logo-image

असम के चांगसारी में एम्स आना कोई छोटी बात नहीं है : जेपी नड्डा

विधानसभा चुनाव 2021 (Assembly Elections 2021) : पश्चिम बंगाल और असम समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी है. शुक्रवार को पीएम मोदी की तमिलनाडु और केरल में रैली है.  

Updated on: 02 Apr 2021, 11:56 PM

नई दिल्ली:

विधानसभा चुनाव 2021 (Assembly Elections 2021) : पश्चिम बंगाल और असम समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी है. पश्चिम बंगाल और असम समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी है. शुक्रवार को पीएम मोदी की तमिलनाडु और केरल में रैली है. दूसरी तरफ गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को फिर पश्चिम बंगाल में रोड शो करेंगे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भी कई जगहों पर रैली हैं. प्रियंका गांधी वाड्रा असम में रैली करेंगी. चुनाव से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए बने रहिए www.newsnationtv.com के साथ 

calenderIcon 17:52 (IST)
shareIcon

1,200 करोड़ रुपये की लागत से गुवाहाटी में गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बन रहा है. 75 हेक्टेयर भूमि पर 50 करोड रुपये की लागत से बैंबू इंडस्ट्री develop होगी- जेपी नड्डा

calenderIcon 17:52 (IST)
shareIcon

असम के चांगसारी में एम्स आना कोई छोटी बात नहीं है. 1,100 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस एम्स में करीब 750 बैड होंगे. इसके साथ ही एक अलग अस्पताल 750 बैड का बन रहा है. जब मैं स्वास्थ्य मंत्री था, तब गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशिलिटी ब्लॉक बनाया गया है- जेपी नड्डा

calenderIcon 15:35 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यही कारण है कि बाबासाहेब अम्बेडकर ने सवाल किया- क्या साम्यवाद और मुक्त लोकतंत्र कभी सह-अस्तित्व में हो सकते हैं? उन्होंने कहा कि साम्यवाद एक जंगल की आग की तरह है जो सब कुछ जला और भस्म कर देगा. हमारे समाज की संस्कृति को रौंदने के प्रयासों के रास्ते में बीजेपी के कारसेवक खड़े होंगे.

calenderIcon 15:33 (IST)
shareIcon

एलडीएफ ने सबसे पहले केरल की छवि को बिगाड़ने की कोशिश की और केरल की संस्कृति को पिछड़ा दिखाने की कोशिश की. तब उन्होंने शरारत करने के लिए एजेंटों का उपयोग करके पवित्र स्थानों को अस्थिर करने का प्रयास किया- पीएम मोदी

calenderIcon 14:20 (IST)
shareIcon

रॉबर्ट वॉड्रा कोरोना पॉजिटिव हुए, प्रियंका गांधी आइसोलेशन में

रॉबर्ट वाड्रा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. प्रियंका गांधी ने खुद को आइसोलेशन में रखा है.


calenderIcon 13:57 (IST)
shareIcon

कोरोना मरीज के संपर्क में आईं प्रियंका, सभी दौरे रद्द

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कोरोना मरीज के संपर्क में आने के बाद अपने सभी दौरे रद्द कर दिए हैं. हालांकि उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. 


calenderIcon 13:53 (IST)
shareIcon

नंदीग्राम से हार रहीं ममता दीदी- शाह

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी नंदीग्राम से हार रहीं हैं. कल लोगों ने जो कुछ नंदीग्राम में देखा, वो इस बात का सबूत है.


calenderIcon 13:51 (IST)
shareIcon

बंगाल के अलीपुरदौर रैली में बोले अमित शाह- 2 मई के बाद बंगाल में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. सरकार बनते ही भ्रष्टाचारी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के हत्यारों को जेल भेजा जाएगा. 


calenderIcon 13:23 (IST)
shareIcon

पिछले 50 साल में बोडो समस्या के चलते हजारों लोग हताहत हुए, पुलिस के हजारों लोग मारे गए. लेकिन मोदी जी की इच्छाशक्ति और अमित शाह जी की रणनीति ने बोडो एकॉर्ड कराकर जहां असम की अस्मिता को सुरक्षित रखा, वहीं बोडो समस्या को हमेशा के लिए सुलझा दिया गया- जेपी नड्डा

calenderIcon 13:22 (IST)
shareIcon

असम के लिए हमारे 10 संकल्प हैं. बाढ़ के प्रकोप से हम यहां के लोगों को निजात दिलाएंगे. अरुण उदय के तहत अब हम 3,000 रुपये 30 लाख बहनों को देंगे. 2.5 लाख रुपये नामघरों के लिए दिए जाएंगे. बेटियों की शिक्षा मुफ्त होगी. 8वीं कक्षा के बाद बेटियों को साइकिल दी जाएगी- जेपी नड्डा

calenderIcon 13:22 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने 1,000 करोड़ रुपये चाय बागानों के लिए दिए हैं. ये धनराशि बच्चों की शिक्षा और महिलाओं के स्वास्थ्य पर खर्च होगा. चाय बागान पर जो पक्की सड़कें हैं, वो भी असम की भाजपा सरकार ने बनाई है- जेपी नड्डा

calenderIcon 13:21 (IST)
shareIcon

आजकल चुनाव में बहुत कुछ देखने को मिल रहा है. कोई मंदिर जा रहा है, पिछले 50 साल में मंदिर नहीं गए, अब जा रहे हैं. कोई चंडीपाठ कर रहा है, बंगाल में ममता दीदी को पहले कभी जरूरत नहीं पड़ी लेकिन अब चंडीपाठ कर रही हैं - जेपी नड्डा 

calenderIcon 13:20 (IST)
shareIcon

नड्डा बोले- कुछ राजनीतिक कार्यकर्ता या नेता होते हैं, और कुछ राजनीतिक सैलानी होते हैं. ये राजनीति में, चुनाव के वक्त घूमने आते हैं. राहुल गांधी भी राजनीतिक सैलानी की तरह आए और चाय बागान का फोटो लगाया. लेकिन वो चाय बागान ताइवान और श्रीलंका के थे.

calenderIcon 13:19 (IST)
shareIcon

असम में जेपी नड्डा की रैली

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने असम के पटाचरकुजी में रैली में कहा- आज कांग्रेस पार्टी मानसिक दिवालियेपन और अवसरवादी राजनीति में घिर चुकी है. कांग्रेस का वैचारिक पृष्ठभूमि पर मानसिक दिवालियापन हो चुका है.  

calenderIcon 12:25 (IST)
shareIcon

उत्तर बंगाल में जो राजनीतिक हिंसा हुई है, आप एक बार नरेन्द्र मोदी जी को मौका दो, उत्तर बंगाल से इस राजनीतिक हिंसा को भाजपा हमेशा के लिए समाप्त कर देगी- अमित शाह

calenderIcon 12:25 (IST)
shareIcon

गृहमंत्री अमित शाह बोले - कल नंदीग्राम में तय हो गया है कि वहां दीदी चुनाव हार रही हैं. बाद में उनके सलाहकार गए कि दीदी कहां से लडोगी. उन्होंने कहा कि उत्तर बंगाल के अलावा कहीं से भी लड़ा दो, उत्तर बंगाल वाले मुझे नहीं जीताने वाले.

calenderIcon 11:52 (IST)
shareIcon

मिथुन चक्रवर्ती का रोड शो

मिथुन चक्रवर्ती ने शुक्रवार को हुगली में रोड शो किया. इसमें लोगों की भारी भीड़ जुटी. 


calenderIcon 10:09 (IST)
shareIcon

ममता बनर्जी दूसरे चरण के मतदान के बाद नंदीग्राम से कोलकाता के लिए रवाना

ममता बनर्जी दूसरे चरण के मतदान के बाद नंदीग्राम से कोलकाता के लिए रवाना.


calenderIcon 09:16 (IST)
shareIcon

असम में प्रियंका गांधी की तीन रैलियां 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की आज असम में तीन जगह रैलियां हैं. 

calenderIcon 09:11 (IST)
shareIcon

ममता बनर्जी की तीन रैलियां

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आज बंगाल में दिनहटा, तूफानगंज और फटकाटा में रैली है.  

calenderIcon 09:03 (IST)
shareIcon

अमित शाह का बंगाल दौरा

गृहमंत्री अमित शाह आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. वह कूचबिहार और अलीपुरदौर में रैली को संबोधित करेंगे. वहीं दक्षिण 24 परगना और हुगली में उनका रोड शो भी है. 

calenderIcon 09:01 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का तमिलनाडु-केरल दौरा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज तमिलनाडु और केरल के दौरे पर हैं. वह शुक्रवार को मदुरई, पथानमथिट्टा, कन्याकुमारी और तिरूवनंतपुरम में रैली को संबोधित करेंगे.