/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/04/59-rahulmodinew.jpg)
बीजेपी विकास तो कांग्रेस नोटबंदी के मुद्दे पर लड़ेगी 5 राज्यों का विधानसभा चुनाव ( फाइल फोटो)
बुधवार को चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है। उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में फरवरी के पहले हफ्ते से चुनाव शुरू हो जाएंगे।
पांचों राज्यों का चुनाव परिणाम एक साथ 11 मार्च को आएगा लेकिन चुनाव के ऐलान के बाद से ही पार्टियों ने चुनाव में विपक्षी पार्टियों को घेरेने की तैयारी शुरू कर दी है।
चुनाव आयोग के ऐलान के बाद जहां बीजेपी ने कहा कि पांचों राज्यों में विकास उसका मुख्य चुनावी एजेंडा होगा वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने कहा है कि वो चुनाव में नोटबंदी और आम जनता को उससे होने वाली परेशानी को लेकर जनता के बीच जाएगी।
गौरतलब है कि 8 नवंबर को नोटबंदी के ऐलान के बाद कांग्रेस ही नहीं विपक्षी पार्टियां भी केंद्र सरकार और बीजेपी पर हमलावर रही हैं।
आशंका जताई जा रही है इन पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में नोटबंदी का मुद्दा छाया रहेगा।
Source : News Nation Bureau