logo-image

Assembly Election : अमित शाह की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले- बंगाल में विजय होगी बीजेपी

विधानसभा चुनाव 2021 (Assembly Elections 2021) : पश्चिम बंगाल और असम में पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है. पहले चरण में दोनों ही राज्यों में बंपर वोटिंग हुई है.

Updated on: 28 Mar 2021, 04:19 PM

नई दिल्ली:

विधानसभा चुनाव 2021 (Assembly Elections 2021) : पश्चिम बंगाल और असम में पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है. पहले चरण में दोनों ही राज्यों में बंपर वोटिंग हुई है. बंगाल में 82.21 फीसदी मतदान दर्ज हुआ तो असम में भी 78.78 प्रतिशत वोटिंग हुई. इन चरणों के उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. अब अगले चरण की विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए सियासी घमासान तेज हो चुका है. इन क्षेत्रों में राजनीतिक पार्टियों के नेता धुंआधार रैलियां कर वोटर्स को साधने की कोशिश में लगे हैं. अगले यानी दूसरे चरण में 1 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.

calenderIcon 14:36 (IST)
shareIcon

बंगाल में इसी तरह से चुनाव आगे बढ़ता रहा तो 200 सीट से बीजेपी सरकार बनाएगी. असम में इससे भी ज्यादा सीट से सरकार बनाएंगे. नन्दीग्राम के मतदाताओ को कहना चाहता हूं कि परिवर्तन आपके हाथ में हैं, हो जायेगा- शाह

calenderIcon 14:35 (IST)
shareIcon

बंगाल के अंदर सरकार संविधान से चल सकती है. लोगों को धार्मिक स्वतंत्रता मिल सकती हैं. विकास हो सकता है. इसे मोदी जी के नेतृत्व में जनता ने स्वीकार- शाह

calenderIcon 14:34 (IST)
shareIcon

पहले चरण में बंगाल में 30 में से 26 सीटों से ज्यादा पर भाजपा जीत रही है, प्रचंड बहुमत के साथ सीटें जीत रही हैं। हमारी सीटें भी बढ़ रही हैं और जीत का अंतर भी बढ़ रही है. असम में 47 में से 37 सीटों से ज्यादा पर भाजपा जीतेगी, इसके साफ संकेत हमें मिले हैं- अमित शाह

calenderIcon 14:33 (IST)
shareIcon

डबल इंजन सरकार का कॉन्सेप्ट जनता को समझ आया - अमित शाह

प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में असम में जो विकास हुआ, वहां की हमारी सरकार ने जिस प्रकार से अभूतपूर्व विकास किया, इसको बड़ा जनसमर्थन मिल रहा है. डबल इंजन सरकार का कॉन्सेप्ट असम की जनता को भाजपा के आचरण से समझ में आया है - अमित शाह

calenderIcon 14:32 (IST)
shareIcon

बंगाल और असम में शांतिपूर्ण रहा मतदान

असम कुछ वर्षों पहले और बंगाल भी पहले चुनावी हिंसा के लिए जाना जाता था. इस बार दोनों जगह मतदान शांतिपूर्ण हुआ. किसी भी व्यक्ति की जान कहीं भी नहीं गई है. ये दोनों राज्यों के लिए शुभ संकेत- अमित शाह

calenderIcon 14:31 (IST)
shareIcon

अमित शाह की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले- बंगाल में विजय होगी बीजेपी

दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने बंगाल और असम में शनिवार को हुए मतदान को लेकर वोटर्स का धन्यवाद किया. शाह ने कहा कि जनता में भारी उत्साह है. गृह मंत्री ने दावा किया कि बंगाल में बीजेपी विजय होगी. 

calenderIcon 12:31 (IST)
shareIcon

तमिलनाडु भेजे गए केरल कैडर के 2 आईएएस अधिकारियों की वापसी

तमिलनाडु में चुनावी पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए केरल कैडर के 2 आईएएस अधिकारियों -श्रीराम वेंकटरमण और आसिफ के. यूसुफ को चुनाव आयोग ने केरल वापस बुला लिया है. केरल के एक समाचार पत्र समूह 'सिराज' ने श्रीराम को वापस बुलाने के लिए केरल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास याचिका दी थी.

calenderIcon 12:26 (IST)
shareIcon

राजनाथ सिंह चुनाव प्रचार के लिए केरल पहुंचे

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चुनाव प्रचार के लिए केरल पहुंचे हैं. उन्होंने वर्कला में श्री नारायण गुरु के शिवगिरी मठ का दौरा किया.


calenderIcon 12:12 (IST)
shareIcon

पुडुचेरी में कांग्रेस ने अपना चुनावी घोषणापत्र जारी किया

पुडुचेरी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा जारी कर दिया है.


calenderIcon 10:04 (IST)
shareIcon

हम केंद्र की नीतियों को केरल में प्रभावी रूप से लागू करेंगे- राजनाथ

हम केंद्र की नीतियों को केरल में प्रभावी रूप से लागू करेंगे. गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को हर साल 6 गैस सिलेंडर देंगे. भाजपा केरल में हिंसा और भ्रष्टाचार को खत्म करेगी. भाजपा जाति, धर्म के नाम पर राजनीति नहीं करती है - रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

calenderIcon 10:03 (IST)
shareIcon

LDF और UDF दोनों केरल में फ्रैंडली मैच खेल रहे- राजनाथ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि LDF और UDF दोनों केरल में फ्रैंडली मैच खेल रहे हैं. जीत चाहे LDF की हो या UDF की, अंत में हार केरल की जनता की हो रही है. जनता महसूस करती है कि राज्य को नए राजनीतिक पार्टी की ज़रूरत है. नया राजनीतिक विकल्प कोई यहां दे सकता है तो वह BJP है.

calenderIcon 09:07 (IST)
shareIcon

वे उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के अंदाज में चल रही हैं. वे अपने विरोधियों की हत्या करना चाहती हैं. ये अपने विरोधियों को जिंदा नहीं छोड़ना चाहती हैं. इन्होंने आतंक का रूप ले लिया है. 2 मई को इनका सफाया दिखेगा- केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

calenderIcon 09:06 (IST)
shareIcon

गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी को निशाने पर लिया

पश्चिम बंगाल में BJP नेता शुभेंदु अधिकारी के भाई की गाड़ी पर हुए हमले पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि शुभेंदु अधिकारी के भाई की गाड़ी पर हमला नहीं हुआ है यह ममता बनर्जी की निराशा के कारण हुआ है. ममता बनर्जी सत्ता में आई थीं CPM के विरोध में, पर वे CPM से भी आगे बढ़ गई हैं.

calenderIcon 08:20 (IST)
shareIcon

बंगाल में चुनाव के बीच NIA की कार्रवाई, टीएमसी नेता को गिरफ्तार किया

पश्चिम बंगाल में चुनाव के बीच एनआईए ने टीएमसी के एक नेता को गिरफ्तार किया है. टीएमसी नेता पर राजधानी एक्सप्रेस पर हमले और सीपीएम लीडर प्रबीर महतो की हत्या का आरोप था.