विधानसभा चुनाव 2021 (Assembly Elections 2021) : पश्चिम बंगाल और असम में अब अगले चरण के लिए चुनावी घमासान चरम पर है. 6 अप्रैल को असम और बंगाल में तीसरे, जबकि केरल, पुडुचेरी और तमिलनाडु में एक ही चरण में मतदान होना है. इसके लिए राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. आज इन जगहों पर चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. ऐसे में पार्टियों के बड़े बड़े धुरंधर चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतरे हैं. राजनीतिक दलों के नेताओं की ओर से रैलियों और जनसभाओं के लिए लगातार वोटर्स को साधने की कोशिश की जा रही है.
Source : News Nation Bureau