logo-image

बंगाल के तारकेश्वर में पीएम मोदी की रैली, ममता बनर्जी पर तीखा वार

विधानसभा चुनाव 2021 (Assembly Elections 2021) : पश्चिम बंगाल और असम में दो चरणों के मतदान के बाद अब अगले चरण के लिए चुनावी घमासान चरम पर है.

Updated on: 03 Apr 2021, 11:41 PM

नई दिल्ली:

विधानसभा चुनाव 2021 (Assembly Elections 2021) : पश्चिम बंगाल और असम में दो चरणों के मतदान के बाद अब अगले चरण के लिए चुनावी घमासान चरम पर है. असम और बंगाल में तीसरे, जबकि केरल, पुडुचेरी और तमिलनाडु में एक ही चरण में 6 अप्रैल को मतदान होना है. इसके लिए राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टियों के बड़े बड़े धुरंधर चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतरे हैं. रैलियों और जनसभाओं के लिए लगातार वोटर्स को साधने की कोशिश की जा रही है. इस चरण में कई बड़े दिक्कतों समेत सैकड़ों उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी. उनके भविष्य का फैसला वोटर्स करेंगे.

calenderIcon 15:48 (IST)
shareIcon

पहले कैबिनेट में ही किसान निधि को मंजूरी देंगे : पीएम मोदी 

calenderIcon 15:37 (IST)
shareIcon

बार-बार आने वाले चक्रवातों से पश्चिम बंगाल परेशान होता है, चारों तरफ तबाही आती है, गरीब की बाड़ी मिट्टी में मिल जाती है. लेकिन तृणमूल के तोलाबाज़ों की बाड़ी और उनकी गाड़ी का साइज बढ़ता ही जाता है. सिंगूर का राजनीतिक उपयोग करने के बाद इन लोगों ने यहां के लोगों को अधर में छोड़ दिया. आज सिंगूर में न उद्योग हैं, न उतनी चाकरी है और जो कृषक हैं वो बिचौलियों से परेशान हैं- पीएम

calenderIcon 15:34 (IST)
shareIcon

टीएमसी पश्चिम बंगाल के लिए आपदा सिद्ध हुई- मोदी

तृणमूल सरकार तो अपने आप में पश्चिम बंगाल के लिए आपदा सिद्ध हुई है. मानवता कहती है कि जब भी किसी पर मुसीबत आए तो मदद का हाथ आगे बढ़ाना चाहिए. लेकिन तृणमूल के लोगों ने तो मुसीबत को ही कमाई का साधन बना दिया- पीएम

calenderIcon 15:33 (IST)
shareIcon

दीदी, बंगाल के लोगों का अपमान मत कीजिए- मोदी

दीदी, बंगाल के लोगों का अपमान मत कीजिए. ये वही लोग हैं, जिन्होंने 10 साल पहले आपको सर-आंखों पर बिठाया था. आज आप उनका अपमान कर रही हो. दीदी की बौखलाहट का एक बहुत बड़ा कारण है, उनके 10 साल का रिपोर्ट कार्ड. पुरानी इंडस्ट्री बंद, नई इंडस्ट्री का रास्ता बंद, नए निवेश, बिजनेस और चाकरी की संभावनाएं मंद- पीएम मोदी

calenderIcon 15:29 (IST)
shareIcon

दीदी हार आपके सामने है, अब इसे स्वीकार कीजिए- मोदी

दीदी हार आपके सामने है, अब इसे स्वीकार कीजिए. हुगली के लोगों की आवाज सुनिए. दीदी ने कहा है कि BJP की रैली में जो भीड़ होती है, वो पैसे के लिए जुटती है. क्या बंगाल का नागरिक कभी बिक सकता है? अरे, ये तो स्वाभिमानी लोग हैं, पूरी अंग्रेज सल्तनत कुछ नहीं कर पाई बंगाल के लोगों का- पीएम

calenderIcon 15:27 (IST)
shareIcon

जो EVM या चुनाव आयोग को गाली दे तो समझो उसका खैला शेष- पीएम

क्रिकेट के मैदान में अगर कोई खिलाड़ी बार-बार अंपायर पर सवाल उठाए तो समझो उसके खेल में खोट है. चुनाव के मैदान में कोई कभी EVM को गाली दे, कभी चुनाव आयोग को, तो समझो उसका खैला शेष है- पीएम

calenderIcon 15:25 (IST)
shareIcon

दीदी, चयन कोई खेल नहीं है! लोकतंत्र, खेल नहीं! लोकतंत्र, लोगों की सेवा करने का तरीका. लोकतंत्र, मानव प्रगति का मार्ग है- मोदी

calenderIcon 15:25 (IST)
shareIcon

हर चरण के चुनाव के साथ दीदी की ये बौखलाहट बढ़ती जाएगी- मोदी

2 मई को क्या नतीजे आने वाले हैं, इसकी झलक हम दो दिन पहले नंदीग्राम में देख चुके हैं. हर चरण के चुनाव के साथ दीदी की ये बौखलाहट बढ़ती जाएगी, मुझ पर गालियों की बौछार भी बढ़ती जाएगी - पीएम

calenderIcon 15:24 (IST)
shareIcon

बंगाल के लोग हमेशा अपनी परीक्षा में पास हुए हैं. फेल वो लोग हुए हैं जिन्होंने बंगाल के लोगों की अपेक्षाओं को, उनकी आकांक्षाओं को पूरा नहीं किया. फेल वो लोग हुए जिन्होंने बंगाल का विकास नहीं किया, बंगाल को बरसों पीछे धकेल दिया- पीएम

calenderIcon 15:24 (IST)
shareIcon

बंगाल को क्या चाहिए, क्या करना है, इसे लेकर बंगाल की महान जनता में कभी भी भ्रम नहीं रहा है. इसलिए बंगाल के लोगों ने चुनाव में हमेशा स्पष्ट बहुमत को प्राथमिकता दी है. यहां की अध्ययनशील प्रतिभाएं हमेशा स्पष्ट नीति के साथ चली हैं - पीएम

calenderIcon 15:21 (IST)
shareIcon

तारकेश्वर में पीएम मोदी की रैली

ममता बनर्जी पर पीएम मोदी ने हमला बोलते हुए कहा कि दीदी के सामने हार है. उसे स्वीकार करना चाहिए.

calenderIcon 15:15 (IST)
shareIcon

तारकेश्वर में पीएम मोदी की रैली शुरू

पश्चिम बंगाल के तारकेश्वर में पीएम मोदी की रैली शुरू हो गई है. इस सीट पर तीसरे चरण में मतदान होना है.

calenderIcon 14:19 (IST)
shareIcon

तमिलनाडु में रैली को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि एक ओर मोदी जी के नेतृत्व में NDA है और दूसरी ओर राहुल बाबा के नेतृत्व में UPA है. मोदी जी एक चाय बेचने वाले से लेकर देश के PM बनने वाले गरीबों के मसीहा के रूप में देश का नेतृत्व कर रहें और पलानीस्वामी सामान्य कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते-करते CM बने हैं.

calenderIcon 14:02 (IST)
shareIcon

DMK और कांग्रेस पर जेपी नड्डा का वार

DMK और कांग्रेस लोकतंत्र में भरोसा नहीं करते हैं. वे वंशवाद और परिवारवाद की राजनीति में भरोसा करते हैं. वे भ्रष्टाचार में भरोसा करते हैं. DMK और कांग्रेस 2-जी, 3-जी, 4-जी और जीजा जी के लिए जाने जाते हैं. 2-जी का मतलब मारन परिवार की दो पीढ़ी का भ्रष्टाचार, 3-जी का मतलब स्टालिन परिवार का तीन पीढ़ी का भ्रष्टाचार, 4-जी का मतलब कांग्रेस-गांधी परिवार का 4 पीढ़ी का भ्रष्टाचार है- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा

calenderIcon 14:01 (IST)
shareIcon

तमिलनाडु को बदनाम करने की कोशिश कर रहे विरोधी दल - जेपी नड्डा

तमिलनाडु के इरोड में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि तमिल सबसे पुरानी भाषाओं में से एक है. यहां की संस्कृति बहुत समृद्ध है. पीएम ने तमिल को अतर्राष्ट्रीय स्तर पर गर्व की भाषा बनाया. हमारे विरोधी तमिलनाडु को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.

calenderIcon 13:08 (IST)
shareIcon

हम असम को बाढ़, भ्रष्टाचार आतंकवाद और घुसपैठ मुक्त करेंगे- अनुराग ठाकुर

गुवाहाटी में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस और उनके भागीदारों ने पहले भी असम को बम, बंदूक और ब्लॉकेड दिया. आज वे लोग असम को फिर एक बार अशांति की ओर ले जाना चाहते हैं. हम असम को बाढ़, भ्रष्टाचार आतंकवाद और घुसपैठ मुक्त करेंगे.

calenderIcon 12:33 (IST)
shareIcon

टीएमसी के गुंडों ने बंगाल को गुंडागर्दी और अराजकता की धरती बना दिया है. यहां परिवर्तन इसलिए भी आवश्यक है क्योंकि ममता दीदी अब तक तो भाजपा का विरोध करती थीं, लेकिन अब भगवान राम का भी विरोध करने लगी हैं- योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 12:15 (IST)
shareIcon

बंगाल के हावड़ा में योगी की हुंकार- भ्रष्टाचारी सरकार को सत्ता से जाना होगा

हावड़ा में योगी आदित्यनाथ ने ममता बनर्जी पर तीखा वार किया है. उन्होंने कहा कि ममता दीदी अब राम विरोध पर उतारू हैं. जानकी-राम के विरोधी का त्याग जरूरी है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारी सरकार को सत्ता से जाना होगा. 

calenderIcon 12:12 (IST)
shareIcon

मेरा उन युवा साथियों से विशेष आग्रह है जो पहली बार वोट डालने जा रहे हैं. देश की आजादी के 75वें वर्ष का पर्व मनाते हुए आप जो वोट डालेंगे, वो इस बात को भी तय करेगा कि जब हम आजादी के 100 वर्ष मनाएंगे, तो असम कितना आगे होगा. भाजपा के संकल्प पत्र में इसके लिए स्पष्ट रोडमैप है- पीएम मोदी

calenderIcon 12:11 (IST)
shareIcon

यहां के चाय बागान में काम करने वाले साथियों को भी कांग्रेस ने लंबे समय तक मुसीबत में, अभाव में रखा था. चाय बागान में काम करने वाले लोगों के लिए सबसे ज्यादा काम एनडीए सरकार ने ही किया है- पीएम

calenderIcon 12:06 (IST)
shareIcon

'कांग्रेस सरकार ने अपने समय में असम को हिंसा, बम-बंदूक का दौर दिया'

कांग्रेस सरकार ने अपने समय में असम को हिंसा, बम-बंदूक का लंबा दौर दिया. वहीं एनडीए सरकार असम के हर साथी को साथ लेकर शांति और समृद्धि के रास्ते पर आगे बढ़ रही है- प्रधानमंत्री

calenderIcon 12:04 (IST)
shareIcon

मैं यहां की माताओं- बहनों को विश्वास दिलाता हूं कि आपके बेटे के सपने पूरे करने के लिए हम लगे रहेंगे. आपके बच्चों को बंदूक न उठानी पड़े, उन्हें जंगलों में जिंदगी न गुजारनी पड़े, उन्हें किसी की गोली का शिकार न होना पड़े, इसके लिए एनडीए सरकार प्रतिबद्ध है - पीएम मोदी

calenderIcon 12:01 (IST)
shareIcon

NDA सरकार मानती है कि किसी भी क्षेत्र के लोगों का विकास भेदभाव से नहीं, सद्भाव से होता है. इसी सद्भावना का परिणाम है कि लंबे इंतज़ार के बाद ऐतिहासिक बोडो अकॉर्ड तक हम पहुंच पाए. अनेक माताओं के आंसू पोंछनें, अनेक बहनों की पीड़ा को दूर करने के लिए हम सभी ने मिलकर प्रयास किया- पीएम मोदी

calenderIcon 12:01 (IST)
shareIcon

हम परिश्रम करने वाले लोग हैं, समाज की सेवा के लिए दिन-रात एक करने वाले लोग हैं, विकास के लिए ईमानदारी से काम करने वाले लोग हैं. असम के लोग आज देख रहे हैं कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास हमारी नीति में भी है और नीयत में भी है- पीएम मोदी

calenderIcon 12:00 (IST)
shareIcon

सेक्यूलरिज्म-कम्यूनिज्म के खेल ने देश का नुकसान किया- मोदी

देश में कुछ बातें ऐसी गलत चल रही हैं, अगर हम समाज में भेदभाव करके, समाज के टुकड़े करके अपने वोटबैंक के लिए कुछ दे दें, तो दुर्भाग्य देखिए, उसे देश में सेक्युलरिज्म कहा जाता है. लेकिन अगर सबके लिए काम करें, बिना भेदभाव के सबको देते हैं, तो कहते हैं कि ये कम्युनल हैं. सेक्यूलरिज्म-कम्यूनिज्म के इस खेल ने देश का बहुत नुकसान किया है- पीएम मोदी

calenderIcon 11:57 (IST)
shareIcon

हम जब भी कोई योजना बनाते हैं, तो सबके लिए बनाते हैं- मोदी

मेरे राजनीतिक अनुभव के आधार पर, जनता के प्यार की भाषा, जनता के आशीर्वाद की ताकत पर मैं कहता हूं कि असम में एक बार फिर आप लोगों ने NDA सरकार बनाना तय कर लिया है. हम जब भी कोई योजना बनाते हैं, तो सबके लिए बनाते हैं. हर क्षेत्र के लोगों को, हर वर्ग के लोगों तक, बिना भेदभाव, बिना पक्षपात, उस योजना का लाभ पहुंचाने के लिए हम कड़ी मेहनत करते हैं- मोदी

calenderIcon 11:57 (IST)
shareIcon

विपक्ष पर मोदी का वार

असम की पहचान का बार-बार अपमान करने वाले लोग, यहां की जनता को बर्दाश्त नहीं हैं. असम को दशकों तक हिंसा और अस्थिरता देने वाले, अब असम के लोगों को अब एक पल भी स्वीकार नहीं हैं. असम के लोग विकास, स्थिरता, शांति, भाईचारा, सद्भावना के साथ हैं- नरेंद्र मोदी

calenderIcon 11:55 (IST)
shareIcon

असम के तामुलपुर में पीएम मोदी की रैली

असम के तामुलपुर में पीएम मोदी रैली को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दो चरणों की वोटिंग के बाद आज तामूलपुर में आपके दर्शन करने का मुझे अवसर मिला है. इन दोनों चरणों के बाद असम में फिर एक बार NDA सरकार, ये लोगों ने तय कर लिया है.

calenderIcon 11:42 (IST)
shareIcon

DMK और कांग्रेस की हार के बाद ही तमिलनाडु का विकास- शाह

तमिलनाडु में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि तमिलनाडु का विकास तभी हो सकता है, जब हम भ्रष्टाचारी और परिवारवादी, DMK और कांग्रेस को हराएं. मोदी जी के नेतृत्व में पूरे देश में जो विकास यात्रा चली है, वो विकास यात्रा ही महान MGR और जयललिता के सपनों का तमिलनाडु बना सकती है.

calenderIcon 11:39 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम पहुंच गए हैं. उन्होंने तामुलपुर में जनता का अभिवादन किया. प्रधानमंत्री थोड़ी देर में यहां जनसभा को संबोधित करेंगे.


calenderIcon 11:35 (IST)
shareIcon

उत्तर 24 परगना में बीजेपी IT सेल के सदस्यों को जलाने की कोशिश

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के जगदल इलाके में बीजेपी आईटी सेल की की तीन गाड़ियों को फूंक दिया गया है. इसके साथ ही बीजेपी आईटी सेल के सदस्यों को जलाकर मारने की कोशिश भी गई है. इस हमले का आरोप टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगाया गया है.

calenderIcon 11:32 (IST)
shareIcon

मालदा जिले के हरिशन्द्रपुर बीजेपी उम्मीदवार की पिटाई

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के हरिशन्द्रपुर से बीजेपी उम्मीदवार मतीउर रहमान पर हमले का आरोप टीएमसी कर्मियों पर लगा है. आरोप है कि जब मतीउर इलाके में प्रचार कर रहे थे, इसी दौरान टीएमसी कर्मियों ने उनपर हमला कर उनकी पिटाई की. इस हमले में घायल मतीउर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. टीएमसी ने आरोप को बेबुनियाद बताया है.

calenderIcon 11:05 (IST)
shareIcon

तमिलनाडु के थाउजेंड लाइट्स में अमित शाह का रोड शो

गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने तमिलनाडु के थाउजेंड लाइट्स विधानसभा में इस विधानसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार खुशबू सुंदर के लिए रोड शो किया.


calenderIcon 10:47 (IST)
shareIcon

मोदी जी और अमित शाह पर लगे बैन- सुरजेवाला

हम चुनाव आयोग से आग्रह करते हैं कि वो सारे इश्तेहार जो दुर्भावनापूर्ण असम के अखबारों में दिए गए थे, उसमें अखबारों को तो नोटिस दिया है. लेकिन इश्तेहार में जिस-जिस का चेहरा है वो चाहे मोदी जी, अमित शाह या सर्बानंद जी हो, उन पर भी इस तरह का बैन लगे ताकि निष्पक्ष चुनाव हो- रणदीप सुरजेवाला

calenderIcon 10:46 (IST)
shareIcon

रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर लगाया आरोप

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है, वे असम, केरल, बंगाल, तमिलनाडु में चुनाव प्रभावित करना चाहते हैं. लेकिन वो इस षड्यंत्र में कामयाब नहीं होंगे हैं. हेमंत बिस्वा सरमा को असम और पूरे उत्तर पूर्व में 48 घंटे का बैन यह साबित करता है कि BJP चुनाव हार चुकी है.

calenderIcon 10:43 (IST)
shareIcon

पश्चिम बंगाल में योगी आदित्यनाथ, हावड़ा के उलुबेरिया में किया रोड शो

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बंगाल दौरे पर हैं. हावड़ा के उलुबेरिया में योगी आदित्यनाथ ने रोड शो किया है.


calenderIcon 10:40 (IST)
shareIcon

बंगाल में आज ममता बनर्जी और पीएम मोदी का आमना सामना

पश्चिम बंगाल में आज ममता बनर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आमने सामने होंगे. दोनों की बंगाल में आज एक ही जिले हुगली में रैली करेंगे.

calenderIcon 10:35 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की असम के तामुलपुर में होने वाली जनसभा की तैयारियां चल रही हैं.

calenderIcon 10:28 (IST)
shareIcon

बंगाल के दक्षिण परगना 24 से 41 बम बरामद

राज्य में आयोजित विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा बरतने के बावजूद चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले से 41 कच्चे बमों की बरामदगी की है.

calenderIcon 09:27 (IST)
shareIcon

पश्चिम बंगाल के नतीजे इस बार चौंकाने वाले आएंगे- जेपी नड्डा

पश्चिम बंगाल के नतीजे इस बार चौंकाने वाले आएंगे. ममता जी के राज की छुट्टी करने के लिए बंगाल की जनता आतुर बैठी है, पहले दो चरण में ये साफ हो गया है कि टीएमसी साफ और बीजेपी आ रही है. नंदीग्राम में भी भाजपा की जीत निश्चित है- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष 

calenderIcon 09:27 (IST)
shareIcon

कांग्रेस पार्टी जहां भी जाएगी घोटाला करेगी- जेपी नड्डा

कांग्रेस पार्टी जहां भी जाएगी घोटाला करेगी. इनको सेवा का 'स' भी टच नहीं करता है, ये ही इनका इतिहास रहा है. ये इतना उद्देश्यविहीन प्रोजेक्शन देते हैं कि वो कांग्रेस के मानसिक दिवालियेपन की कहानी कहता है- जेपी नड्डा

calenderIcon 09:25 (IST)
shareIcon

असम में कांग्रेस की 5 गारंटी पर जेपी नड्डा का पलटवार

असम में कांग्रेस की 5 गारंटी पर जेपी नड्डा ने कहा कि इतिहास में कांग्रेस ने चाय बगान के कर्मचारियों के लिए क्या किया? मुझे समझ नहीं आता कांग्रेस में गारंटी बनाने वाले कौन हैं और उनकी जानकारियां कितनी सीमित हैं. इन्होंने किस तरीके से लोगों को बरगलाया है ये बात सब लोग जानते हैं.

calenderIcon 09:25 (IST)
shareIcon

झूठ का पुलिंदा का नाम कांग्रेस पार्टी है- जेपी नड्डा

जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में इन्होंने (कांग्रेस) कहा था कि हम किसानों का ऋण 7 दिन में माफ करेंगे, नहीं तो मुख्यमंत्री जाएगा. एक मुख्यमंत्री को तो जनता ने ही हटा दिया, बाकी मुख्यमंत्रियों को आप कब हटाने वाले हैं? झूठ का पुलिंदा का नाम कांग्रेस पार्टी है.

calenderIcon 09:23 (IST)
shareIcon

जेपी नड्डा बोले- असम की जनता का शुरू से एनडीए को समर्थन

असम के गुवाहाटी में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि असम की जनता ने शुरू से एनडीए को समर्थन देने का मन बना लिया है. असम की जनता ने प्रथम और द्वितीय चरण में एकतरफा फैसला दिया है और तीसरे चरण में भी जनता का मन स्पष्ट दिख रहा है.

calenderIcon 08:14 (IST)
shareIcon

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज केरल दौरे पर

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज केरल दौरे पर हैं. वह कई चुनावी कार्यक्रमों में शामिल होंगे. राहुल दो रैलियों को भी संबोधित करेंगे.

calenderIcon 08:13 (IST)
shareIcon

ममता बनर्जी आज कई रैलियों को संबोधित करेंगी

ममता बनर्जी आज पश्चिम बंगाल में कई रैलियों को संबोधित करेंगी. ममता बनर्जी का आज हावड़ा में रोड शो भी है.

calenderIcon 08:11 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी की आज असम और बंगाल में रैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम और पश्चिम बंगाल में जनसभा को संबोधित करेंगे.