Assembly Election Results: सोनिया गांधी ने कहा, बीजेपी की नकारात्मक राजनीति पर कांग्रेस की जीत

बीजेपी शासित 3 राज्यों में कांग्रेस पार्टी के सरकार बनाने का रास्ता साफ होने के बाद कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि यह बीजेपी की नकारात्मक राजनीति पर कांग्रेस की जीत है.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
Assembly Election Results: सोनिया गांधी ने कहा, बीजेपी की नकारात्मक राजनीति पर कांग्रेस की जीत

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी के सरकार बनाने का रास्ता साफ होने के बाद कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि यह बीजेपी की नकारात्मक राजनीति पर कांग्रेस की जीत है. 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद सोनिया गांधी ने पहली प्रतिक्रिया दी है. इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि इस जनादेश का स्पष्ट संदेश है कि देश की जनता मोदी के काम से खुश नहीं है और अगले साल लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी को पराजित किया जाएगा.

Advertisment

मंगलवार शाम को चुनाव परिणाम के अंतिम रुझानों के बाद राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा था, 'जनता और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बधाई देना चाहता हूं. जहां हम हारे हैं, और जो जीते हैं उनको हम बधाई देना चाहते हैं.'

उन्होंने कहा, 'यह कांग्रेस कार्यकर्ताओं, किसानों, युवाओं और छोटे दुकानदारों की भी जीत है. हमें जो विजन देना चाहिए, हम उस पर काम शुरू करेंगे.'

गांधी ने कहा, 'हमने बीजेपी को हराया है. इन राज्यों में बीजेपी के मुख्यमंत्री थे. उन्होंने जो काम किया है उसके लिये हम धन्यवाद करते हैं. अब बदलाव का समय है और ऐसे में हम उनके काम को आगे ले जाना चाहते हैं.'

तीनों बीजेपी शासित राज्यों में कांग्रेस की धमक

200 सदस्यीय विधानसभा वाले मध्य प्रदेश में कांग्रेस बहुमत के आंकड़े से दो सीट पीछे है. कांग्रेस 114 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी है. बसपा और सपा ने कांग्रेस को समर्थन देने का फैसला किया है. इस तरह बसपा के दो और सपा के एक विधायक का साथ मिलने पर कांग्रेस बहुमत के आंकड़े को पार कर जाएगी. वहीं राज्य में बीजेपी 109 सीटों दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी है.

वहीं राजस्थान में भी कांग्रेस बहुमत का आंकड़ा छूने में दो सीटों से पीछे रह गई लेकिन राज्य में 99 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. राजस्थान में भी बसपा और निर्दलीय विधायकों ने सरकार बनाने में कांग्रेस को समर्थन देने का फैसला किया है. राज्य में विधानसभा की 200 सीटें हैं.

छत्तीसगढ़ में पिछले 15 सालों से सत्ता में काबिज रमन सिंह की सरकार को इस चुनाव में सबसे बड़ा झटका लगा है. राज्य में बीजेपी सिर्फ 15 सीटों पर सिमट गई. वहीं कांग्रेस 68 सीटों के बहुमत के साथ सरकार बना रही है. यहां विधानसभा की 90 सीटें हैं.

Source : News Nation Bureau

भाजपा assembly-election-results rahul gandhi बीजेपी congress chhattisgarh सोनिया गांधी madhya-pradesh rajasthan कांग्रेस BJP Election Results Sonia Gandhi चुनाव परि
      
Advertisment