logo-image

असम मे बोले PM मोदी, कहा- कांग्रेस का मतलब है, विनाश की गारंटी

विधानसभा चुनाव 2021 (Assembly Elections 2021) : आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल में रैली करेंगे तो ममता बनर्जी भी वोट मांगने मतदाताओं के बीच पहुंचेंगी.

Updated on: 24 Mar 2021, 11:35 PM

नई दिल्ली:

विधानसभा चुनाव 2021 (Assembly Elections 2021) : पश्चिम बंगाल (West Bengal) और असम समेत 5 राज्यों में विधानसभा को लेकर सियासी शोर चरम पर है. चुनाव में जीत हासिल करने के लिए राजनीतिक पार्टियां हर संभव पैंतरा आजमा आ रही हैं. इस बीच दलों ने मतदाताओं को रिझाने के लिए अपने अपने चुनावी घोषणापत्र जारी कर बड़े बड़े वादे भी कर रहे हैं. उधर, बड़े बड़े नेता चुनाव प्रचार के लिए मैदान में पहुंच रहे हैं. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में रैली की तो ममता बनर्जी भी वोट मांगने मतदाताओं के बीच पहुंचेंगी.

calenderIcon 19:39 (IST)
shareIcon

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय  की वाय+ सुरक्षा को अपग्रेड कर जेड श्रेणी की सुरक्षा कर दी गई है.

calenderIcon 17:58 (IST)
shareIcon

कांग्रेस का मतलब है, विनाश की गारंटी. कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड है- अस्थिरता, गरीबों से विश्वासघात, चाय बागान में काम करने वाले श्रमिकों को धोखा देना, हिंसा और अलगाववाद, घुसपैठियों को बढ़ावा देना. कांग्रेस के लिए घुसपैठिए ही सब कुछ हैं: असम में प्रधानमंत्री


 


 

calenderIcon 17:54 (IST)
shareIcon

कांग्रेस का मतलब है, विनाश की गारंटी. कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड है- अस्थिरता, गरीबों से विश्वासघात, चाय बागान में काम करने वाले श्रमिकों को धोखा देना, हिंसा और अलगाववाद, घुसपैठियों को बढ़ावा देना. कांग्रेस के लिए घुसपैठिए ही सब कुछ हैं: असम में प्रधानमंत्री

calenderIcon 17:54 (IST)
shareIcon

असम में पीएम ने कहा, 'कांग्रेस के दशकों साल के शासन के बाद भी असम में सिर्फ 3 बड़े पुल बन पाए थे. लेकिन एनडीए सरकार के 6 सालों के भीतर ही असम में ढोला सदिया, बोगीबील, सरायघाट समेत कई पुल आज काम करना शुरू कर चुके हैं. इनके अलावा यहां अनेक पुलों पर तेज़ी से काम चल रहा है.'

calenderIcon 17:53 (IST)
shareIcon

आज असम के हर हिस्से में एकसमान विकास हो रहा है, जबकि हर बात में भेदभाव करना उनकी(कांग्रेस) आदत और संस्कार है. हमने शांति के सेतु बांधे हैं, 5 साल में हिंसा पर लगाम लगी है जबकि कांग्रेस के शासन में​ हिंसा आम बात थी: पीएम मोदी

calenderIcon 17:52 (IST)
shareIcon

आज असम राइफल्स का 186वां स्थापना दिवस है, असम राइफल्स का देश की रक्षा में गौरवमयी इतिहास रहा है. मैं असम की धरती से असम की शौर्य परंपरा का अभिनंदन करता हूं: असम के सिपाझार में प्रधानमंत्री मोदी

calenderIcon 17:26 (IST)
shareIcon

असम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिपाझार में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे.

calenderIcon 17:26 (IST)
shareIcon

केरल: गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने मलमपुझा में रोड ​शो किया

calenderIcon 16:21 (IST)
shareIcon

हम इसके लिए काम कर रहे हैं कि जब देश आज़ादी के 75 साल मनाएगा तब हिन्दुस्तान का कोई गरीब पक्की छत के बिना नहीं होगा: प्रधानमंत्री

calenderIcon 16:02 (IST)
shareIcon

कांग्रेस वोट के लिए कुछ भी कर सकती है, किसी का भी साथ ले सकती है और जरूरत पड़ने पर किसी को धोखा भी दे सकती है: असम के बिहपुरिया में प्रधानमंत्री

calenderIcon 16:01 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस का हाथ आज ऐसे लोगों के साथ है, जिसका आधार असम की पहचान को तबाह करना है. जो दल घुसपैठ पर फला-फूला हो, आज उसके वोटबैंक पर कांग्रेस असम की सत्ता हथियाना चाहती है. जो दल असम के मूलनिवासियों के साथ भेदभाव का प्रतीक रहा कांग्रेस उसके हाथ में असम को सौंपने की बात कर रही है.'

calenderIcon 15:59 (IST)
shareIcon

कांग्रेस के लंबे कालखंड में जिन सत्रों और नामघरों को अवैध कब्जाधारियों के हवाले किया गया था, उनको आज मुक्त किया गया है. ये हम सभी के लिए कितने कष्ट का कारण था कि बताद्रवा थान को भी इन्होंने नहीं छोड़ा था. इन पवित्र स्थानों की सुरक्षा के लिए कांग्रेस ने कुछ नहीं किया: असम में PM मोदी

calenderIcon 15:14 (IST)
shareIcon

असम के बिहपुरिया पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बिहपुरिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. प्रधानमंत्री यहां जनसभा को संबोधित करेंगे.

calenderIcon 13:16 (IST)
shareIcon

LDF, UDF की सरकारों ने केरल को भ्रष्टाचार का अड्डा बनाया- शाह

केरल में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि केरल एक जमाने में विकास और पर्यटन के मॉडल के रूप में, सबसे शिक्षित और शांतिप्रिय राज्य के रूप में जाना जाता था. मगर LDF, UDF की सरकारों ने केरल को भ्रष्टाचार का अड्डा बनाने का काम किया है.

calenderIcon 12:44 (IST)
shareIcon

पलानीस्वामी ने बीजेपी के उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार किया.

तमिलनाडु के अरावाकुरूची में मुख्यमंत्री एडप्पादी के. पलानीस्वामी ने बीजेपी के उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार किया.


calenderIcon 12:42 (IST)
shareIcon

मोहन राव पाटिल ने भाजपा ज्वाइन की

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे मोहन राव पाटिल ने भाजपा ज्वाइन की है. तेलंगाना के प्रभारी महासचिव तरुण चुग की मौजूदगी में मोहन राव पाटिल ने भाजपा का दामन थामा.  इस दौरान तेलंगाना के प्रदेश अध्यक्ष संजय बंडी, सांसद बाबूराव और अरविंद धर्माधिकारी भी मौजूद रहे.

calenderIcon 12:08 (IST)
shareIcon

बंगाल में अब खेल नहीं, सेवा होगी- मोदी

ममता दीदी, आप खेल खेलते हैं, हम सेवा करेंगे! खेल नहीं, सेवा होगी. भाजपा का एकमात्र मंत्र है - गरीबों की आय, गरीबों का घर, गरीबों का सम्मान- मोदी

calenderIcon 11:57 (IST)
shareIcon

बंगाल को शांति चाहिए, स्थिरता चाहिए, बम-बंदूकों और हिंसा से मुक्ति चाहिए- पीएम

दीदी के राज में यहां हिंसा और बम धमाकों की खबरें आती है. पूरे-पूरे घर उड़ जाते हैं, धमाकों से और दीदी की सरकार सिर्फ देखती रहती है. इस स्थिति को हमें मिलकर बदलना होगा. बंगाल को शांति चाहिए, स्थिरता चाहिए, बम-बंदूकों और हिंसा से मुक्ति चाहिए- पीएम

calenderIcon 11:57 (IST)
shareIcon

तृणमूल सरकार ने बंगाल को सिर्फ अंधकार दिया- मोदी

तृणमूल सरकार ने बंगाल को सिर्फ अंधकार दिया है. भाजपा की डबल इंजन की सरकार बंगाल को सोनार बांग्ला देगी- पीएम

calenderIcon 11:54 (IST)
shareIcon

केरल की जनता LDF और UDF से परेशान - अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने कहा कि केरल की जनता LDF और UDF से परेशान है, यहां की जनता बीजेपी को एक विकल्प के रूप में देख रही है और मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि हम बहुत अच्छी बढ़त के साथ इस बार केरल चुनाव में प्रदर्शन करेंगे.

calenderIcon 11:51 (IST)
shareIcon

बंगाल में दीदी 'बोहिरागोतो' की बात कर रही हैं- मोदी

जिस बंगाल से गुरुदेव ने हर भारतवासी को एक माला में पिरोया और इसी धरती से, उस बंगाल में दीदी 'बोहिरागोतो' की बात कर रही हैं- मोदी

calenderIcon 11:49 (IST)
shareIcon

नंदीग्राम को बदनाम करने के लिए टीएमसी झूठी बातें फैला रही- मोदी

नंदीग्राम को बदनाम करने के लिए टीएमसी द्वारा झूठी बातें फैलाई जा रही हैं, झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं. नंदीग्राम के लोग अपमान नहीं सहगे और आपको इसका जवाब देंगे- मोदी

calenderIcon 11:44 (IST)
shareIcon

भाजपा की डबल इंजन की सरकार हल्दिया को नदी जलमार्गों से कनेक्ट कर रही है. पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश के स्टील प्लांट्स और अन्य उद्योगों के लिए जो आयात और निर्यात होगा, उसका हल्दिया अहम सेंटर बनने वाला है - पीएम

calenderIcon 11:39 (IST)
shareIcon

मेदिनीपुर, भारत की कृषि आत्मनिर्भरता का भी बहुत बड़ा केंद्र है. खेती में फसलों को लेकर यहां नए-नए प्रयोग हो रहे हैं. यहां अनेक जगह हमारे किसान मछली पालन में जुटे हैं. लेकिन दीदी की सरकार ने यहां के किसानों को आधुनिक मंडी की सुविधा, कोल्ड स्टोरेज की सुविधा, फूड प्रोसेसिंग उद्योगों की सुविधा से वंचित रखा है - पीएम

calenderIcon 11:38 (IST)
shareIcon

दीदी ने किसानों को सम्मान निधि से वंचित रखा- मोदी

केंद्र सरकार हर घर नल से जल पहुंचाने के लिए काम कर रही है. लेकिन तृणमूल की सरकार ने यहां ये भी नहीं होने दिया. टीएमसी सरकार को आपकी चिंता नहीं है. बहनों-बेटियों के सशक्तिकरण के लिए जो काम केंद्र की भाजपा सरकार कर रही है. उसे डबल इंजन की सरकार कई गुना बढ़ाने वाली है. बंगाल का किसान भूल नहीं सकता कि कैसे दीदी ने निर्ममता दिखाई है. दीदी ने आपको पीएम किसान सम्मान निधि से वंचित रखा- मोदी

calenderIcon 11:36 (IST)
shareIcon

2 मई को बंगाल के विकास के बीच आ रही दीवारें टूट जाएंगी- मोदी

2 मई को बंगाल के विकास के बीच आ रही दीवारें टूट जाएंगी. बीजेपी की सरकार बनेगी. किसानों के 3 साल के पैसे उनके खातों में जमा करेंगे - मोदी

calenderIcon 11:34 (IST)
shareIcon

बंगाल में भाजपा का संकल्प पत्र भी सामने आ चुका है- मोदी

बंगाल में भाजपा का संकल्प पत्र भी सामने आ चुका है. मैं बंगाल, भाजपा के सभी नेताओं, बंगाल भाजपा की टीम को इसके लिए बहुत बधाई देता हूं. उन्होंने जो संकल्प पत्र बनाया है, जनता की आवाज सुनकर बनाया है. लोगों की मुसीबतों को सुनकर बनाया है, बंगाल के उज्ज्वल भविष्य के लिए बनाया है. बीजेपी- लाभार्थियों के बैंक खाते में सीधा लाभ देने के लिए, DBT देने के लिए कदम उठाएगी. कोई बिचौलिया नहीं, कोई तोलाबाज नहीं- पीएम

calenderIcon 11:32 (IST)
shareIcon

TMC खेला शेष होबे, विकास आरंभ होबे- पीएम

ममता बनर्जी, आज यहां की तस्वीर अगर देख सकती हो तो देख लो. बंगाल की स्वाभिमानी महिलाओं ने तय कर दिया है- TMC खेला शेष होबे, विकास आरंभ होबे- पीएम

calenderIcon 11:29 (IST)
shareIcon

ममता बनर्जी पर मोदी का वार

ममता बनर्जी, आज पश्चिम बंगाल पूछ रहा है कि अम्फान की राहत किसने लूटी? गरीब का चावल का किसने लूटा? अम्फान के सताए लोग, आज भी टूटी हुई छत के नीचे जीने को मजबूर क्यों हैं-  पीएम

calenderIcon 11:28 (IST)
shareIcon

ममता बनर्जी बार-बार बहाने बना रही हैं- मोदी

ममता बनर्जी आजकल मेदिनीपुर में आकर बार-बार बहाने बना रही हैं. दीदी उन बहनों, उन परिवारों को जवाब नहीं दे पाईं जिनको पहले अम्फान ने तबाह किया और फिर तृणमूल के टोलाबाज़ों ने लूट लिया. यहां केंद्र सरकार ने जो राहत भेजी थी, वो 'भाइपो विंडो' में फंस गई- मोदी

calenderIcon 11:27 (IST)
shareIcon

बंगाल के उज्जवल भविष्य का हमारा संकल्प- मोदी

बंगाल का उज्जवल भविष्य, इसके लिए हम जी जान से जुड़ जाएंगे, ये वादा करने आया हूं- मोदी

calenderIcon 11:25 (IST)
shareIcon

2 मई को पश्चिम बंगाल दीदी को द्वार दिखाएगा- मोदी

बंगाल का बच्चा बच्चा यहां के खेला समझ गया है. इसलिए 2 मई को पश्चिम बंगाल दीदी को द्वार दिखाएगा- मोदी

calenderIcon 11:24 (IST)
shareIcon

आजादी के 75 साल के उत्सव में पश्चिम बंगाल का विशेष महत्व- मोदी

आजादी के 75 साल के उत्सव में पश्चिम बंगाल का विशेष महत्व है. आजादी की लड़ाई में दिए गए हर योगदान को भावी पीढ़ी तक पहुंचाना भाजपा सरकार की प्राथमिकता है. इसलिए पश्चिम बंगाल बीजेपी के संकल्पों का भी अहम केंद्र है- पीएम

calenderIcon 11:23 (IST)
shareIcon

अमित शाह ने केरल के थ्रिप्पुनिथुरा में रोड शो किया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केरल के थ्रिप्पुनिथुरा में रोड शो किया है. 


calenderIcon 11:16 (IST)
shareIcon

बंगाल के रण में पीएम नरेंद्र मोदी, मंच पर शिशिर अधिकारी भी मौजूद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंच गए हैं. वह बंगाल के कांथी में रैली को थोड़ी देर में संबोधित करेंगे. उनकी इस रैली में सुवेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी भी मौजूद हैं.

calenderIcon 08:51 (IST)
shareIcon

भाजपा युवा मोर्चा के नेता दिग्विजय सिंह के घर के बाहर फायरिंग

पश्चिम बंगाल: कुछ अज्ञात लोगों ने बर्नपुर इलाके में भाजपा युवा मोर्चा के नेता दिग्विजय सिंह के घर के बाहर फायरिंग की. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

calenderIcon 08:43 (IST)
shareIcon

पुडुचेरी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे कराईकल के मछुआरे

पुडुचेरी के कराईकल क्षेत्र के पांच निर्वाचन क्षेत्रों में फैले मछुआरा समुदाय के कई लोगों ने 6 अप्रैल के विधानसभा चुनावों का बहिष्कार करने की धमकी दी है. उन्होंने कहा है कि उन्होंने जो मांगें उठाई हैं, अगर उन्हें पूरा नहीं किया गया तो वे चुनाव का बहिष्कार करेंगे.

calenderIcon 08:37 (IST)
shareIcon

बंगाल में भाजपा नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने में जुटी

पश्चिम बंगाल में नाराज कार्यकर्ताओं को शांत करने के प्रयास में, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उन तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेताओं की एक सूची तैयार की है, जो हाल ही में पार्टी में शामिल हुए हैं और उन्हें विधानसभा चुनाव लड़ने के टिकट से वंचित कर दिया गया है.