विधानसभा चुनाव 2017: बीजेपी विकास तो कांग्रेस नोटबंदी के मुद्दे पर लड़ेगी 5 राज्यों का चुनाव

पांचों राज्यों का चुनाव परिणाम एक साथ 11 मार्च को आएगा लेकिन चुनाव के ऐलान के बाद से ही पार्टियों ने चुनाव में विपक्षी पार्टियों को घेरेने की तैयारी शुरू कर दी है।

पांचों राज्यों का चुनाव परिणाम एक साथ 11 मार्च को आएगा लेकिन चुनाव के ऐलान के बाद से ही पार्टियों ने चुनाव में विपक्षी पार्टियों को घेरेने की तैयारी शुरू कर दी है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
विधानसभा चुनाव 2017: बीजेपी विकास तो कांग्रेस नोटबंदी के मुद्दे पर लड़ेगी 5 राज्यों का चुनाव

बीजेपी विकास तो कांग्रेस नोटबंदी के मुद्दे पर लड़ेगी 5 राज्यों का विधानसभा चुनाव ( फाइल फोटो)

बुधवार को चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है। उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में फरवरी के पहले हफ्ते से चुनाव शुरू हो जाएंगे।

Advertisment

पांचों राज्यों का चुनाव परिणाम एक साथ 11 मार्च को आएगा लेकिन चुनाव के ऐलान के बाद से ही पार्टियों ने चुनाव में विपक्षी पार्टियों को घेरेने की तैयारी शुरू कर दी है।

चुनाव आयोग के ऐलान के बाद जहां बीजेपी ने कहा कि पांचों राज्यों में विकास उसका मुख्य चुनावी एजेंडा होगा वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने कहा है कि वो चुनाव में नोटबंदी और आम जनता को उससे होने वाली परेशानी को लेकर जनता के बीच जाएगी।

गौरतलब है कि 8 नवंबर को नोटबंदी के ऐलान के बाद कांग्रेस ही नहीं विपक्षी पार्टियां भी केंद्र सरकार और बीजेपी पर हमलावर रही हैं।

आशंका जताई जा रही है इन पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में नोटबंदी का मुद्दा छाया रहेगा।

Source : News Nation Bureau

BJP congress News in Hindi election commission Assembly Election 2017 issue of development issue of notebandi
Advertisment