logo-image

ममता बनर्जी की नींव झूठ पर आधारित है. वे झूठी हैं: शुवेंदु अधिकारी

विधानसभा चुनाव 2021 (Assembly Elections 2021) : गृहमंत्री अमित शाह असम में दो जगहों पर रैली करेंगे. बंगाल में उनका रोड शो भी है. टीएमसी आज अपना मेनीफेस्टो जारी करेगी. उधर राजनाथ सिंह की भी असम में रैली है.

Updated on: 15 Mar 2021, 11:11 PM

नई दिल्ली:

Assembly Elections Live Update: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव 2021 (Assembly Elections 2021) के लिए प्रचार तेज हो गया है. आज यानि सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पुरुलिया में रैली करेंगी. वहीं गृहमंत्री अमित शाह की झारग्राम में रैली करेंगे. दूसरी तरफ टीएमसी घोषणा पत्र जारी करने तिथि पर फैसला ले सकती है.  बता दें कि जिन राज्यों में चुनाव होना है, उनमें पश्चिम बंगाल, असम, केरल, पुडुचेरी और तमिलनाडु शामिल हैं. चुनाव की सभी बड़ी खबरों के लिए बने रहिए न्यूज नेशन के साथ...

calenderIcon 17:56 (IST)
shareIcon

एक अन्य मामला जो CBI के पास लंबित है उन्होंने उसके बारे में भी उल्लेख नहीं किया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की नींव झूठ पर आधारित है. वे झूठी हैं: शुवेंदु अधिकारी, भाजपा

calenderIcon 17:55 (IST)
shareIcon

माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से नामांकन दाखिल किया.  मैंने आज इसके खिलाफ आपत्ति जताई. ऐसे छह मामले हैं जिनका उन्होंने नामांकन पत्र में उल्लेख नहीं किया है. 2018 में असम में 5 मामले दर्ज किए गए लेकिन उन्होंने उनका उल्लेख नहीं किया: शुवेंदु अधिकारी, भाजपा

calenderIcon 16:28 (IST)
shareIcon

पश्चिम बंगाल के हल्दिया नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष श्यामल कुमार आदक, टीएमसी पार्षद स्वपन दास और सुप्रिया मैती और अन्य लोग आज कोलकाता में भाजपा नेता मुकुल रॉय की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए.

calenderIcon 16:18 (IST)
shareIcon

ममता दीदी के पैर में चोट आई है. अब ये तय नहीं हो रहा चोट कैसे आई. चुनाव आयोग कहता है हमला नहीं हुआ है हादसा हुआ है. दीदी आपके पैर में चोट आई आप बहुत दुखी हो गईं. आपकी राजनीतिक हिंसा ने मेरे 130 कार्यकर्ताओं की जान ली है आप उनकी माताओं का दर्द जानती हैंं: गृह मंत्री

calenderIcon 14:32 (IST)
shareIcon

टोल मनी शासन को बदलना होगा. बंगाल में बीजेपी की सरकार 5 साल तक चलेगी

calenderIcon 14:27 (IST)
shareIcon

बंगाल में कट मनी कल्चर और सिंडिकेट राज्य खत्म होगा. यह चुनाव सोनार बांग्ला की नींव रखेंगे. 

calenderIcon 14:26 (IST)
shareIcon

130 बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है. उनका दर्द महसूस नहीं करती हैं ममता दीदी. 

calenderIcon 14:25 (IST)
shareIcon

अपने दर्द की बात करने वाली ममता बनर्जी क्या उस दर्द को जानती है जिसमें उनकी राजनीतिक हिंसा में बेगुनाह का खून बहा है.

calenderIcon 14:25 (IST)
shareIcon

ममता चोट पर राजनीति कर रही हैं. बंगाल की जनता वोट से जवाब देगी. 

calenderIcon 14:24 (IST)
shareIcon

आदिवासियों की बात करने वाली ममता दीदी ने आदिवासियों का हक मारा है. हक मारने वाले लड़ाई क्या लड़ेंगे...

calenderIcon 14:22 (IST)
shareIcon

बंगाल के रानीबांध में आयोजित रैली में पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह.रानीबांध में अमित शाह ने कहा बंगाल में भ्रष्टाचार चरम पर ममता सरकार को घेरते हुए कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है. ये चुनाव बंगाल का भविष्य तय करेंगे. 

calenderIcon 14:06 (IST)
shareIcon

कोई भी मेरी आवाज को दबा नहीं सकता. मैं थकने और रुकने वाली नहीं हूं. बंगाल को बचाने के लिए अंतिम सांस तक लड़ूंगी

calenderIcon 14:05 (IST)
shareIcon

बीजेपी किसानों का भला नहीं चाहती है. किसानों के लिए लड़ाई हमने लड़ी है

calenderIcon 14:03 (IST)
shareIcon

केंद्र की मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल और एलपीजी गैस के दाम बढ़ा दिए.

calenderIcon 14:02 (IST)
shareIcon

बीजेपी पैसे से वोट खरीदना चाहती है. आप पैसों के लिए जमीर को कतई नहीं बेचे.

calenderIcon 14:02 (IST)
shareIcon

किसानों ही नहीं आदिवासियों के हक में भी कानून बनाया.

calenderIcon 14:01 (IST)
shareIcon

पुरुलिया में घर-घर पानी पहुंचाने की कोशिश की टीएमसी सरकार ने


 

calenderIcon 14:01 (IST)
shareIcon

जनता के लिए मुझे व्हीलचेयर पर निकलना पड़ा.


 

calenderIcon 14:00 (IST)
shareIcon

लोगों का दर्द मेरे दर्द से ज्यादा. चोट लगी लेकिन सौभाग्य से बच गई.


 

calenderIcon 13:59 (IST)
shareIcon

बंगाल को बचाने की लड़ाई ही अब सर्वोपरि. बीजेपी से बंगाल को बचाना ही होगा.

calenderIcon 13:59 (IST)
shareIcon

ममता बनर्जी ने किसानों के मसले पर किया पलटवार. कहा किसानों के हक में हमने लड़ाई लड़ी

calenderIcon 13:44 (IST)
shareIcon

व्हील चेयर पर पहुंचीं ममता

ममता बनर्जी व्हील चेयर पर पुरुलिया की रैली में पहुंचीं हैं. वह थोड़ी देर में लोगों को संबोधित करेंगी. 


calenderIcon 13:31 (IST)
shareIcon

अमित शाह बोले- मैं आज इस रैली में उपस्थित सभी आदिवासी भाइयों से कहना चाहता हूं कि आज एक संकल्प करके जाइये कि हमारे विकास में जो सरकार आड़े आ रही है, उसे हटाकर ही हम दम लेंगे. 

calenderIcon 13:17 (IST)
shareIcon

अमित शाह बोले- मैं आज इस रैली में उपस्थित सभी आदिवासी भाइयों से कहना चाहता हूं कि आज एक संकल्प करके जाइये कि हमारे विकास में जो सरकार आड़े आ रही है, उसे हटाकर ही हम दम लेंगे. 

calenderIcon 13:16 (IST)
shareIcon

हर तहसील में एकलव्य स्कूल बनाने का काम किया जाएगा. केंद्र की सभी योजनाओं का लाभ हर गरीब तक पहुंचाया जाएगा. 

calenderIcon 13:14 (IST)
shareIcon

अमित शाह बोले- आज मैं झारग्राम में प्रचार के लिए आने वाला था, दुर्भाग्य से मेरा हेलीकॉप्टर क्षतिग्रस्त हो गया और मैं आप लोगों के दर्शन करने के लिए उपस्थित नहीं हो पाया. 

calenderIcon 13:12 (IST)
shareIcon

अमित शाह की झारग्राम में वर्चुअल रैली शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि प्रचार खत्म होने से पहले वह झारग्राम के लोगों का दर्शन करने जरूर आएंगे. 

calenderIcon 12:42 (IST)
shareIcon

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के कारण उनका झारग्राम दौरा रद्द हो गया है. अब वह रैली को वर्चुअल संबोधित करेंगे.

calenderIcon 12:20 (IST)
shareIcon

गोरखपुर के सांसद रवि किशन बंगाल चुनाव के स्टार प्रचारक बनाए गए हैं और कल से वह बंगाल में जनसभा करने के लिए जा रहे हैं. रवि किशन ने ममता बनर्जी के एक्सीडेंट पर फगुआ के अंदाज़ में चुटकी लेते हुए कहा कि " व्हील चेयर पर दीदी बैठे, सबसे मांगे वोट, 24 घंटे में प्लास्टर कट गया, यह कैसी थी चोट...जोगीरा सा रा रा रा"

calenderIcon 09:49 (IST)
shareIcon

कूचबिहार में भिड़े बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ता

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले के दिनहाटा इलाके में एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस व भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई है. आरोप है कि रविवार देर रात दोनों राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर हमला करने के साथ ही इलाके में जमकर बमबाजी भी की. घटना की वजह से पूरे इलाके में तनाव पूर्ण माहौल देखने को मिला. घटना की सूचना मिलने के बाद दिनहाटा थाना पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल से कई बम बरामद किया हैं. घटना के बाद से ही पूरे इलाके में तनाव पूर्ण माहौल बना हुआ है.

calenderIcon 08:37 (IST)
shareIcon

ममता बनर्जी की आज पुरुलिया में रैली

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी आज व्हील चेयर पर पुरुलिया में रैली करेंगी. चोट लगने के बाद कोलकाता से बाहर ममता की ये पहली रैली होगी. वह दोपहर 1.30 बजे पुरूलिया के झालदा में रैली को संबोधित करेंगी. इसके बाद वह दोपहर तीन बजे पुरूलिया के बलरामपुर में भी रैली करेंगी. 


 

calenderIcon 08:36 (IST)
shareIcon

BJP के केरल राज्य अध्यक्ष के. सुरेंद्रन दो सीटों से लड़ेंगे चुनाव

केरल में भाजपा के राज्य अध्यक्ष के. सुरेंद्रन दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे. पहली बार राज्य में भाजपा का कोई उम्मीदवार दो सीटों से मैदान में है. सुरेंद्रन कासरगोड की मंजेश्वर सीट से चुनाव लड़ेंगे. इसी सीट से 2016 के चुनाव में वह मुस्लिम लीग के प्रत्याशी अब्दुल रजक से 86 सीटों से हार गए थे. इसके अलावा सुरेंद्रन पतनमतिटटा जिले की कोन्नी सीट से चुनाव लड़ेंगे. यह वही सीट है, जिसमें सबरीमाला मंदिर आता है. हाल में हुए लोकल बॉडी चुनाव में भाजपा ने कोन्नी सीट पर अच्छा प्रदर्शन किया था.