं कि लोकसभा में टीएमसी हाफ, इस बार पूरी साफ- मोदी

calenderIcon 12:26 (IST)
shareIcon

बंगाल की जनता को याद है जब टीएमसी ने सेना पर तख्तापलट का आरोप लगाया, पुलवामा हमले के बाद आप किसके साथ खड़ी थीं, ये भी जनता जानती है- मोदी

calenderIcon 12:26 (IST)
shareIcon

दीदी बोले खेला होबे, भाजपा बोले विकास होबे- मोदी

दीदी बोले खेला होबे, भाजपा बोले विकास होबे. दीदी बोले खेला होबे, भाजपा बोले विकास होबे, सोनार बांग्ला होबे- मोदी

calenderIcon 12:25 (IST)
shareIcon

जब जनता की सेवा की प्रतिबद्धता हो, जब बंगाल के विकास के लिए दिन-रात एक करने का संकल्प हो, तो खेला नहीं खेला जाता, दीदी - मोदी

calenderIcon 12:24 (IST)
shareIcon

ममता दीदी अब अचानक बदली बदली दिख रही हैं- मोदी

ममता दीदी अब अचानक बदली बदली दिख रही हैं. ये हृदय परिवर्तन नहीं, ये हारने का डर है. ये बंगाल की जनता की नाराजगी है. जो दीदी से सब कुछ करवा रही है- मोदी

calenderIcon 12:23 (IST)
shareIcon

पुरुलिया की रैली में जबरदस्त भीड़ उमड़ी है. लोगों ने रैली में लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए. पीएम मोदी ने कहा कि ये बंगाल के लोगों का 

calenderIcon 12:19 (IST)
shareIcon

ममता बनर्जी पर मोदी का करारा वार

बंगाल में टीएमसी की पराजय तय है. इस बार बंगाल में सिंडिकेट, टोलबाजों, कटमनी वालों की पराजय होगी. टीएमसी के दिन अब बंगाल में गिनती के ही रह गए हैं. ये बात ममता दीदी भी समझती हैं. इसलिए वो कह रही हैं, खैला होबै- मोदी

calenderIcon 12:16 (IST)
shareIcon

युवाओं का हक तुष्टिकरण के नाम पर छीनकर दूसरों को दिया गया- मोदी

यहां के युवाओं का हक तुष्टिकरण के नाम पर छीन करके किसी और को दे दिया गया है. ओबीसी समुदाय के लोगों के साथ विश्वासघात किया गया है. मां, माटी और मानुष की बात करने वाली दीदी को दलित, आदिवासियों के प्रति ममता होती है, वो ऐसा कभी नहीं करतीं- मोदी

calenderIcon 12:13 (IST)
shareIcon

सरकार बनने पर लोगों को रोजगार देंगे- मोदी

2 मई के बाद बंगाल में बीजेपी की सरकार बनेगी तो पुरुलिया समेत पूरे क्षेत्र में ऐसी व्यवस्था बनाई जाएगी, ताकि लोगों को पलायन न करना पड़ेगा. कृषि आधारित क्षेेत्रों को बल दिया जाएगा. दलित, आदिवासी और पिछड़े इलाके के लोगों को रोजगार के लिए कौशल विकास पर फोकस दिया जाएगा- मोदी

calenderIcon 12:10 (IST)
shareIcon

रेल सेवा से बंगाल को जोड़ना हमारी प्राथमिकता- मोदी

बंगाल के सभी क्षेत्रों में पानी की दिक्कतों को दूर किया जाएगा. यहां विकास की बहुत संभावनाएं. रेल सेवा से बंगाल को जोड़ना हमारी प्राथमिकता- मोदी

calenderIcon 12:08 (IST)
shareIcon

पुरुलिया में पर्यटन की बहुत संभावनाएं - मोदी

पुरुलिया में पर्यटन की बहुत संभावनाएं हैं. बीजेपी की सरकार आने पर इसे बढ़ावा दिया जाएगा- मोदी

calenderIcon 12:08 (IST)
shareIcon

डबल इंजन की सरकार बनेगी तो यहां विकास होगा- मोदी

एक दिल्ली का इंजन, दूसरा बंगाल का इंजन, जब यहां डबल इंजन की सरकार बनेगी तो यहां विकास भी होगा और लोगों का जीवन आसान बनेगा- मोदी

calenderIcon 12:06 (IST)
shareIcon

टीएमसी सरकार पर मोदी का वार

टीएमसी सरकार ने पुरुलिया को जल संकट से भरा जीवन, पलायन, भेदभाव भरा शासन दिया. ममता दीदी को अपने काम का हिसाब देना चाहिए- मोदी

calenderIcon 12:05 (IST)
shareIcon

टीएमसी की सरकार सिर्फ अपने ही खेल में लगी रही- मोदी

बंगाल में लेफ्ट और टीएमसी की सरकारों ने विकास को पनपने नहीं दिया. टीएमसी की सरकार सिर्फ अपने ही खेल में लगी रही- मोदी

calenderIcon 11:38 (IST)
shareIcon

खुशबू सुंदर ने चेन्नई में नामांकन दाखिल किया

तमिलनाडु: थाउजेंड लाइट्स विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार खुशबू सुंदर ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए चेन्नई में अपना नामांकन दाखिल किया. इससे पहले खुशबू सुंदर ने निर्वाचन क्षेत्र में रोड शो भी किया.


calenderIcon 11:34 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल पहुंच गए हैं. आज वह पुरुलिया में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

calenderIcon 10:20 (IST)
shareIcon

चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची में मेरा नाम नहीं होगा- दिलीप घोष

पश्चिम बंगाल में बीजेपी के प्रमुख दिलीप घोष ने कहा कि चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची में मेरा नाम नहीं होगा. बीजेपी ने निर्णय कि पार्टी अध्यक्ष होने के नाते पूरे प्रदेश में चुनाव प्रचार करने का जिम्मा मेरे नेतृत्व में होगा और इसी के अनुसार मैं भी काम कर रहा हूं. 


calenderIcon 08:21 (IST)
shareIcon

सांसद शांतनु ठाकुर को भाजपा विधानसभा चुनाव लड़ाएगी- सूत्र

सूत्रों के हवाले से खबर है कि सांसद शांतनु ठाकुर को भाजपा विधानसभा चुनाव लड़ाएगी. हाबड़ा विधानसभा सीट से शांतनु ठाकुर उतारा जा सकता है. जगन्नाथ सरकार को भी विधानसभा का टिकट मिल सकता है.

calenderIcon 08:04 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी की आज असम और पश्चिम बंगाल में रैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के पुरुलिया और असम के करीमगंज में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.