Advertisment

Assembly Election LIVE Updates : बंगाल के बशीरहाट में अमित शाह की रैली, ममता बनर्जी पर तीखा वार

विधानसभा चुनाव 2021 (Assembly Elections 2021) : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए चौथे चरण में हिंसा के बीच शनिवार को मतदान हुआ. चौथे चरण में शाम पांच बजे तक 77.39 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Elections 2021

बंगाल में चौथे चरण का चुनाव संपन्न, कूचबिहार घटना पर बढ़ी सियासी तकरार( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

विधानसभा चुनाव 2021 (Assembly Elections 2021) : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए चौथे चरण में हिंसा के बीच शनिवार को मतदान हुआ. चौथे चरण में शाम पांच बजे तक 77.39 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. अब अगले चरण के लिए सियासी घमासान तेज हो गया है. इस बीच कूचबिहार की घटना के चलते राजनीतिक सरगर्मी और बढ़ गई है. घटना के बाद निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने कूचबिहार जिले में जारी चुनावों के दौरान कुछ पाबंदियां लगाई हैं. निर्वाचन आयोग ने कानून-व्यवस्था की स्थिति और बिगड़ने की किसी भी आशंका से बचने के लिए कूचबिहार जिले में अगले 72 घंटों तक नेताओं के प्रवेश पर रोक लगा दिया है. इस आदेश के बाद ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के कूचबिहार दौरे पर पर विराम लग गया है. ममता को आज कूचबिहार के दौरे पर पहुंचना था.

  • Apr 11, 2021 16:46 IST
    बंगाल में दीदी के राज में 3 कानून चल रहे हैं- शाह

    अभी बंगाल में दीदी के राज में 3 कानून चल रहे हैं. एक कानून है भतीजे के लिए, जिसमें कोई सजा का प्रावधान नहीं है. दूसरा कानून है घुसपैठियों के लिए, जिसमें भी कोई सजा का प्रावधान नहीं है. तीसरा कानून है आम लोगों के लिए है, जिसके लिए सारी सजाएं बनी हैं- अमित शाह



  • Apr 11, 2021 16:46 IST

    कुछ दिन पहले तृणमूल की नेता ने बयान दिया कि दलित समाज के भाई-बहन स्वभाव से भिक्षा मांगने वाले होते हैं. दीदी, ये लोग गौरव के साथ रहते हैं और आप इनका अपमान कर रहे हो. दीदी, थोड़ी भी शर्म बची है तो उसे नेता को आज ही आप बेदखल कर दो- अमित शाह



  • Apr 11, 2021 16:45 IST
    ममता के भाषण के कारण 4 युवाओं की मृत्यु हुई- शाह

    कुछ दिन पहले उसी सीट पर ममता दीदी की मीटिंग थी. उन्होंने सरेआम ऐलान किया कि केंद्रीय सुरक्षा बलों को घेर लो. दीदी आप तो ऐसा कहकर चली गईं, लेकिन आपके भाषण के कारण 4 युवाओं की मृत्यु हो गई- अमित शाह



  • Apr 11, 2021 16:41 IST
    कूचबिहार की घटना को लेकर ममता पर शाह का आरोप

    चौथे चरण के चुनाव में दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई. कुछ युवाओं ने दीदी के बहकावे में आकर बूथ पर हमला कर दिया. सुरक्षा बलों के हथियार छिनने का प्रयास किया. सुरक्षा बलों को मजबूरी में गोली चलानी पड़ी और 4 युवाओं की जान चली गई- अमित शाह



  • Apr 11, 2021 16:40 IST
    बंगाल की जनता दीदी की विदाई करने के लिए तैयार बैठी हैं- शाह

    ये चुनाव बंगाल की माताएं-बहनें, महिला शक्ति और तृणमूल के बीच का चुनाव है. बंगाल का युवा, बंगाल का व्यापारी, बंगाल का गरीब, बंगाल का किसान तृणमूल के सामने चुनाव लड़ रहे हैं. बंगाल की जनता दीदी की विदाई करने के लिए तैयार बैठी हैं- शाह



  • Apr 11, 2021 16:34 IST
    ममता दीदी आजकल बौखलाई हुई हैं- शाह

    ममता दीदी आजकल बौखलाई हुई हैं. एक ही बात करती हैं कि अमित शाह इस्तीफा दें. दीदी जब जनता मुझे कहेगी तब मैं इस्तीफा दे दूंगा, लेकिन आप इस्तीफा तैयार रखो, 2 मई को आपको इस्तीफा देना होगा- अमित शाह



  • Apr 11, 2021 16:27 IST
    2 मई को सोनार बांग्ला की शुरुआत होगी- शाह

    रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि बंगाल का जो नववर्ष शुरु होने वाला है, उसकी मैं आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं. 14 अप्रैल को नया साल शुरु होगा और 2 मई को सोनार बांग्ला की शुरुआत होगी.



  • Apr 11, 2021 16:21 IST
    बंगाल के बशीरहाट में अमित शाह की रैली, ममता बनर्जी पर तीखा वार

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बंगाल के बशीरहाट दक्षिण में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है.



  • Apr 11, 2021 14:45 IST
    सीतलकुची में ममता दीदी ने दिया था भड़काऊ भाषण- अमित शाह

    उसी सीतलकुची सीट पर ममता दीदी ने कुछ दिन पहले भाषण दिया था कि CAPF वाले आए तो उन्हें घेर लो, उन पर हमला करो. मैं ममता दीदी से पूछना चाहता हूं कि क्या आपका वो भाषण उन 4 लोगों की मौत का जिम्मेदार नहीं है- गृह मंत्री अमित शाह



  • Apr 11, 2021 14:44 IST
    गृह मंत्री अमित शाह का ममता बनर्जी पर हमला

    ममता दीदी सिर्फ चार लोगों को श्रद्धांजलि देती हैं, उनको आनंद बर्मन की मौत की नहीं पड़ी है. मृत्य में भी तुष्टिकरण और वोट की राजनीति करना, ममता दीदी ने बंगाल की राजनीति को कितना नीचे​गिराया है, ये इसका एक उदाहरण है- गृह मंत्री अमित शाह



  • Apr 11, 2021 14:44 IST
    कूचबिहार की घटना पर राजनीति, दुखद- अमित शाह

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रोड शो के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बंगाल चुनाव के चौथे चरण में कल एक दुखद घटना हुई. जिस प्रकार से इस घटना का राजनीतिकरण किया जा रहा है, ये बहुत दुखद है. मैंने ममता दीदी के बयान देखे हैं, उसी बूथ पर सुबह आनंद बर्मन की गुंडों द्वारा हत्या कर दी गई ताकि वहां पर मतदान न हो और CISF के हथियार लूटने की कोशिश की.



  • Apr 11, 2021 14:01 IST
    चुनाव आयोग से मिले बीजेपी नेता

    केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के नेतृत्व में बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात की है. नकवी ने कहा, 'तृणमूल कांग्रेस की दलितों, कमजोर और वंचित तबकों के प्रति जो सोच है, उसका उदाहरण उनकी पार्टी की एक अधिकृत उम्मीदवार ने अपने बयान के माध्यम से दिया है. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि कुछ लोग अभाव से भिखारी होते हैं और कुछ स्वभाव से.'



  • Apr 11, 2021 13:58 IST
    पश्चिम बंगाल के शांतिपुर में अमित शाह ने किया रोड शो

    पश्चिम बंगाल के शांतिपुर में केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने रोड शो किया.



  • Apr 11, 2021 12:20 IST
    टीएमसी कर्मियों पर अमित शाह के पोस्टर को फाड़ने का आरोप

    पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार फाल्गुनी पात्र के समर्थन में इलाके में लगाए गए गृह मंत्री अमित शाह के बैनर पोस्टर को फाड़ने और जलाने का आरोप टीएमसी कर्मियों पर लगा है. बताया जाता है कि इलाके में लगाए गए अमित शाह के कटआउट को टीएमसी कर्मियों ने नुकसान पहुंचाया है. घटना की सूचना मिलने के बाद बीजेपी उम्मीदवार फाल्गुनी पात्र समेत अन्य लोग मौके पर पहुंचे और इस घटना को लेकर रोष प्रकट किया.



  • Apr 11, 2021 12:19 IST
    चुनाव से पहले बड़ी मात्रा में बम और बारूद बरामद

    पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के भाटपाड़ा थाना पुलिस अधिकारियों ने बड़ी मात्रा में बम और बारूद बरामद किया है. जानकारी के अनुसार शनिवार रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए भाटपाड़ा नगर पालिका के 33 नंबर वार्ड के मादराल जय चंडी ताला इलाके में स्थित एक क्लब से इन सभी बमों को बरामद किया है. पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. यहां आगामी 22 अप्रैल को चुनाव होने वाला है.



  • Apr 11, 2021 12:19 IST
    कुचबिहार में हिंसा के बाद इलाके में तनाव

    पश्चिम बंगाल के कुचबिहार जिले के सीतलकुची इलाके में एक दिन पहले चुनाव के दौरान हुई हिंसा में 4 लोग मारे गए थे. पोस्टमार्टम के बाद इन सभी 4 लोगों का शव रविवार को वापस उनके गांव लाया गया. शवों के गांव में पहुंचने के बाद बड़ी संख्या में लोग उन्हें देखने में पहुंचे हैं. घटना के बाद से इलाके में लगातार तनाव का माहौल बना हुआ है.



  • Apr 11, 2021 10:56 IST
    बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल आज चुनाव आयोग से मिलेगा

    केंद्रीय मुख्तार अब्बास नकवी के नेतृत्व में बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल आज चुनाव आयोग से मुलाकात करेगा.



  • Apr 11, 2021 09:21 IST
    ममता बनर्जी ने 5वें चरण के चुनाव के लिए प्रचार में ताकत झोंकी

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 5वें चरण के चुनाव के लिए प्रचार में ताकत झोंक दी है. ममता बनर्जी आज दो रैलियां करेंगी. इसके अलावा वह एक रोड शो करेंगी



  • Apr 11, 2021 08:18 IST
    अमित शाह आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर

    केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे. वह बंगाल में 6 रैलियों को संबोधित करेंगे.



cooch-behar assembly-elections कूचबिहार पश्चिम-बंगाल Narendra Modi Mamata Banerjee कूचबिहार-फायरिंग
Advertisment
Advertisment
Advertisment