विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma swaraj) ने राहुल गांधी(Rahul gandhi) का पीएम मोदी पर किए गए वार का जवाब दिया है. सुषमा स्वराज ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी बुद्धि में वृद्धि हुई है वो हिंदू धर्म के बारे में बताने लगे हैं. अब राहुल गांधी से हिंदू होने का मतलब जानना होगा.
दरअसल, जोधपुर में शनिवार को राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हिन्दुत्व का सार क्या है? गीता क्या कहता है ? वह ज्ञान हर किसी के साथ है आपके चारों तरफ है, प्रत्येक जीवत व्यक्ति में वह ज्ञान है लेकिन हमारे प्रधानमंत्री कहते हैं कि वह एक हिंदू है लेकिन उन्हें हिंदू धर्म की नींव ही समझ में नहीं आती. आखिर वो किस तरह के हिंदू हैं?
और पढ़ें : पीएम नरेंद्र मोदी को गीता का ज्ञान नहीं, पता नहीं किस तरह के हिंदू हैं: राहुल गांधी
सुषमा स्वराज ने कहा, 'कांग्रेस ने बयान दिया कि वो जनेऊधारी ब्राह्मण है, पर मुझे नहीं मालूम था कि जनेऊधारी ब्राह्मण के ज्ञान में इतनी वृद्धि हो गई कि हिंदू होने का मतबलब अब हमें उनसे समझना पड़ेगा? उन्होंने कहा कि भगवान ना करे कि वो दिन आए जब राहुल गांधी से हमें हिंदू होने का मतलब जानना पड़ेगा.'
EAM Sushma Swaraj: I'd like to remind Mr. Chidambaram that in UPA’s tenure IMF & World Bank listed Indian economy in the fragile 5, it was listed as one the economies that were on decline. Today these two organizations themselves call India the fastest growing economy. pic.twitter.com/GhaweFvcG1
— ANI (@ANI) December 1, 2018
राहुल गांधी के इस वार पर सुषमा स्वराज ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल के धर्म पर दुविधा है. राहुल गांधी के मजहब और जाति को लेकर कांग्रेस भ्रमित है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें हिंदु होने का मतलब जानना होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस में आत्मविश्वास की कमी है और इसी वजह से कांग्रेस पांचों राज्य हार जाएगी.
वहीं बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने भी राहुल गांधी पर जुबानी वार किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की समस्या ये हैं कि वो कन्फ्यूज हैं. वो अपनी राजनीतिक हित साधने के लिए हिंदू होने का प्रदर्शन करते हैं. वो मन से हिंदू नहीं राजनीतिक विचार से हिंदू हैं. राजनीतिक हिसाब से उनका धर्म बदलता रहता है.
Source : News Nation Bureau